Android Phone se Computer me file transfer kaise kare – जानिए 3 बढ़िया तरीक़े

Android Phone se Computer me file transfer kaise kare

Android Phone se Computer me file transfer kaise kare –

 

Android Phone se Computer me file transfer kaise kare :- दोस्तों, अगर आप भी स्मार्टफोन यूज़र हैं, और आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन है तो जाहिर सी बात है उसमें फ़ीचर्स भी बहुत कमाल के होंगे, और स्टोरेज भी अच्छी होगी,पर इतना ही काफी नहीं।

Read – किसी भी नंबर का Call Details kaise nikale | जानिए सबसे आसान तरीका

 

अब अगर हम बात करें पहले की स्मार्टफोन्स की तो एक समय था जब Smartphones की स्टोरेज 4GB -8GB के करीब हुआ करती थी, पर आप अब के फ़ोनों को देखिये जहा फ़ोन्स की स्टोरेज 4Gb पर चलती थी वही आज के फ़ोन्स में स्टोरेज 32Gb से 256 और कई फ़ोन्स में इस से भी ज्यादा तक सपोर्ट करती हैं, ये वेरिएशन पहले के स्मार्टफोन्स से कही ज्यादा हैं।
लेकिन क्या अब भी इतनी स्टोरेज आपके लिए काफी हैं? अगर मैं कहु तो नही हैं अब के समय के मुताबिक इतनी स्टोरेज भी कभी नही हैं ऐसा इसलिए हैं, क्योंकि पहले फ़ोन और उसका कैमरा और video songs की quality भी वैसी ही होती थी.

 

Read – जाने एक फ़ोन में Dual WhatsApp चलाने का सही तरीका सभी फ़ोनों के लिए

 

पर अब के समय मे आप सिर्फ 15 HD video songs को रखकर पूरे 1Gb को भर सकते हैं, तो चलिए दोस्तों अब point पर आते है और काम की बात कारते हैं।

 

तो चलिए समझते हैं कि – Android Phone se Computer me file transfer kaise kare

 

दोस्तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।

 

वायरलेस ट्रांसफर (Wireless Transfer) की मदद से करे Data transfer :-

 

Wireless transfer – ये तरीका बहुत ही आसान और पॉपुलर हैं, इसके लिए न तो आपको किसी डाटा केबल की जरुरत है, और न किसी चीज की इसके लिए बस आपको प्लेस्टोर से या तो ShareIt या Xender को डाउनलोड करना होगा और फिर आप आसानी से अपने data को ट्रांसफर कर पाएंगे।

 

आप जब इस को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेंगे टैब आपको सिर्फ नीचे दिए गए steps को फॉलो करना हैं :-

 

Read – How to create temporary Email Address – जानिए कैसे ?

 

दोस्तो Xender और ShareIt के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया में same है मैं आपको ShareIt app की मदद से Android Phone se Computer me file transfer kaise kare बताने जा रहा हूं –

 

 

  • सबसे पहले ShareIt App को install कर लें
  • उसके बाद आपको App को open करना हैं
  • App open होते ही आपको राइट साइड के टॉप कार्नर में क्लिक करना हैं
  • इसके बाद आपको Connect Pc लिखा हुआ दिखेगा इस पर क्लिक करें
  • इस पर क्लिक करते ही scaning होनी शुरू हो जाएगा पर आपको नीचे में लेफ्ट साइड वाले “Scan to connect” पर क्लिक करना हैं
  • इस पर क्लिक करते ही ये QR scaning के लिए ढूंढेगा
  • अब आपको यहां पर Web ShareIt पर जाना होगा इसको आप अपने computer से खोल ले जिसमे आप File को भेजना या लेना चाहते हैं
  • इसके बाद आप अपने फ़ोन से कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख रहे QR Code को स्कैन करें फिर आपका फ़ोन और Pc एक दूसरे से कनेक्ट हो जाएंगे
  • अब आप कोई भी फ़ाइल भेज या रिसीव कर सकते हैं

 

केबल ट्रांसफर (Wired Transfer) की मदद से करें Data transfer –

 

Wired Transfer – ये बहुत ही बेसिक सी जानकारी हैं, ये काम आप USB की मदद से कर सकते हैं। ये तरीका आसान और बहुत ही पुराना हैं, इसके लिए बस आपको आपके फ़ोन में लगने वाला Data Cable की जरूरत पड़ेगी जिसकी मदद आप ये काम कर सकेंगे।

 

Read – How to crack android pattern and password lock – हिंदी में

 

Data Cable की मदद से Android Phone se Computer me file transfer kaise kare – निम्नलिखित हैं :-

 

  • सबसे पहले आपको अपने Phone को अपने Computer से connect करें डाटा केबल की मदद से
  • इसके बाद अपने फ़ोन की settings में जाए
  • Settings में जाने के बाद आप सबसे पहले Developers mode को enable करें
  • इसके बाद आपको settings में Developers ऑप्शन दिखेगा जिसमे जाके
  • USB Debugging mode को enable कर दें ( Note :- इस बात का ध्यान रखे कि USB configuration “MTP” पर सेट होना चाहिए
  • पर कभी- कभी MTP का ऑप्शन PC से कनेक्ट होने के बाद आता हैं
  • इसके बाद आप अपने PC के My Computer or This PC पावर क्लिक करना हैं

 

अब बस इतना ही अब आप अपने फ़ोन से PC में और PC से फ़ोन में कोई भी file और data आसानी से transfer कर सकते हैं।

 

File Uploading की मदद से करें data transfer :-

 

दोस्तों, ये तरीका उतना आसान नही हैं, पर जिन लोगो के पास और डाटा की कमी नही है वो लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

इस काम को करने के लिए simply आपको अपने फ़ोन में install Drive को ओपन करना है और उस पर जो डाटा आपको चाहिए उसको Google drive पर अपलोड करना हैं, और फिर उसी सेम से Googl drive पर लॉगिन हो जाना है और अब जो आपने डाटा आपने अपने फ़ोन से अपलोड किया था उसको अपने PC में Download कसर सकते हैं।

 

Google Drive पर File Upload और download कैसे करें :-

 

दोस्तों, जैसा कि मैंने ऊपर ही बताया हैं,की आपको सबसे पहले अपने Id से अपने PC पर Google drive को LogIn करना होगा ताकि आप अपने फ़ोन की फाइल्स को Upload कर सकें। फ़ोन से फ़ोटोज़ और PDF फाइल्स जैसी और अन्य फाइल्स को Upload कर सकते हैं।

 

आप जैसे ही Login हो जाएंगे उसके बाद आप अपने फाइल्स को एक्सिस कर सकेंगे और डाउनलोड कर पाएंगे।

 

इस जानकारी को दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें आपको अपने सवाल नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।। धन्यवाद आपका समय शुभ हो।।
Deepak Singh: नमस्ते, मेरा नाम दीपक सिंह हैं और मैं यहां सभी प्रकार की जानकारियां शेयर करता हूं। मैं यहां Latest Tech News, About Internet, Tips & Tricks और Blogging से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियो को शेयर करता हूं, आप मुझ से किसी भी तरीके की सहायता के लिए कॉन्टैक्ट फॉर्म  के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

View Comments (2)