Amazon Seller कैसे बने और अमेजॉन पर अपना प्रोडक्ट कैसे बेचें?

Amazon Seller कैसे बने और अमेजॉन पर अपना प्रोडक्ट कैसे बेचें?

Amazon Seller कैसे बने और अमेजॉन पर अपना प्रोडक्ट कैसे बेचें?

Amazon Seller कैसे बने और अमेजॉन पर अपना प्रोडक्ट कैसे बेचें? क्या आप जानते है की, अमेजॉन सेलर क्या है? Amazon Seller कैसे बने और Amazon पर अपना Product कैसे बेचें? तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में इसी के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे।

एमेजॉन पिछले कुछ समय से भारत में काफी ज्यादा लोकप्रिय हुई है, और काफी सारे लोग एमेजॉन से ऑनलाइन शॉपिंग भी करने लगे है। लेकिन शॉपिंग के अलावा भी कई लोग है जो ऑनलाइन एमेजॉन से मिलकर बिजनेस करते है और अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल कर रहे है।

दोस्तो आप भी जानते है की अमेजॉन एक प्लेटफॉर्म है, जिसने लोगो को शॉपिंग करने का और व्यापारी और कम्पनी को अपने प्रोडक्ट को बेचना का मौका दिया।कई लोग है जिनके पास अपना प्रोडक्ट है, जो अपने प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं तो वे अपने आप को amazon पर सेलर बनकर एमेजॉन की मदद से अपना प्रोडक्ट को पूरी दुनिया में बेच सकते हैं।

आप भी एमेजॉन पर अपना सामान बेच सकते है और घर बैठे पूरी दुनिया में अपने सामान को बेच पाएंगे। लेकिन कैसे करना है नही जानते है? तो आज आप सही जगह पर आए है।

तो आइए आज के इस आर्टिकल में जानते है की अमेजॉन सेलर क्या होता है? अमेजॉन सेलर कैसे बने? और एमेजॉन पर अपने प्रोडक्ट को कैसे बेचे?…

Amazon Seller कौन होता है?

अमेजॉन सेलर वो व्यक्ति या कम्पनी होती है जो एमेजॉन पर एमेजॉन सेलर के तौर पर रजिस्टर है और एमेजॉन पर अपना ऑनलाइन सामान बेचता है। जब कोई इंसान एमेजॉन पर एमेजॉन सेलर सेंट्रल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके रजिस्टर करता है और एमेजॉन पर समान बेचता है तो इसको एमेजॉन सेलर कहते है।

अमेजॉन सेलर के पास सिर्फ अपना प्रोडक्ट होता है, वो अपने प्रोडक्ट को एमेजॉन पर लिस्ट करता है और एमेजॉन के साथ मिलकर अपने प्रोडक्ट का ऑनलाइन सेलिंग करता है।

Also Read:

तो अब आप जान चुके होगे की एमेजॉन सेलर कौन होता है ? आइए अब आगे जानते है की Amazon Seller Central क्या होता है? और कैसे कोई व्यक्ति आपके आप को एमेजॉन सेलर पर रजिस्टर कर सकता हैं?

Amazon Seller Central क्या होता है?

Amazon Seller Central एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जो किसी को भी Amazon पर रिटेलर बनने में सक्षम बनाता है।एमेजॉन सेलर सेंट्रल का उपयोग करके, ऑनलाइन सेलिंग से जुड़ी काफी सारी परेशानियों को आप दूर कर सकते हैं जैसे की ऑनलाइन पेमेंट की टेंशन, अपनी वेबसाइट बनाना और इसके डिजाइन करना या ईकॉमर्स स्टोर पर जब कोई प्रोडक्ट रिटर्न होता है तो उसकी टेंशन इत्यादि जैसे कई प्रकार के टेंशन फ्री आप ऑनलाइन सेलर बन सकते है।

तो ऐसे में अगर आप Amazon पर सेल करना चाहते हैं, तो आपकी जर्नी की शुरुआत यहां एमेजॉन सेलर सेंट्रल से शुरू होती है। नीचे मैने स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है की कैसे आप एमेजॉन पर एक सेलर के तौर पर रजिस्टर कर सकते हैं और एमेजॉन सेलर बनके कैसे आप प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।

अमेज़न सेलर अकाउंट बनने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • बैंक डिटेल
  • जीएसटी नम्बर / टैक्स नंबर
  • बिजनेस ईमेल
  • पैनकार्ड
  • बिजनेस के बारे में जानकारी जैसे की बिजनेस का नाम, एड्रेस इत्यादि

यदि आपके पास उपर बताए गए सभी डॉक्यूमेंट मौजूद है तो आप कुछ ही मिनट में नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके अपना एमेजॉन सेलर का अकाउंट बना सकते हैं।

अमेज़न सेलर कैसे बने?

दोस्तो यदि आप भी एमेजॉन सेलर बनना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप गाइड को फॉलो करना होगा जिसमे मैने आसान से स्टेप में बताया है की कैसे आप एमेजॉन सेलर बन सकते है? कैसे आप एमेजॉन सेलर के तौर पर वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं? इन स्टेप को सही से फॉलो करने के बाद आप आसानी से एमेजॉन सेलर बन सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले अमेजॉन सेलर बनने के लिए किसी भी वेब ब्राउजर में Amazon Seller पोर्टल को ओपन कीजिए या फिर इस (लिंक पर क्लिक) करके आप एमेजॉन सेलर पोर्टल पर जा सकते है।

स्टेप 2: एमेजॉन सेलर पोर्टल ओपन होने के बाद आपको start selling वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा।

स्टेप 3: अब आपके एक लॉगिन पेज खुलेगा। जिसमे यदि आपके पास Amazon का Account पहले से ही है, तो आपको लॉगिन कर लेना है, यदि नही है तो आपको Create Your Amazon Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और एमेजॉन पर अपना नया अकाउंट बनाना होगा।

स्टेप 4: अकाउंट बनाने के बाद आप अकाउंट में लॉगिन कर लीजिए और बाद में आपको एक कम्पनी नाम या बिजनेस नाम डालने का एक बॉक्स दिखाई देगा, जिसमे आपको अपना कम्पनी नाम या बिजनेस नाम डालना होगा। बाद में आपको सेलर एग्रीमेंट को पढ़कर टिक मार्क करना है। इसके बाद आपको continue बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।

स्टेप 5: बाद में आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे की आपके स्टोर का नाम, प्रोडक्ट की कैटेगरी, पिनकोड, सिटी, स्टेट, देश इत्यादि जैसी सारी जानकारी भरने केबाद आपको continue बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 6: अब आपको कुरियर सर्विस के लिए दो ऑप्शन दिखाई देगे, जिसमे से आपको अपने अनुसार कुरियर सर्विस चुनना होगा। यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेगे… Amazon easy ship: यदि आप एमेजॉन की कुरियर सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको एमेजॉन ईजी शिप ऑप्शन को चुनना होगा। Ship using your own Courier: यदि आपके पास खुद की कुरियर सर्विस है तो आप “Ship using your own Courier” ऑप्शन को चुन सकते हैं।

स्टेप 7: आगे अब आपको स्क्रीन पर वेरिफिकेशन के लिए enable 2 step verification पर क्लिक करना है और यहां पर आपको अपना मोबाइल नम्बर देना होगा, बाद में continue बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।

स्टेप 8: आगे आपने जो मोबाइल नंबर दिया है, उस पर एक otp भेजा जाएगा, उसे आपको वेरिफाई करवाना होगा। बाद में फिर से continue बटन पर क्लिक करे और आपका 2 step verification enable हो जायेगा।

तो दोस्तो उपर बताए गए स्टेप को सही से फॉलो करने के बाद अब आपका एमेजॉन सेलर का अकाउंट तैयार है। यहां पर आपने एमेजॉन सेलर की सारी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होती है और आप अमेजन पर एमेजॉन सेलर के तौर पर रजिस्टर हो गए है।

लेकिन यहां तकापका अकाउंट भी लिमिटेड रहेगा। जब आप अपने अकाउंट में बैंक डिटेल और जीएसटी इनफॉर्मेशन की सारी जानकारी भरेंगे तो ही आप एमेजॉन सेलर अकाउंट को पूरी तरह से एक्सेस कर पाएंगे।

अमेज़न पर अपना सामान कैसे बेचे?

दोस्तो अब आपने अपना एमेजॉन पर एमेजॉन सेलर का अकाउंट बना लिया, उसके बाद अब जानते है की कैसे आप अमेज़न पर अपना सामान बेचेंगे?

तो दोस्तो जब आप एमेजॉन पर एमेजॉन सेलर के तौर पर रजिस्टर कर लेते है तो आपको अपने अकाउंट में कैटलॉग का ऑप्शन दिखाई देता है। आप इस कैटलॉग ऑप्शन पर क्लिक करके आपके पास मौजूद समान को एमेजॉन सेलर अकाउंट में लिस्ट कर सकते है।

आपको अपने प्रोडक्ट से जुड़ी सारी जानकारी एमेजॉन पर लिस्ट करनी होगी ताकि आपके buyer को प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी मिले और आपका प्रोडक्ट आसानी से sell भी होगा।

Also Read:

So Guys इस स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अमेजॉन पर अपना सामान बेचना स्टार्ट कर सकते हैं।

अमेजॉन पर कौन से सामान या किस कैटेगरी में सामान बेच सकते है?

दोस्तो आप अमेजन पर बहुत सारे सामान को बेच सकते हैं, इसके लिए कई सारी अलग अलग कैटेगरी भी है, जिसमे आप अपने सामान को लिस्ट कर सकते हैं। नीचे मैने एमेजॉन पर लिस्टेड अलग अलग कैटेगरी के बारे में लिस्ट दिया है…

  • एप्लायंसिस
  • ऐप & गेम्स
  • पेट सप्लाइज
  • स्पोर्ट्स & आउटडोर
  • टूल्स & होम इंप्रूवमेंट
  • टॉय & गेम
  • विडियो गेम
  • आर्ट्स, क्राफ्ट्स & सेविंग
  • ऑटोमोटिव पार्ट्स & एक्सेसरी
  • बेबी समान
  • ब्यूटी & पर्सनल केयर
  • बुक्स
  • सीडी & विनाइल
  • सेल फोन & एसेसरी
  • ग्रोसरी & गोरमेट फूड
  • हैंडमेड
  • हेल्थ, हाउसहोल्ड & बेबी केयर
  • होम किचन
  • इंडस्ट्रियल & साइंटिफिक
  • किंडल
  • लगेज & ट्रैवल गियर
  • मूवीज & टीवी
  • म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट
  • ऑफिस प्रोडक्ट
  • क्लोथिंग, शोज & ज्वेलरी
  • कलेक्शन & फाइन आर्ट्स
  • कंप्यूटर
  • इलेक्ट्रॉनिक
  • गार्डन & आउटडोर

उपर बताई गई किसी भी कैटेगरी में आप अपना सामान को बेच सकते है।

आज आपने क्या सीखा (Final Words) –

आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की अमेजॉन सेलर क्या होता है और उससे जुड़ी जानकारी हिंदी में। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आपको काफी सारे सवाल जैसे की अमेजॉन सेलर कैसे बने? और एमेजॉन पर अपने प्रोडक्ट को कैसे बेचे? अमेजॉन सेलर बनने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट? इत्यादि जैसे सवालों के जवाब मिल चुके होगे।

मुझे उम्मीद है कि “Amazon Seller कैसे बने और अमेजॉन पर अपना प्रोडक्ट कैसे बेचें?” आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल है या कोई जानकारी शामिल करवाना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Deepak Singh: नमस्ते, मेरा नाम दीपक सिंह हैं और मैं यहां सभी प्रकार की जानकारियां शेयर करता हूं। मैं यहां Latest Tech News, About Internet, Tips & Tricks और Blogging से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियो को शेयर करता हूं, आप मुझ से किसी भी तरीके की सहायता के लिए कॉन्टैक्ट फॉर्म  के जरिए संपर्क कर सकते हैं।