क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है? दोस्तो इनमें से कई लोगों ने क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में सुना भी होगा और इसका उपयोग भी किया होगा। लेकिन क्या आप सही में जानते हैं कि आखिर यह क्लाउड कंप्यूटिंग होता क्या है इसका उपयोग कौन कर रहे?
यदि आप क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो आज आप सही जगह पर आए हैं। आज के इस आर्टिकल में हमने क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में जानकारी दी है जिसमें हम ने बताया है कि क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या है? (What is Cloud Computing in Hindi), क्लाउड कंप्यूटिंग का इतिहास (History of cloud computing) और क्लाउड कंप्यूटिंग के Examples के बारे में बताया है।
तो आइए जानते हैं क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है? क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में जानकारी हिंदी में…
क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या है? (What is Cloud Computing in Hindi)
क्लाउड कंप्यूटिंग का मतलब यदि सबसे आसान शब्दों में बताए तो, “इंटरनेट के माध्यम से यूजर को कोई services की डिलीवर करना या कोई सर्विसेज जैसे की networking, data storage, servers, database और software जैसे Computing resources प्रदान करने की प्रोसेस को Cloud Computing कहा जाता है”
जब हम अपने मोबाइल डिवाइस में कोई फाइल डाउनलोड करते हैं या क्रिएट करते हैं तो हमें इस को एक्सेस करने के लिए हमारे पास मोबाइल होना जरूरी है। लेकिन क्लाउड कंप्यूटिंग में इसका उल्टा होता है जहां पर यूजर को क्लाउड यानी कि इंटरनेट में एक्सप्रेस प्रदान की जाती है, जिस पर आप अपने डेटा और अपने प्रॉपर्टी को रख सकते हैं और इसको कहीं से भी किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं।
क्लाउड कंप्यूटिंग में आप अपने डेटा और प्रॉपर्टी को किसी भी डिवाइस से कहीं पर भी एक्सेस कर सकते इसके लिए आपको सिर्फ अपने लॉगइन आईडी की जरूरत होती है।
आज कई सारी ऐसी सर्विस है जो क्लाउड कंप्यूटिंग तकनीक पर काम करती है जैसे की गूगल डॉक्स, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक यह सब क्लाउड कंप्यूटिंग पर काम करती है।
जिसमें आप अपने डाटा को इनके सर्वर पर अपलोड करते हैं और यह लोग आपके डाटा को अपने सर्वर में स्टोर करते हैं। बाद में आप कही से इसको एक्सेस कर सकते है।
आज मार्केट में बहुत से कंपनिया क्लाउड कम्प्यूटिंग की सर्विस प्रदान करते है, जो आपको इंटरनेट पर स्पेस प्रदान करते है, जिसे आप फ्री में या पैसे देकर खरीद सकते है और इनका इस्तेमाल कर सकते है।
तो दोस्तो यहां तक आपने क्लाउड कम्प्यूटिंग के बारे में जाना, जिसमे क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या है के बारे में आसान शब्दों में जानकारी बताई है। आइए अब आगे क्लाउड कम्प्यूटिंग के इतिहास के बारे में जानते है।
क्लाउड कंप्यूटिंग का इतिहास (History Of Cloud Computing)
यहां पर इसमें हम क्लाउड कंप्यूटिंग के History पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा यहां पर हमने क्लाइंट सर्वर कंप्यूटिंग, distributed computing और cloud computing के इतिहास के बारे में भी जानकारी जानते है।
दोस्तो कंप्यूटिंग के आने से पहले, क्लाइंट सर्वर आर्किटेक्चर का उपयोग किया जाता था, जहां क्लाइंट का सारा डेटा और कंट्रोल सर्वर साइड में रहता है। यदि कोई यूजर कोई डेटा का उपयोग करना चाहता है, तो सबसे पहले यूजर को सर्वर से कनेक्ट करना होता था और उसके बाद यूजर को सही जगह पर डाटा तक पहुंच सकता था।
इसलिए, क्लाइंट सर्वर कंप्यूटिंग के बाद, डिस्ट्रीब्यूटेड कंप्यूटिंग की तकनीक आई, और इस प्रकार की कंप्यूटिंग में सभी कंप्यूटरों को एक साथ नेटवर्क किया जाने लगा था, और इन्ही की मदद से यूजर को जरूरत पड़ने पर अपने resources को शेयर कर सकते थे। लेकिन यहां पर भी इनकी कुछ लिमिटेड थी और इसी वजह से बाद में समय रहते क्लाउड कंप्यूटिंग को डेवलप किया गया।
2002 में, अमेज़ॅन ने Amazon Web Services (AWS) शुरू की, अमेज़ॅन इंटरनेट पर स्टोरेज, कंप्यूटेशन प्रदान करता था। 2006 में अमेज़ॅन इलास्टिक कंप्यूट क्लाउड कमर्शियल सर्विस लॉन्च किया, जो हर किसी के उपयोग के लिए ओपन रखा है।
उसके बाद 2009 में, Google Play ने भी क्लाउड कंप्यूटिंग एंटरप्राइज एप्लिकेशन प्रदान करना शुरू कर दिया क्योंकि अन्य कंपनियों को क्लाउड कंप्यूटिंग में आनेवाले गोल्डन समय दिखाई देने लगा, उन्होंने भी अपनी क्लाउड सेवाएं प्रदान करना शुरू कर दिया।
इसके अलावा 2009 में, Microsoft ने Microsoft Azure लॉन्च किया और उसके बाद अलीबाबा, IBM, Oracle, HP जैसी अन्य कंपनियों ने भी अपनी क्लाउड सर्विस लॉन्च कीं। आज क्लाउड कंप्यूटिंग बहुत लोकप्रिय और महत्वपूर्ण स्किल्स बन गया है।
क्लाउड कंप्यूटिंग के Examples:
यहां पर नीचे हमने क्लाउड कंप्यूटिंग के example दिए है। आपने भी कही ना कही क्लाउड कम्प्यूटिंग का उपयोग किया होगा। तो आइए जानते है क्लाउड कंप्यूटिंग के Examples के बारे में…
Facebook & Instagram क्लाउड कम्प्यूटिंग का एक बेस्ट example है, जिसमे हररोज करोड़ों यूजर अपने फोटो और विडियो को अपलोड करते है, उसे शेयर करते है, लाइक करते है। यह सब फेसबुक अपने सर्वर में होस्ट करता है।
दूसरा example है यूट्यूब का, यूट्यूब भी क्लाउड कम्प्यूटिंग का उपयोग करता है, इस पर हरदिन कई यूजर वीडियो अपलोड करते है और यूट्यूब इन वीडियो को अपने क्लाउड स्टोरेज में स्टोर करता है। आपको अपने स्टोरेज का इस्तेमाल नही करना होता है।
इसके अलावा टेलीग्राम भी एक बेहतर एग्जांपल है, जिसका इस्तेमाल चैटिंग के लिए, फोटो और विडियो शेयर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह सारा डाटा टेलीग्राम अपने क्लाउड सर्वर में स्टोर करता है।
दोस्तो इन सबके अलावा गूगल डॉक्स, Picasa, फ्लिकर इत्यादि जैसे कई वेबसाइट और प्लेटफॉर्म है जो क्लाउड कम्प्यूटिंग का उपयोग करते है।
आइए अब आगे क्लाउड कम्प्यूटिंग के प्रकार (Types of Cloud Computing in Hindi) के बारे में जानकारी जानते है…
क्लाउड कम्प्यूटिंग के प्रकार -Types of Cloud Computing in Hindi
क्लाउड कम्प्यूटिंग के मुख्य तीन प्रकार में विभाजित किया है, जिसके बारे में सारी जानकारी नीचे दी है…
1. Infrastructure As A Service (IaaS)
IaaS सर्वर, स्टोरेज, नेटवर्किंग, सिक्योरिटी और इसके अलावा क्लाउड जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपोनेंट प्रदान करता है, जिसके कुछ एग्जांपल नीचे दिए है:
Dropbox, जो की फाइल स्टोरेज और शेयरिंग सिस्टम का फीचर प्रदान करता है
Microsoft Azure, जो बैकअप और डिजास्टर रिकवरी सर्विस, होस्टिंग और बहुत कुछ प्रदान करता है।
Rackspace, जो डेटा, सुरक्षा और इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रदान करता है।
2. Platform As A Service (PaaS)
PaaS ऑपरेटिंग सिस्टम, programming language execution environments, डेटाबेस और वेब सर्वर जैसे कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।
Google App Engine और Heroku, जो डेवलपर्स को ऐप्स डेवलप करने और सर्विस प्रदान करने का फीचर देते हैं।
- TRP Kya Hota Hai ?टी. आर. पी. कैसे चेक करते हैं
- DNS Kya Hai? What Is Domain Name System और यह कैसे काम करता है
- WhatsApp Call Recording कैसे करें? ऑडियो और वीडियो
3. Software As A Service (SaaS)
SaaS का मतलब है कि आप अपने कंप्यूटर पर सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने के बजाय ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके सर्विस प्रदान करे। इसके कुछ एग्जांपल नीचे दिए है:
Square, जो ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेस करता है
Google Apps जैसे Google ड्राइव और कैलेंडर
Slack, जो अन्य यूजर के बीच कोलोबरेशन और चैट करने की परमिशन देता है।
Final Conclusion
दोस्तों आज के सारे कल में हमने आपको क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में जानकारी दी है, जिसमें आपने जाना की क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है ((What is Cloud Computing in Hindi), क्लाउड कंप्यूटिंग का इतिहास और क्लाउड कंप्यूटिंग के एग्जांपल के बारे में जाना।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मुझे उम्मीद है कि आपको क्लाउड कंप्यूटिंग से जुड़े सवालों के जवाब मिल चुके होगे। फिर भी आप इस आर्टिकल में कोई जानकारी शामिल करवाना चाहते हैं या आपको कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।