Hello, तो कैसे है दोस्तों। वैसे तो Internet पर आपको बहुत से ऑनलाइन फ़ोटो एडिटिंग Poster Making के लिए वेबसाइट्स मिल जाएंगे। जहां से आप अपने फोटोज़ को एडिट कर सकते हैं वही कई Websites की मदद से आप कई तरह के क्रिएटिव आर्ट्स या पोस्टर को भी बना पाते हैं।
तेज स्पीड से बढ़ती इस टेक वाली दुनिया मे सब कुछ काफी तेजी से विकसित हो रहा हैं, जहां पहले फ़ोटो एडिट करने के लिए अपने कंप्यूटर पर सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती थी वही अब ये सभी काम Online वेबसाइट की मदद से कर सकते हैं।
ऐसे में अगर आप भी किसी ऐसे वेबसाइट की तलाश में है जिसकी मदद से आप कुछ ही मिन्ट्स में अपने लिए YouTube Channel Art, YouTube Thumbnail, Poster जैसे अन्य चीजो को बना सके तो इसके लिए आप आगे बताई गई वेबसाइट को यूज़ करके इस काम को आसानी से कर सकते हैं।
Free Online Poster And Graphic Design कैसे बनाएं?
अगर आप बिना ज्यादा मेहनत किए अपने लिए Poster, InfoGraphic, Chart, Presentation, Card या इस से जुड़ी किसी भी तरह का डिज़ाइन करना चाहते है तो आप बड़े ही आराम से यह काम इस वेबसाइट की मदद से कर सकते हैं।
आपको किसी भी तरह का डिज़ाइन बनाना है तो इसके लिए आपको सबसे पहले DesignCap के वेबसाइट पर जाना होगा, जहा से आपको जिस भी तरह का डिज़ाइन बनाना है आप बड़े ही आसानी से पहले से Ready (Pre Made) Templates में से किसी को भी चुन कर उस उसको अपने हिसाब से कस्टमाइज करके डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां आपको बहुत से पहले से रेडी टेम्पलेट्स मिल जाते है जो आपके काम को और आसान बना देते है, जिसमे आप अपने हिसाब से बाकी की चेंजेस करके उसको डाउनलोड कर सकते हैं, तो चलिए पहले DesignCap वेबसाइट के बारे में जान लेते हैं।
DesignCap Website क्या हैं?
दोस्तो, DesignCap वेबसाइट एक ऑनलाइन Poster और ग्राफ़िक डिज़ाइन से जुड़े काम कर सकते हैं। इस वेबसाइट की मदद से आप अपने लिए कई तरह के काम को एक ही जगह से कर सकते हैं। यानी ये आपको हर तरह के डिज़ाइन आर्ट को बनाने के लिए एक ही जगह पर फैसिलिटी दे देता हैं। आप इस वेबसाइट की मदद से कई तरह के डिज़ाइन कर सकते हैं जैसे की।
- Poster Making
- InfoGraphic
- Chart
- Presentation
- Card
- Invitation
- YouTube Thumbnail
- YouTube Channel Art
-
Facebook Cover And Post
-
Instagram Post
-
Twitter Header And Email Header
-
Tumbler Header
-
Pinterest Graphic
-
Report Card
-
Resume
-
Schedule
-
Logo
-
Business Card
-
Brochure
-
Leaderboard Ad
-
Flyer Etc.
आप इन तरह के किसी भी डिज़ाइन को इस साइट पर जा कर बना सकते हैं। इस वेबसाइट पर इन सब के लिए Pre Made Templates उपलब्ध हैं, जिस पर आप अपने हिसाब से एडिट और Customization कर सकते हैं।
इस वेबसाइट का लुक बहुत सिम्पल और आसानी से समझ मे आने वाला हैं, वही इस पर आपको सभी ऑप्शन आसानी से समझ मे आ जाता हैं और यूज़ करने में आसान हैं। Simple And Clean Layout होने की वजह से इस साइट को कोई नया यूजर भी उपयोग कर सकता हैं।
DesignCap Site Features
बात अगर इस वेबसाइट के फ़ीचर्स की करे तो, आपको इस वेबसाइट पर आपके काम से रिलेटेड जैसे अगर आपको कोई पोस्टर बनाना है तो इस से जुड़े पहले से रेडी मेड टेम्पलेट्स मिल जाते है जिस पर आप अपने मुताबिक एडिटिंग कर सकते हैं।
वेबसाइट पर एडिटिंग किसी भी डिज़ाइन की एडिटिंग के लिए आपको एक पूरा एडिटिंग पैनल मिलता है जिसमे आप अपने खुद के Icons, PNG, Images Etc. अपलोड करके उसमें यूज़ कर सकते हैं।
- WiFi Calling क्या हैं? ऐसे जाने आपके फोन में वाईफाई कालिंग फ़ीचर है कि नही
- Top 5 PUBG Alternative Games Full Details In – हिंदी
- फ्री में अपने फेसबुक पेज का लाइक कैसे बढ़ाएं?
आप जब किसी भी टेम्पलेट को चुन कर Customization के सेक्शन में जाते है तब यहां पर आपको बाकी के इसके Options देखने को मिल जाता है जिसमें Elements, Photos, Chart, Uploads, Text, Modules और Background जैसे ऑप्शन्स मिल जाता हैं।
साथ ही एडिटिंग के समय अगर आपको अपना किया हुआ काम बीच मे छोड़ना भी पड़ता है तो वो आप यहां Save भी कर सकते हैं, और बाद में वापस से उसको वही से कंटिन्यू कर सकते हैं।
DesignCap की मदद से एडिट कैसे करें? Tools And Features
जब आप DesignCap.com पर जाएंगे तब आपको सामने में सभी टेम्पलेट्स देखने को मिल जाएगा, जहा आपको जिस भी तरह का डिज़ाइन बनाना है यहां से बना सकते हैं। पर आपको काम पूरा करने के बाद उसको डाउनलोड करने के लिए आपको Account Create करना होगा।
या अगर आपके पास पहले से Account है तो आप सीधा LogIn करके भी उसको डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलिए अब जानते है कि इस वेबसाइट का उपयोग कैसे करना हैं।
Tools And Features –
- सबसे पहले वेबसाइट पर जाना हैं वेबसाइट पर जाने के लिए यहां (क्लिक करें) , इसके बाद अगर आप New User हौ तो यहां पर SignUp पर क्लिक करके अपना एक नया अकाउंट बना ले।
- इसके बाद अब आपको जिस भी कैटेगरी यानी, अगर एक पोस्टर बनाना है तो Poster वाले Templets पर क्लिक करना हैं।
- जिसके बाद यहां उस से जुड़े सभी टेम्पलेट्स सामने में दिखने लगेंगे। आपको इनमे से जो भी पसंद आये उसे यह से चुन लें।
- टेम्पलेट चुनने के बाद अब आपको उसको अपने हिसाब से Customization कर सकेंगे।
- Customization सेक्शन में आपको सभी तरह के ऑप्शन मिल जाते हैं, जहा अगर आपको अपने पोस्टर में अगर कुछ नया Add करना है तो आप लेफ्ट साइड में दिख रहे ऑप्शन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- जिसमे आपको एलीमेंट्स के सेक्शन में पहले से मौजूद बहुत से शेप्स, एरो, बैज और भी अन्य तरह के एलीमेंट्स देखने को मिल जाता हैं।
- वही आप इस पर फ्री वर्जन में 5 फाइल्स को अपलोड कर सकते हैं, जिसमे आप लोगो और अपने वर्क से जुड़े Images को अपलोड कर सकते हैं।
- वही मॉड्यूल्स के सेक्शन में सोशल मीडिया से जुड़े और अन्य तरह के स्टिकर्स, इमेजेस, Icons, और अन्य तरह की दूसरी चीजे देखने को मिल जाती हैं।
- साथ ही आप बैकग्राउंड के सेक्शन में जाके पहले से मौजूद किसी भी बैकग्राउंड को सिलेक्ट कर सकते हैं या सॉलिड कलर को भी चुन सकते हैं।
आपको बता दे कि इसमें कुछ एलीमेंट्स, आइकॉन, स्टिकर्स, टेम्पलेट्स और अन्य दूसरी चीजे जो आपके एडिटिंग के समय मे जरूरत पड़ सकती हैं। उनको आप प्लान को खरीदने के बाद ही एक्सेस कर सकेंगे। इसके लिए आपको पहले इसका प्लान खरीदना होगा।
DesignCap Pricing
यह वेबसाइट फ्री हैं, पर फ्री प्लान्स में आपको पता ही है कि Access भी लिमिटिड मिलता हैं। चाहे वो कोई भी वेबसाइट हो, ठीक उसी तरह इस वेबसाइट पर भी अगर आप इसके अन्य फ़ीचर्स का फायदा उठाना चाहते है तो आपको अपना Account Upgrade करना होगा इसके प्लान्स के साथ में।
इस साइट पर आपको 3 तरह के प्लान्स देखने को मिलता हैं, जिसमे से एक तो फ्री हैं, दूसरा इसका Basic Plan है और लास्ट इसका Plus Plan हैं जिसमे इस Website के सभी Features Unlock हो जाते हैं।
डिज़ाइनकैप साइट पर प्लान्स Monthly और Annually उपलब्ध हैं, आप अगर ज्यादा डिज़ाइन करने का काम नही करते हौ तो आप फ्री वाला इस्तेमाल कर सकते हैं और वही अगर आप अपने क्लाइंट के लिए या किसी और के लिए फ़ास्ट और जल्दी से इस तरह के डिज़ाइन को करने का काम करना चाहते है तो आप इसका सब्स्क्रिप्शन ले सकते हैं। जिसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप इसके वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Conclusion –
माना, DesignCap वेबसाइट पूरी तरह से फ्री नही है पर फिर भी यह फ्री में भी बहुत कुछ ऑफर करता हैं, साथ ही वेबसाइट के सिंपल और क्लीन लुक की वजह से को कोई भी नया यूजर भी उपयोग में ले सकता हैं।
साथ ही यह एक ही जगह पर बहुत ही तरह के टेम्पलेट्स और एडिटिंग के सभी ऑप्शन्स देता हैं जिसकी मदद से बिना ज्यादा दिक्कत के आसानी से यूजर अपने डिज़ाइन के काम को पूरा कर पाता हैं।
तो मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप समझ गए होंगे कि DesignCap क्या हैं? Free Online Poster And Graphic Design कैसे बनाएं? अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ मे शेयर करना न भूलें।