Facebook Account Permanently Delete कैसे करें?

Facebook Account Permanently Delete कैसे करें?

Account Permanently Delete कैसे करें: Facebook दुनिया का सबसे बड़ा social media platform हैं, जिसका उपयोग users photo, video, post sharing एवं messaging के लिए करते हैं. अधिकतर Users Facebook का उपयोग entertainment के लिए करते हैं.

एक सर्वे के अनुसार भारतीय Internet users प्रतिदिन औसतन 2 घंटे 36 मिनट social media का उपयोग करते हैं. बहुत से लोग Facebook की लत से छुटकारा पाने के लिए facebook account permanently delete करना चाहते हैं, तो वहीँ बहुत से लोग security reasons की वजह से.

कुछ समय पहले बहुत से Sources से यह खबर फैली थी कि facebook users के data का इस्तेमाल करता है एवं कुछ समय बाद ही बहुत सी website एवं Youtube channels ने दावा किया कि hackers ने 1.5 billion facebook users का data leak करके dark web में इस्तेमाल कर रहे हैं.

Facebook Account Permanently Delete कैसे करें?

Facebook account delete करने की process थोड़ी complicated रहती है इस वजह से काफी लोग अपना facebook account आसानी से permanently delete नहीं कर पाते हैं.

लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको step by step बताने वाले हैं कि आप अपने android phone / i-phone / / laptop की मदद से कैंसे अपना facebook account permanently delete कर सकते हैं.

Facebook Account Deactivation एवं Deletion में क्या अंतर है?

जब हम करने की process करते हैं तो हमें process के दौरान 2 options मिलते हैं, पहला Facebook account deactivation एवं दूसरा facebook account deletion.

इन दोनों विकल्पों में काफी ज्यादा फर्क है. यदि आप अपने Facebook account को permanently delete करने का सोच रहे हैं तो ध्यान रहे कि यह permanent process है.

अर्थात एक बार account delete कर देने के बाद आप दोबारा इसे access नहीं कर पायेंगे, इसके साथ ही आप किसी third party app एवं website में facebook login option का उपयोग नहीं कर पायेंगे जैंसे spotify, 8 ball pool आदि.

यदि आप अपना Facebook account permanently delete करते हैं तो यह आपकी सारी conversations, texts, photos, posts आदि को हमेशा के लिए remove कर देता है जिसे आप दोबारा वापस recover नहीं कर सकते एवं इसके साथ ही आपका Messenger का account भी permanently delete हो जाता है.

अब यदि बात करें Facebook account deactivation की तो इसका उपयोग आप सीमित समय के लिए भी कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपका facebook account permanent delete नहीं होता है. जब आप अपना Facebook account deactivate करते हैं तो आपकी profile अन्य users को दिखना बंद हो जाती है.

Deactivation के बाद आपकी profile की सारी details जैंसे timeline, posts, photos आदि भी पूरी तरह hide हो जाती है. Deactivation के लिए time period की कोई limit नहीं है, अर्थात आप 1 साल बाद भी चाहें तो अपने facebook account को दोबारा reactivate कर सकते हैं.

Deactivation के बाद आप अपने account को दोबारा activate करते हैं तो इसके बाद आप messenger को भी बिना किसी change के दोबारा उपयोग कर पायेंगे. आपको आपके पुराने Messages भी show होने लगते हैं.

Note : जो भी Users अपना facebook account delete करना चाहते हैं, facebook उन्हें 30 days का grace period offer करता है. इस Period के compelete होने से पहले यदि आप facebook में login करते हैं अथवा कोई third party app या website में login करते हैं तो आपका facebook account दोबारा activate हो जाता है.

एंड्रॉइड फोन से फेसबुक अकाउंट को Permanently Delete कैसे Delete करें?

चूंकि Facebook का उपयोग android phone users के द्वारा सबसे ज्यादा किया जाता है, इसीलिए हम सबसे पहले जानेंगे android phone की मदद से facebook account permanently delete कैंसे करते हैं.

  1. सबसे पहले आप अपने Phone पर Facebook application को open करें.
  2. इसके बाद Upper-right corner पर दिए हुए Menu button (Three Horizontal Lines) पर click करें.
  3. इसके पश्चात आप नीचे Scroll करें एवं Setting and Privacy option पर click करें. फिर Setting को select करें.
  4. अब नीचे scroll करें व Your Facebook Information section पर जायें एवं Account Ownership and Control पर click करें.
  5. इसके बाद आप Deactivation and Deletion option पर click करें.
  6. फिर Delete account और continue to account deletion को select करें.
  7. Facebook account delete करने के लिये reason choose करें, या फिर उस step को skip करने के लिए Continue to account deletion पर click करें.

यदि आप Account को delete करने के लिये कोई reason choose करते हैं तो आपको Facebook account delete करने की जगह अन्य offer मिलेगा जैसे- notification को manage करना, privacy setting को बदलना, लोगों को block एवं report करना, security के लिए मदद लेना एवं friends ढूँढना.

  1. यदि आप अपने Facebook पर messenger का उपयोग जारी रखना चाहते हैं तो facebook आपके account को delete करने की जगह Deactivate करने का option offer करता है. आप चाहें तो अपने post को save एवं information को download करके रख सकते हैं.

यदि आपने किसी Application पर facebook से log in किया है तो यह वे सभी app आपको show करेगा एवं warn करेगा कि deletion की process के दौरान वे सारे accounts delete हो जायेंगे.

  1. इसके बाद Delete Account option पर click करें.

iPhone से फेसबुक अकाउंट को Permanently Delete कैसे Delete करें?

Iphone के द्वारा facebook account delete करने की process थोड़ी अलग है. चलिए जानते हैं –

  1. सबसे पहले हम अपने I-Phone पर Facebook application को open करें.
  2. इसके बाद नीचे की ओर Right corner पर Menu icon पर click करें.
  3. नीचे की ओर जायें एवं Setting and Privacy option पर click करें.
  4. Setting में जायें, उसके अंदर आप Account Ownership and Control पर जाकर click करें.
  5. Click करते ही आपको Deactivation and Deletion का option मिलेगा उस पर click करें.
  6. इसके बाद Delete Account option को choose करें एवं Continue to Account Deletion पर click करें.
  7. इसके बाद दिए हुए Options को review करके इस process को आगे बढ़ाएं.
  8. आप चाहें तो अपने Facebook account को delete करने से पहले अपने data को Download option में click करके अपने पास save कर सकते हैं.
  9. इसके पश्चात Delete Account option पर click करें.
  10. इसके बाद आप अपना Facebook password enter करके अपनी account ownership confirm करें एवं Continue पर click करें.
  11. अब आप Delete Account option पर click करके अपना facebook account delete कर सकते हैं.

Laptop/Computer/PC से फेसबुक अकाउंट को Permanently Delete कैसे Delete करें?

Laptop एवं computer में आप chrome browser में facebook की website open करके easily अपने facebook account को permanently delete कैंसे करें –

  1. सबसे पहले अपने Laptop या Computer में Google Chrome या फिर कोई अन्य browser में facebook की website open करें.
  2. इसके बाद अपने Username एवं password की मदद से login करें.
  3. अब जो Page खुलेगा उसमें upper right corner में बने Triangle Icon में click करें.
  4. अब इसके बाद Setting & Privacy पर जायें एवं click करें.
  5. इसके बाद Setting option पर click करें.
  6. अब अपने Your Facebook Information option पर click करें.
  7. इसके बाद Deactivation and Deletion option को choose करें.
  8. इसके बाद अब Permanently Delete Account and Continue to Account Deletion को select करें.
  9. इसके बाद आखिर में Delete Account पर click करें.

Conclusion

दोस्तों जैंसा कि आज हमने आपको How to Delete Facebook Account Permanently in 2022 आर्टिकल में facebook account permanently delete करने के लिए step by step process बताया है. यहाँ पर हमने आपको Android phone, i-phone एवं laptop अथवा computer के लिए अलग अलग process उपलब्ध कराया है.

इस Article में दी हुई process को follow करके आप बड़ी ही आसानी से अपने facebook account को permanently delete कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल की मदद से आपको अपना facebook account delete करने में काफी आसानी होगी.

हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें एवं ऐसी ही और भी Important updates रोजाना अपने email box में पाने के लिए हमारे blog को subscribe जरूर करें.

Deepak Singh: नमस्ते, मेरा नाम दीपक सिंह हैं और मैं यहां सभी प्रकार की जानकारियां शेयर करता हूं। मैं यहां Latest Tech News, About Internet, Tips & Tricks और Blogging से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियो को शेयर करता हूं, आप मुझ से किसी भी तरीके की सहायता के लिए कॉन्टैक्ट फॉर्म  के जरिए संपर्क कर सकते हैं।