अनुक्रमांक
- 1 ऐसे करे फ्री कॉल Android walkie-talkie app की मदद से –
- 2 Read Also
- 3 Best Mobile Games To Play Offline: बेस्ट मोबाइल गेम जिसे आप फ्री में खेल सकते हैं?
- 4 Top 10 Best Apps to Download Hollywood Movies in Hindi for Free
- 5 सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन ऐप्स के लिए अंतिम मार्गदर्शिका
- 6 Paytm से पैसे कैंसे कमायें? Top 5 Tricks to Earn PayTM Money
- 7 अपने Android SmartPhone को Walkie-talkie कैसे बनायें –
ऐसे करे फ्री कॉल Android walkie-talkie app की मदद से –
आज का ये Trick आपके बहोत काम आने वाला है इस Trick की मदद से आप किसी भी फ़ोन को वॉकी टॉकी में बदल पाएंगे और फ्री में कॉलिंग का मज़ा उठा पायेंगे Android walkie-talkie app की मदद से.
अब आप ये सोचेंगे की ये कैसे होगा, तो चलिए मैं आपको बताता हूं। इसके लिए ना तो आपको किसी टेरिफ प्लान की जरुरत पड़ेगी और ना किसी सिम की, बल्कि एक ऐप की जरुरत पड़ेगी, अगर आपका Smartphone भी हो रहा है Slow तो अपनाएं ये Trick – How to fast slow phone
इस ऐप की मदद से कोई भी यूजर किसी भी दो Smart Phone को वॉकी-टॉकी में बदल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस – Android walkie talkie app के बारे में. इस Android ऐप से यूजर Bluetooth के जरिए फ्री कॉल कर सकेंगे. लेकिन इसके लिए आपको Bluetooth की रेंज में होना जरुरी है ताकि calling में कोई Problem ना आए।
किसी भी ब्लूटूथ की एक Fix range होती है, जो कि लगभग 100 मीटर तक की होती हैं. इस लिए जब आप ब्लूटूथ के जरिए कॉल करेंगे तो आपको उसकी रेंज में ही रहना जरुरी होगा ताकि कालिंग में कोई दिक्कत ना आए. इसके अलावा bluetooth launch के लिए ये ऐप दोनों ही स्मार्टफोनो में होना जरुरी है.
इसकी सबसे खास बात ये है कि इस से बात करने पर कोई charge नहीं देना होगा. इस ऐप को 2 स्मार्टफोन में install कर testing की किया. जिसके नतीजे में कॉल तुरंत कनेक्ट हो गया और 50 मीटर तक आवाज भी साफ सुनाई दे रहा था, लेकिन दूरी बढ़ने के साथ ही voice की clarity कम होने लगी आवाज ज्यादा दूरी होने के साथ ही आवाज ब्रेक होने लग गया. इस लिए मैं आपको कहूंगा कि आप इसे कम दूरी के लिए ही इस्तेमाल करें।
अपने Android SmartPhone को Walkie-talkie कैसे बनायें –
अब दोनों स्मार्टफोन के bluetooth को एक-दूसरे से कनेक्ट कर दें. इस के बाद app में ऊपर की ओर दिए गए Wi-Fi लोगो या फिर सर्चिंग पर टैप करें. इस ऐप पर फोन में सेव ब्लूटूथ डिवाइस की पूरी लिस्ट खुल जाएगी.
लिस्ट खुलने के बाद जिस दूसरे smartphone में ये ऐप इंस्टॉल है उस के ब्लूटूथ पर click करें जैसे ही स्मार्टफोन पर रिंग जाने लगती है वहां आपको Yellow colour दिखने लग जाता है और दूसरे यूजर के कॉल अटेंड करते ही यहां green colour show होने लगता है और साथ ही इसमे आपको mute और speaker का भी बटन मिल जाता हैं।