अनुक्रमांक
- 1 Google Search Top 5 Tips And Tricks –
- 2 Read Also
- 3 गूगल डॉक्स क्या है?
- 4 Canva क्या है?
- 5 फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या करें?
- 6 Edge Computing क्या है?
- 7 Google में Refined Results को कैसे पाएं?
- 8 Google Search में अच्छा Relevant Links कैसे पाएं?
- 9 News, Movies और Books से जुड़े News के बेहतर Google में Search Result कैसे पाएं?
- 10 Google Search की मदद से Google Maps का Rout कैसे प्लान करे?
- 11 Google Search से कर सकते है किसी भी भाषा को Translate आसानी से?
- 12 Google Search में किसी Specific Website या उसके Pages को Search कैसे करें?
- 13 Conclusion –
Google Search Top 5 Tips And Tricks –
Google Search Top 5 Tips And Tricks – Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine हैं, जिसमें आपको A से लेकर Z तक सभी तरह की जानकारी सर्च करने पर मिल जाती है। गूगल Informations का वो भंडार है जिसमें आप खो सकते हैं पर ये खत्म होने का नाम नही लगा।
नार्मल Search में हम कुछ भी लिख कर सर्च कर ले फिर भी यह आपको सही रिजल्ट दिखता है, पर हर बार यूज़र्स के द्वारा सर्च किए गए परिणाम पूरी तरह से नही दिखता है क्योंकि इसके पास रिजल्ट के पहले पेज पर दिखाने के लिए कुछ ही वेवसाइट के लिए जगह होती हैं।
बाकी सब नीचे चले जाते हैं, जहां गूगल यह कोशिश करता है कि वो आपको सबसे बेहतरीन सर्च रिजल्ट दिखाए, वही सर्च किए गए Keyword पर गूगल के पास रिजल्ट में दिखने के लिए बहुत से पेज और वेबसाईट्स होते है, जिनमे से यह कुछ को ही दिखा पाता है।
- True Caller Se Apna Naam Kaise Hataye? खुद को ट्रैक होने से बचाए –
- एक फ़ोन में दो WhatsApp कैसे चलाएं ?
आप तो गूगल में लिख कर सर्च कर लेते है पर, ध्यान रहे कि Google की नज़र उनके यूज़र्स पर होती हैं, वो आपके एक्टिविटी को ट्रैक करता रहता हैं। तो ऐसे में अगर आप आगे बताये गए Tips And Tricks को फॉलो करते है तो ऐसे में आप इन से बच सकते हैं।
साथ ही आप इन Google Search Top 5 Tips And Tricks को फॉलो करके कुछ नई चीजो को आजमा सकते हैं तो चलिए Google Search के इन Tips And Tricks पर नजर डालते हैं।
Google में Refined Results को कैसे पाएं?
कभी-कभी ऐसा होता है कि, Google का Algorithm आपके सर्च किए गए Words को सही से कैच नही कर पाता है, कि यूजर ने क्या टाइप किया हैं, ऐसे में कई बार हमें डिटेल में लिख कर सर्च करना पड़ता हैं।
ऐसे में आप Google के इस फ़ीचर का फ़ायदा उठा सकते है, इसको एक्टिवेट करके, जिसका नाम है “Verbatim Searches” जो इसका एक सबसे बेस्ट फीचर है।
- यह फ़ीचर सुनिश्चित करता है कि सभी खोज परिणामों में उनके खोज शब्द ठीक वैसे ही शामिल हों जैसे वे दिखाई देते हैं
- Verbatim खोजों को सक्रिय करने के लिए, Search Page के टूल “Search Tools” के ऑप्शन पर जाएँ।
- फिर यहां पर सभी परिणामों की जाँच करें और यहां पर सबसे Right Side में दिए “All Results” के ऑप्शन में जाकर Verbatim विकल्प चुनें।
- जिसके बाद यह बिल्कुल आपके सर्च किए गए कीवर्ड्स के रिलेवेंट ही सर्च पेज पर रिजल्ट में दिखाएगा।
Google Search में अच्छा Relevant Links कैसे पाएं?
जब कोई यूज़र गूगल में कुछ भी सर्च करता है तब Google उसको उसके Search किये गए Keywords के रिलेटेड रिजल्ट को दिखाता हैं, साथ ही यह कई तरह के बातों का ध्यान रखता हैं, इसके Algorithms यूज़र के सर्च किए गए कीवर्ड्स से रिलेटेड एकदम सटीक जानकारी देने की कोशिश करते हैं।
ऐसे में यूज़र को सर्च के पहले पेज पर ही बिल्कुल सही जानकारी वाली वेबसाइट की पेज मिल जाती हैं, जिस से यूजर को इसके रिजल्ट के अन्य दूसरे पेज पर जाने की जरूरत नही पड़ती हैं। चलिए अब जानते है कि Google Search में अच्छा Relevant Links कैसे पाएं?
ऐसा करने के लिए आपको Google में Search किए गए Page के Right Hand साइड के Settings पर क्लिक करना हैं, और ये आपको उस पेज पर ले जाएगा जहां पर यूज़र्स इस Search Giants के द्वारा दिखाए गए रिजल्ट के संख्या को चुन सकते हैं।
और साथ ही यूज़र्स उसको जिस दिशा में चाहे बदल सकते हैं, हालांकि अगर आप इस तरह के सेटिंग को चुनते है तो इस से आपका Google Slow चलने लगेगा।
News, Movies और Books से जुड़े News के बेहतर Google में Search Result कैसे पाएं?
कई यूज़र्स गूगल में सर्च करते समय इस बात का ध्यान नही रख पाते है कि Google ने हर कैटेगोरीज़ के लिए एक स्पेशल टैब बना रखा हैं।
जो कि इसके स्पेशल Catagory के साथ अपने Books, Movies और न्यूज़ से जुड़े सभी जानकारियों के लिए बनाया गया हैं।
Search Engine में कई यूज़र्स इसको अनदेखा कर जाते है और वो सामने में दिख रहे पेज के रिजल्ट्स को ही सिर्फ यूज़ करते हैं। वही आपको यहां पर नीचे के तरफ़ दिख रहे Tabs आपको आसानी से हर चीज एक्सेस करने के लिए बनाया गया हैं।
यह सभी टैब्स खासकर Search किए गए कीवर्ड्स से जुड़े जानकारियों को आसानी से ढूंढने के लिए बनाया गया है, मान लीजिए आपने किसी Book को सर्च किया तो पहले पेज पर आपको उस Books से जुड़ी जानकारियां मिलती हैं।
पर वही अगर आप नीचे दिए गए Books के टैब पर क्लिक करते है तो आपको और अच्छा रिजल्ट देखने को मिलता है, जिसमे आपको और ज्यादा डिटेल में जानकरी मिलती हैं। और यह फ़ीचर गलत दिखाए गए परिणामों को दिखाने से रोकता भी हैं।
Google Search की मदद से Google Maps का Rout कैसे प्लान करे?
ज्यादातर यूज़र्स सिर्फ Google Map के ऐप्प के इस्तेमाल से ही अपना रास्ता प्लान करते हैं, पर क्या आप जानते है कि आप ये काम अपने Google Search की मदद से भी बड़े आसानी से कर सकते हैं।
वो भी बहुत ही आसानी से और जल्दी भी, Google में कई बार अगर हम कही का एड्रेस या किसी जगह का नाम डालते है तब गूगल हमे अपने नीचे वाले टैब के सैक्शन में “Maps” का भी ऑप्शन दिखता हैं।
कई यूज़र्स को इस ऑप्शन के बारे में नही पता है कि वो बिना Google मैप खोले भी अपना रास्ता सर्च के माध्यम से भी प्लान कर सकते हैं, इसमे भी वो सब ऑप्शन मिल जाता है जो कि गूगल मैप में मिलता हैं।
Google Search से कर सकते है किसी भी भाषा को Translate आसानी से?
सालों से गूगल में बदलाव होता आया है और साथ ही कई नए फ़ीचर्स और ऑप्शन भी गूगल में जुड़ते रहे हैं, वही अगर भाषाओं की बात करे तो जितना हमे और आपको नही आता होगा उस से कई ज्यादा इसको पता हैं।
इसका Algorithms कई तरह के भाषओं को जनता हज और यह हर दिन और विकसित होता जा रहा हैं, जहां सिर्फ आपको Google में सिर्फ Translator लिख कर सर्च करना है जिसके बाद आप आसानी से किसी भी भाषा को किसी भी भाषा के साथ Translate कर सकते हैं।
भाषा को ट्रांसलेट करने के लिए आपको Simply ऐसे भी लिख कर सर्च कर सकते हैं, Translate [Phrase] Into [Language Of Choice] और फिर Translation का रिजल्ट आपके सामने में आ जाएगा।
Google Search में किसी Specific Website या उसके Pages को Search कैसे करें?
आप चाहे तो Google में किसी Website को और उसके सभी Pages को बड़े ही आसानी से एक ही पेज के Results में ढूंढ सकते हैं, ऐसा करने के लिए बस आपको बस “site:[Site Url Or Name” लिखना है, उसके बाद वो सर्च Result में सिर्फ उसी साइट के सभी पेज और इंफोर्मेशन्स होंगे।
जैसा कि अगर आप Google में अभी हमारे साइट का को अगर इस तरह “site:[hinditechnoguru.com” से लिख कर सर्च करेेंगे तब सिर्फ हमारे वेबसाइट के सभी Pages आपको Google देखने को मिलेगा।
Conclusion –
ऊपर बताई गई Google के इन Google Search Top 5 Tips And Tricks की मदद से आप अपने गूगल सर्च के एक्सपीरियंस को और ज्यादा अच्छा और बेहतर बना सकते हैं।
तो आपको ये पोस्ट कैसा लगा मुझें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ मे शेयर जरूर करें, ऐसी ही जानकारियों के लिए हमारे साइट पर आते रहे और अपना प्यार देते रहें। धन्यवाद ।।
nice post
nice post