अनुक्रमांक
- 1 How to recover deleted photo from memory card
- 2 Read Also
- 3 फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या करें?
- 4 Supercomputer क्या है? इसकी विशेषताएँ प्रकार?
- 5 वीडियो से बैकग्राउंड कैसे हटाए? ये है आसान तरीके
- 6 YouTube Creator Tips: स्मार्टफोन से बेहतर सेल्फी वीडियो कैसे रिकॉर्ड करें? Follow करें जरूरी टिप्स
- 7 ऐसे करे डिलीट फ़ोटो रिकवर(How to recover deleted photo)
How to recover deleted photo from memory card
- Memory card को format ना करें.
- मेमोरी कार्ड फॉर्मेट हो गया तो आप ये नही कर सकते.
- इसलिए इस बात का ध्यान रखे.
अगर आपने मेमोरी कार्ड से delete किये हुए फ़ोटो को वापस पाना तो फर्स्ट इस बात को याद रखना है कि आपको अपना memory card format नही करना हैं नही तो मुश्किल हो जाएगी. अगर कार्ड फ़ोन में लगा है तो उसी समय से फ़ोटो लेना बंद कर दे क्योंकि जब आप किसी चीज को अपने मेमोरी कार्ड से डिलीट करते है तो वो ओरी तरीके से खत्म नही होता है, बल्कि वो hide हो जाती हैं या यूं समझ लीजिए कि वो अपनी जगह बदल लेता है और फर नई फ़ोटो को रिप्लेस कर देते हैं. ऐसे में फ़ोटो को दोबारा से ला पाना मुश्किल हो जाता हैं.
- अपने जिओ फ़ोन को टीवी से कैसे जोड़े – How to connect Jio Phone to LED TV
- How to find Phone location and IMEI Number हिंदी में
ऐसे करे डिलीट फ़ोटो रिकवर(How to recover deleted photo)
जब आपका कार्ड कंप्यूटर से कनेक्ट हो जाये तो फिर आप अपने पीसी पर my computer पर जाकर उसे चेक कर सकते हैं. यह भी देखें कि किस नाम से show होता हैं. अलग-अलग कंप्यूटर्स में अलग- अलग नाम से show होता हैं आप पहले ये क्लियर कर ले कि आपके पीसी में कितने ड्राइव पहले से है. अब इसके बाद अब आप रिकूवा या फिर फोटोरेक जिसे भी आप यूज़ कर रहे हो उस सॉफ्टवेयर को ओपन कर लें।
I hope की आप समझ गए होंगे कि – how to recover deleted photo from memory card ? आपको ये पोस्ट कैसा लगा आप कमेंट करके जरूर बताएं और आप मुझसे social sites पर भी जुड़ सकते हैं।