क्या आप भी अपने वीडियो से बैकग्राउंड हो हटाना चाहते हैं या बदलना चाहते है तो आज आप सही जगह पर आए है।
दोस्तो वीडियो का बैकग्राउंड हटाने से आपका वीडियो बेहतर दिख सकता है। ऐसा करने के लिए, आप Adobe Premiere Pro या DaVinci Resolve जैसे वीडियो एडिटिंग सॉफ़्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन यह कुछ प्रीमियम वर्जन लेना होता है।
लेकिन आज के इस पोस्ट में हमने कुछ तरीके बताए है, जिसकी मदद से आप फ्री में वीडियो से बैकग्राउंड बदल सकते हैं। तो आइए जानते है की किसी भी वीडियो से बैकग्राउंड को कैसे बदले? Read: Top Best AI Photo Editing Websites
वीडियो से बैकग्राउंड को कैसे हटाए?
Free में Video background कैसे चेंज करें?
दोस्तो किसी भी वीडियो से बैकग्राउंड को हटाने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से फ्री में वीडियो से बैकग्राउंड को बदल सकते है या हटा सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में WWW.UNSCREEN.COM वेबसाइट को ओपन कर लीजिए।
स्टेप 2: वेबसाइट ओपन होते ही आपके सामने वेबसाइट के होम पेज में वीडियो अपलोड (“Upload Clip”) का ऑप्शन दिखाई देगा।
स्टेप 3: यहां पर आप अपना वीडियो अपलोड कर लीजिए। थोड़ी देर आप इंतजार करे। कुछ समय बाद आपका वीडियो से बैकग्राउंड रिमूव हो जायेगा।
स्टेप 4: यदि आप वीडियो में कोई बैकग्राउंड Add करना चाहते हैं तो भी आप यहां से कर सकते हैं और इसको Blank रखना चाहते हैं तो भी रख सकते है।
स्टेप 5: आखिर में वीडियो एडिट करने के बाद आप आसानी से वीडियो को डाउनलोड कर सकते है।
तो दोस्तो ऊपर बताए गए तरीके को फॉलो करके आप आसानी से फ्री में UNSCREEN.COM वेबसाइट की मदद से किसी भी वीडियो से बैकग्राउंड बदल सकते हैं और हटा सकते हैं।
दोस्तो यहां पर नीचे हमने Wondershare UniConverter AI से वीडियो का बैकग्राउंड बदलने से जुड़ी जानकारी दी है। तो आइए जानते है
- Best Top 20 Royalty Free Images Downloading Sites
- How to Open Password Protected PDF File (7 Methods)
स्टेप 1: सबसे पहले अपने डिवाइस में Wondershare UniConverter बैकग्राउंड चेंजर खोलें।
स्टेप 2: सॉफ़्टवेयर लॉन्च करें और टूलबॉक्स सेक्शन में जाए। यहां पर आपको AI पोर्ट्रेट ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 3: जिस वीडियो का आप बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं उसे ब्राउज़ करने और इंपोर्ट करने के लिए “Add File” आइकन पर टैप करें।
स्टेप 4: वीडियो अपलोड करने के बाद आप तीन ऑप्शन मिलेंगे, जिसकी मदद के जरिए अपने वीडियो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं। कलर बैकग्राउंड का उपयोग करने के लिए, कलर बैकग्राउंड टैब पर क्लिक करें। इसके अलावा आप ऐड इमेज बटन पर क्लिक करके अपने वीडियो का बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं।
Note: सॉफ़्टवेयर में कई टेम्पलेट भी हैं जिनका उपयोग बैकग्राउंड के रूप में किया जा सकता है यदि यह आपकी थीम से मैच होता है तो आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते है।
स्टेप 5: वीडियो बैकग्राउंड बदलने के बाद, अपने वीडियो को कहां स्टोर करना है यह ऑप्शन चुनने के लिए फ़ाइल लोकेशन बटन पर टैब करें। आखिर में बैकग्राउंड को हटाना या बदलना शुरू करने के लिए Export button पर क्लिक करें।
तो दोस्तो आप Wondershare का UniConverter Ai टूल को मदद से भी आसानी से किसी भी वीडियो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं।
काइनमास्टर से वीडियो का बैकग्राउंड कैसे बदलें?
दोस्तो यहां पर हमने काइनमास्टर से वीडियो का बैकग्राउंड बदलने का स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है। जिसे फॉलो करके आप आसानी से बैकग्राउंड हटा सकते है।
Note: काइनमास्टर से वीडियो का बैकग्राउंड बदलने के लिए आपकी वीडियो में Green Screen पर रिकॉर्ड की होनी चाहिए।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने डिवाइस में काइनमास्टर को डाउनलोड कर लीजिए।
स्टेप 2: आपका वीडियो Green Colur की स्क्रीन पर रिकॉर्ड किया होना चाहिए,
स्टेप 3: अब आप काइनमास्टर ऐप को लॉन्च कीजिए और फिर मीडिया सेक्शन से अपनी वीडियो का बैकग्राउंड सिलेक्ट करें।
स्टेप 4: अब आप जिस वीडियो का बैकग्राउंड बदलना चाहते है, उस वीडियो को अपलोड कर सकते हैं और फिर बैकग्राउंड हटाने के लिए Layer पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 5: एक बार यह हो जाने के बाद, वीडियो का सिलेक्ट करें और इसे चालू करने के लिए Chrome key पर क्लिक करें।
स्टेप 6: फिर आप स्लाइडर से जो बैकग्राउंड सेट होता है तो उस बैकग्राउंड को मैच कर सकते हैं।
स्टेप 7: इतना करते ही आपका काम पूरा हुआ। अब आप आसानी से वीडियो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं।
तो दोस्तो इस पद्धति का उपयोग करके, आप किसी भी वीडियो का बैकग्राउंड को आसानी से हटा/बदल सकते हैं।
विडियो से बैकग्राउंड हटाने के लिए Best Apps
यहां पर नीचे हमने किसी भी विडियो से बैकग्राउंड हटाने के लिए बेस्ट ऐप के बारे में जानकारी दी है, जिसके बारे में नीचे बताया है…
KineMaster
KineMaster आज के समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे ज्यादा उपयोग किए जानेवाला वीडियो एडिटिंग ऐप है। यह सभी प्रकार की वीडियो एडिट करने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला एंड्रॉइड और आईओएस-आधारित ऐप है।
अपने मोबाइल डिवाइस पर ऐप का उपयोग करके, आप वीडियो बैकग्राउंड को हटा सकते हैं और उन्हें कस्टमाइज्ड कर सकते हैं।
- Top 10 Computer Keyboard ShortCut Keys And Tricks
- Corel Draw Shortcut Keys – पूरी जानकारी हिंदी में
- Most Useful MS Word Shortcut Keys in Hindi
आप वीडियो में cut लगा सकते हैं, क्रॉप कर सकते हैं, जोड़ सकते हैं, स्पेशल इफेक्ट जोड़ सकते हैं, वॉयसओवर, वॉयस इफेक्ट जोड़ सकते हैं और कई अन्य क्रिएटिव काम भी कर सकते हैं।
Video Background Changer
Video Background Changer एक एंड्रॉइड-बेस्ड ऐप है जो Google Play Store पर फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इस ऐप को जो खास बनाता है वह यह है कि यह पहला ऐसा ऐप है जो रियल समय में कैमरा वीडियो की बैकग्राउंड को बदलने का फीचर देता है।
आप इस Video Background Changer ऐप का उपयोग करके कस्टमाइज्ड फोटो, कोई कलर और यहां तक कि किसी अन्य वीडियो का उपयोग करके बैकग्राउंड को कस्टमाइज करके आप बदल सकते हैं।
YouCam App
YouCam Video एक टॉप AI वीडियो एडिटिंग ऐप है जो वीडियो के बैकग्राउंड कलर को एडिट करना बहुत ही आसान बना देता है। AI detection फीचर्स के साथ आपको वीडियो बैकग्राउंड बदलने के लिए मैनुअल करने की जरूरत नहीं है। आप सिंपल एक क्लिक से वीडियो बैकग्राउंड बदल सकते है।
इसके अलावा ऐप में आपको ब्राइटनेस, लाइट, कॉन्ट्रास्ट, सैचुरेशन और स्पेशल इफेक्ट, फिल्टर और स्टीकर जैसे फीचर दिए है।
Final Conclusion
तो दोस्तो इस आर्टिकल में हमने अलग अलग ऐप और वेबसाइट की मदद से विडियो का बैकग्राउंड बदलने का तरीका बताया है। इन्हे फॉलो करके आप आसानी से वीडियो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं।
उम्मीद है की आपको यह जानकारी हेल्पफुल लगी होगी, फिर भी इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल है या कोई जानकारी शामिल करवाना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
FAQ On: विडियो का बैकग्राउंड कैसे बदले?
वीडियो बैकग्राउंड बदलने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है?
वीडियो बैकग्राउंड बदलने के लिए ऑनलाइन आपको कई सारे प्रीमियम और फ्री वेबसाइट मिल जायेगे। फ्री में बैकग्राउंड बदलने के लिए आप KineMaster ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मोबाइल में वीडियो का बैकग्राउंड कैसे बदल सकता हूँ?
मोबाइल में वीडियो बैकग्राउंड बदलने के लिए आप Kinemaster ऐप, Video Background Changer ऐप जैसे ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
बिना कोई Green Screen के वीडियो से बैकग्राउंड कैसे बदले?
यदि आपके वीडियो में कोई Green Screen का इस्तेमाल नहीं हुआ है तो ऐसे में आप Unscreen वेबसाइट की मदद से फ्री में वीडियो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं।