Phone Chori Ho Jaye To Kya Kare? यदि आपका फोन खो गया है या चोरी हो गया है, तो फोन चोरी होने के बाद टेंशन में समय बर्बाद न करें। उसके बजाय आपको तुरंत अपने फोन को ट्रैक करने का प्रयास करना चाहिए और किसी भी स्टोरेज डेटा को misused होने से बचाने के लिए आपकों सोचना चाहिए।
तो दोस्तो यदि आपका फोन भी चोरी हो चुका है और आपको लगता है की अब नही मिलने वाला है तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े। इस पोस्ट में हमने फोन चोरी हो जाने पर क्या करना चाहिए (फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या करें?) से जुड़ी सारी जानकारी दी है। तो आइए जानते है की अगर आपका फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या करें? Read: Best Midjourney Free Alternative Websites
अनुक्रमांक
- 1 फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या करें? आप इसे कैसे ढूंढ सकते है?
- 2 Read Also
- 3 Canva क्या है?
- 4 Edge Computing क्या है?
- 5 Supercomputer क्या है? इसकी विशेषताएँ प्रकार?
- 6 वीडियो से बैकग्राउंड कैसे हटाए? ये है आसान तरीके
- 7 यदि आपका फ़ोन खो गया है, तो क्या करना चाहिए?
- 8 अपने फोन को लॉक करे और सारे डाटा को Erase कर ले
- 9 अपने बैंक में जरूर बताएं Call the bank
- 10 अपने सर्विस प्रोवाइडर को जरूर कॉल करें
- 11 आपने फोन में स्टोर्ड कार्ड को ब्लॉक करे
- 12 आपके फोन में स्टोर किए गए सभी पासवर्ड को बदल लीजिए
- 13 अपने इंश्योरेंस प्रोवाइडर को जरूर बताएं
- 14 अपने फोन चोरी होने पर पुलिस में रिपोर्ट जरूर करे
- 15 Final Conclusion: फोन चोरी हो जाने पर क्या है?
फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या करें? आप इसे कैसे ढूंढ सकते है?
जब भी किसी का फोन गुम हो जाता है, तब ज्यादातर लोग सबसे पहले यही सोचते हैं कि “क्या मुझे मेरा खोया हुआ फोन मिल सकता है?”
यदि फ़ोन यूं ही गुम हो गया है, तो उसका पता लगाना और उसे वापस हासिल करना पॉसिबल है। खोए हुए फोन का पता लगाने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे:
अपने डिवाइस में तुरंत कॉल करे, यदि आपके फोन के आसपास कोई होगा तो तुरंत उसका जवाब देगा और आपको आपका फोन मिल जायेगा।
“Find My Device” ऐप की मदद से पता लगाए, इन ऐप की मदद से आप अपने फोन में अलार्म बजा सकते है, और आपके आसपास होगा तो आप अपने फोन के बारे में पता लगा सकते हैं।
अपने फ़ोन को तुरंत लॉक करें, इससे आपके फोन तक कोई थर्ड पार्टी पहुंच नहीं सकते हैं, लेकिन फोन के मालिक का कॉन्टैक्ट डिटेल के साथ एक कस्टम मैसेज दिखाई देता है।
इन सबके अलावा, यदि आपके फ़ोन का लोकेशन बार-बार बदलता है – और कोई भी डिवाइस पर बार-बार कॉल का जवाब नहीं देता है – तो यह चोरी हो सकता है। ऐसे में आपको local authorities से बात करनी जरूरी है। इसके अलावा आपको अपने फोन से गलत इस्तेमाल न हो इसके लिए आपको क्या करना चाहिए, जिसकी जानकारी हमने नीचे बताई है।
यदि आपका फ़ोन खो गया है, तो क्या करना चाहिए?
जब भी कभी हमारा फोन चोरी हो जाए या खो जाए और आपको लगता है की अब आपका फोन वापस नहीं मिलने वाला है तो नीचे बताई गई जानकारी को जरूर पढ़े। जिसमे हमने बताया है की यदि आपका फ़ोन खो गया है, तो क्या करना चाहिए…
अपने फोन को लॉक करे और सारे डाटा को Erase कर ले
आपका फोन चोरी होने के बाद आपको लगता है की अब नही मिलने वाला है, तो “अपना खोया हुआ फोन ढूंढने की कोशिश की है, लेकिन वह चला गया है अब वापस कैसे मिलेगा,” यह सोचने के बजाय सबसे महत्वपूर्ण काम को पूरा करे और वह है “ अपने फोन को लॉक करना और उसके डाटा को मिटाना है।”
इसे आप आसानी से रिमोटली अपने फोन से कर सकते हैं। इसके बाद यदि कोई आपके फोन को लॉक सिस्टम को तोड़ भी दे तब भी वह आपके डिवाइस या उस पर स्टोर इनफॉर्मेशन तक नहीं पहुंच पाएंगे।
अपने बैंक में जरूर बताएं Call the bank
आज ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन में बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल करते ही है। ऐसे में, यदि आपका फोन किसी ने चोरी किया है तो वह आपके इन ऐप्स और बैंक अकाउंट की जानकारी तक पहुंचना आसान हो सकता है।
जब आप अपने बैंक को अपने फोन चोरी के बारे में बताते है तो वे आपके अकाउंट में होनेवाली एक्टिविटी को कंट्रोल में रखती है और आपके बैंक अकाउंट्स को सिक्योर करता है। ऐसे में आपकी फाइनेंशियल सिक्योरिटी भी बढ़ती है।
अपने सर्विस प्रोवाइडर को जरूर कॉल करें
जब आपका फोन चोरी हो जाए तो आपको अपने सिम सर्विस प्रोवाइडर को भी इसके बारे में जरूर बताएं। ताकि वे तुरंत आपके फोन सिम कार्ड को डिसेबल कर देगे, मोबाइल नेटवर्क और डाटा सर्विस को डिसेबल कर देगे, ताकि आपके फोन और सिम कार्ड से कोई गलत इस्तेमाल न हो।
आपने फोन में स्टोर्ड कार्ड को ब्लॉक करे
आज ज्यादातर लोग पेटीएम, फोन पे, ऐप्पल पे या गूगल पे जैसे फ़ोन वॉलेट का उपयोग करते हैं, बिना यह सोचे कि अगर उनका फ़ोन खो गया तो क्या होगा। यदि इस्तेमाल करते है तो उसको पूरा सिक्योर जरूर रखे। क्योंकि इन ऐप की मदद से वे आपके ऐप में स्टोर किए हुए कार्ड के बारे में जानकारी जान सकते हैं।
“अगर मेरा फोन चोरी हो जाए तो मुझे क्या करना चाहिए” के बारे में सोचते समय, फोन पर स्टोर किए गए किसी भी कार्ड के बारे में बैंक या क्रेडिट कार्ड प्रोवाइडर को फोन चोरी के बारे में जरूर बताएं। इन कार्डों को बंद जरूर करवाएं।
आपके फोन में स्टोर किए गए सभी पासवर्ड को बदल लीजिए
जब भी कभी आपका फोन चोरी हो जाए तो अपने डिवाइस में लॉगिन किए गए सभी अकाउंट के पासवर्ड जरूर बदल लीजिए। इसमें सोशल मीडिया अकाउंट, ईमेल और बैंकिंग ऐप्स के पासवर्ड और पिन शामिल हैं। फ़ोन के ब्राउज़र पर स्टोर किसी भी अकाउंट के पासवर्ड को बदलना भी जरूरी है।
अपने इंश्योरेंस प्रोवाइडर को जरूर बताएं
यदि आपको लगता है की अपना खोया हुआ फ़ोन नहीं मिल सकता,” तो दूसरा ख्याल यह भी आता है की, “मुझे एक नया फ़ोन लेने की ज़रूरत है।” हालाँकि, चोरी हुए फोन को बदलना महंगा हो सकता है, खासकर किसी टॉप-ऑफ-द-लाइन स्मार्टफोन से।
कुछ फ़ोन मैन्युफैक्चरर फोन की वारंटी के अंतर्गत आ सकते है। इसके अलावा अपने स्मार्टफोन को अपनी होम इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत लिस्ट कर सकते हैं, जबकि दूसरे देश में खोए गए फोन को ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा कवर किया जा सकता है।
यदि आपने ऐसे पॉलिसी ली हुई है और और आपका फोन गुम हुआ है, तो बदले में आप इन इंश्योरेंस पॉलिसी की मदद से आपको इसका रिप्लेसमेंट या फिर कम से कम कुछ लागत दी जाती है।
अपने फोन चोरी होने पर पुलिस में रिपोर्ट जरूर करे
आखिर में, चोरी हुए फ़ोन से लोगों को आश्चर्य हो सकता है कि “मैं अपने चोरी हुए फ़ोन की रिपोर्ट कैसे करूँ?” यदि आपको भी यह सवाल है तो आप चोरी हुए फोन का ऑफिशियल डॉक्यूमेंट लेकर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर सकते है।
एक रिपोर्ट दर्ज करने के लिए डिवाइस के सीरियल या आईएमईए नंबर की आवश्यकता हो सकती है – इसका मतलब है कि अगर फोन कभी भी बरामद हुआ तो वे इसका पता लगा सकते हैं।
आपके चोरी हुए फोन का पुलिस रिपोर्ट की जरूरत आपको इंश्योरेंस और बैंकिंग में भी हो सकती है, इसलिए जब भी आपका फोन चोरी हो जाए तो पोलिस रिपोर्ट जरूर करे।
Final Conclusion: फोन चोरी हो जाने पर क्या है?
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने बताया कि यदि आपका फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या करना चाहिए, कैसे आप अपने चोरी हुए फोन को Misuse होने से बचा सकते है और अपने आप को बचाने के अलग अलग तरीके के बारे में जानकारी दी है।
उम्मीद है की आपको यह जानकारी हेल्पफुल लगी होगी, फिर भी इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल है या कोई जानकारी शामिल करवाना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।