गूगल प्लेस्टोर के Top 3 Best Music Players – हिंदी में

Top 3 Best music player apps

Top 3 Best Music Players 2018 –

 

Hello, अगर आप भी Music Lover है, और आपको म्यूजिक बहुत पसंद हैं तो ये पोस्ट आपके लिए हैं, आज मैं आप सभी से Top 3 Best Music Players के बारे में बात करने वाला हु जो खुद में बहुत खास हैं और आपके Music Experience को और बढ़ा देंगें तो चलिए जानते हैं इन Top 3 Best Music Players के बारे में।

 

दोस्तों आज मैं आप से जिन Music Players के बारे में बात करने वाला हु, इनमे से एक को मैं पिछले 4 Years से यूज़ कर रहा हु और यकीन मानिए इस से अच्छा Music Player आपको ढूंढने से भी नही मिलेगा.

 

Also Read – 

 

इनमे से सभी की खासियतें अपनी-अपनी है, हालांकि हर Music Player का काम एक ही होता हैं ऐसा नही है कि इनमें कुछ ज्यादा अलग बात हैं पर सबका अपना-अपना Feature होता हैं और आज मैं आपको इनके फ़ीचर्स के बारे में ही बताने वाला हु।

 

Note :- ये किसी भी तरीके का कोई प्रमोशनल App Review नही हैं, ये आपको सिर्फ अच्छे समझाने के लिए हैं। ताकि आपको एक बेहतरीन म्यूजिक प्लेयर मिल सकें।

 

चलिए पहले नजर डालते हैं, कि मैं किन Music Players के बारे में आपसे बात करने वाला हु :-

 

  • PowerAmp Music Player
  • JetAudio HD Music Player
  • S Music Player 3D

 

ये Top 3 Best Music Players हैं, तो चलिए अब इनके बारे में समझते हैं और इनके फ़ीचर्स पर नजर डालते हैं इस लिस्ट में पहला Music Player App हैं –

 

PowerAmp Music Player App –

 

ये App मेरी नजर से बहुत ही Best है और ऊपर में मैन जिस म्यूजिक प्लेयर ऐप्प की बात की थी वो यही हैं, इस म्यूजिक प्लेयर ऐप्प का दो वर्सन है एक Trial Version है और दूसरा Pro Version. 

 

आप जब PlayStore से PowerAmp Music Player को डाउनलोड करेंगे तो पहले Trial Version वाला ही डाउनलोड करें और यूज़ करके देखें और अगर आपको ये अच्छा लगे तो आप इसका प्रो वर्ज़न डाउनलोड कर सकते हैं. इस App का साइज 17 MB हैं और इसके प्लेस्टोर पर लगभग 50 Millions Downloads हैं.

 

PowerAmp Music Player Features –

 

  • इस प्लेयर की मदद से आप Mp3, Mp3/m4a ogg wav, और भी अन्य फॉर्मेट्स को भी डायरेक्ट इस प्लेयर की मदद से प्ले कर सकते हैं.
  • ये वीडियो यानी Mp4 और अन्य वीडियो फाइल्स फॉर्मेट्स को भी सपोर्ट करता हैं.
  • इसमे 10 band का Optimized Graphical Equalizer है जो कि सभी Formats, Presets, Custom Presets को सपोर्ट करता हैं.

  • इसमे Separate Powerful Bass and Treble adjustment के लिए दिया गया हैं.
  • और इसमे Stereo eXpansion, Mono mixing, Balance भी हैं.
  • ये Crossfade को भी सपोर्ट करता हैं.
  • आप इसमे सभी Songs को Folders से भी एक्सीस कर सकते हैं और खुद की Songs की Library भी बना सकते हैं.
  • ये Lyrics को भी Support करता है including lyrics search via musiXmatch Plugin.
  • OpenGL Based cover Art Animation भी हैं
  • और आप किसी भी songs की  Missing Album Art को डायरेक्ट यही से डाउनलोड कर सकते हैं
  • इस Music Player में आप Custom Visual Themes को भी Apply कर सकते है और इसके लिए बहुत से प्लेस्टोर पर  Skins भी Available हैं.

 

अभी बताने के लिए बहुत कुछ है इसके लिए पर आप जब इस म्यूजिक प्लेयर को यूज़ करेंगें तो समझ जाएंगे हालांकि इस App का Beta Version भी प्लेस्टोर पर Available हैं.

 

 

जिसको डाउनलोड करने के लिए आपको सिर्फ इस App के पेज पर जाना है और नीचे स्क्रॉल करके आने के बाद आपको यहां Beta Testing के लिए Apply करना हैं.
और सिर्फ 5-10 minut इंतजार करना है और जैसे ही “You Are Beta Tester For This App.Awesome” लिखा हुआ आए तो आप इसको डाउनलोड कर लें.

इसके Beta Version में आपको बहुत कुछ खास मिलता है जिसमे सबसे खास हैं इसका Music Visualizar जो कि गाने के साथ मे Visualize करता हैं, और फ़ोन की स्क्रीन को Colourful रंगों से भर देता हैं।

 

JetAudio HD Music Player App

दोस्तों, JetAudio HD Music Player App भी काफी हद तक PowerAmp Music Player App की तरह ही हैं, लेकिन इस म्यूजिक प्लेयर की खास बात है इसका Equalizer जो कि आपके गाने सुनने के एक्सपेरिएंस को और बढ़ा देता हैं. Soud को Boost करने के लिए इस App में एक से बढ़कर एक ऑप्शन आपको इसमे मिल जाता हैं.

 

इस म्यूजिक प्लेयर एप्प का भी प्रो वर्ज़न हैं। पर इसके फ्री वर्ज़न में दिक्कत यह है कि आप इसके सभी फ़ीचर्स को एक्सीस नही कर सकते हैं, सभी फ़ीचर्स को एक्सिस करने के लिए आपको इस Jet Audio HD Music Player को परचेस करना पड़ेगा. चलिए अब इसके Features पर नजर डालते हैं –

 

Read – जाने Samsung galaxy A8+ (2018) Top 5 features के बारे में

JetAudio HD Music Player Basic/Plus Features –

  • आपको इस म्यूजिक प्लेयर में 20-Bands का Graphic Equalizer मिलता हैं.
  • और साथ ही Tag Editor (MP3, FLAC, OGG, M4A) फॉर्मेट्स के लिए.
  • इसमे आपको ऑन Display Lyrics in Tag (Unsynchronized lyrics) का भी सपोर्ट मिलता हैं
  • साथ ही 2 टाइप्स Lock Screens मिलता हैं
  • इसमे लगभग 14 App widgets है : 4×1 (#2), 4×2 (#3), 4×3 (#3), 4×4 (#3), 3×3, 2×2, 2×3 इन सभी साइज के.
  • आपको इसमे Precise Playback Speed Control (50% ~ 200%) मिलता हैं
  • इसमे आपको Grid Mode का भी ऑप्शन मिलता है जो कि Artist/Song/Folder/Genre Browser के लिए.
  • MIDI playback (Using JetAudio WaveTable MIDI Synthesizer Engine)
  • आप डायरेक्ट किसी भी Play Song को YouTube पर भी ढूंढ सकते हैं.
  • आपको X-Wide, Reverb, X-Bass sound effects जैसे कमाल के फ़ीचर्स मिलते हैं.
  • आप किसी भी Song को Artits, Albums, Songs, Playlists, Genres and Folders के द्वारा ढूढ़ सकते हैं
  • Bluetooth के लिए Headset Button Control का भी सपोर्ट मिलता हैं.
  • साथ ही आप किसी भी Track का Information Bluetooth AVRCP 1.3 के द्वारा शेयर कर सकते हैं.
  • आप फ़ोन Shake करके Play next/previous कर सकते हैं
  • ये लगभग सभी प्रकार के फाइल्स को सपोर्ट करता है जैसे – MP3, WAV, OGG, FLAC, M4A, MPC, TTA, WV, APE, MOD (module formats S3M, IT), SPX, OPUS, AIFF.

 

S Music Player 3D App Features –

यह म्यूजिक प्लेयर भी बाकी सभी प्लेयर्स की तरह ही है पर इसमे आपको खास देखने को इसका Visualizer मिलता हैं जो कि इसको खास बनाता हैं। जैसा की आपको नाम से ही पता चल रहा होगा कि S Music Player 3D इसमे “3D” का मतलब हैं इसका Visualizer.

 

इसमे और भी खास Features है जिसके बारे में मैन नीचे बताया हैं तो चलिए जानते हैं।

 

S Music Player 3D App Features –

  • ये लगभग सभी प्रकार के फॉर्मेट्स को सपोर्ट करता हैं जैसे -Mp3 , Wav , Aiff , M4a , Ogg , Acc , Flac … etc
  • इसमे आपको खास Visualizers का सपोर्ट मिलता हैं जिसमें अगर आप चाहे तो और भी add कर सकते हैं डाउनलोड करके इसके Free Theme Store से.
  • ये Playlist में इमेजेस को भी सपोर्ट करता है
  • ये 3D Reverb को भी सपोर्ट करता है जिसमे (12 settings), Equalizer (5 bands), BassBooster (up to 1000 strength), Virtualizer हैं.
  • ये Music Player App लगभग 30 languages को सपोर्ट करता हैं.

 

Top 3 Best Music Players की लिस्ट में ये तीन एप्प मुझे सबसे अच्छे लगे हालांकि ये नए नही है ये प्लेस्टोर पर काफी समय से मौजूद हैं और इसलिए ही मैन इनको चुना क्योंकि लोगो का trust और लोगो की दी गयी Ratings इन तीनो Apps पर काफी अच्छी थी और मैन पहले इनको यूज़ किया फिर आपके सामने पेश किया।

 

आशा रखता हूं आपको ये पोस्ट मेरी दी गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आपका इनसे रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप Freely मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। ये पोस्ट पढ़ने का धन्यवाद दोबारा नई जानकारियों के लिए जरूर आए।

 

Deepak Singh: नमस्ते, मेरा नाम दीपक सिंह हैं और मैं यहां सभी प्रकार की जानकारियां शेयर करता हूं। मैं यहां Latest Tech News, About Internet, Tips & Tricks और Blogging से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियो को शेयर करता हूं, आप मुझ से किसी भी तरीके की सहायता के लिए कॉन्टैक्ट फॉर्म  के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

View Comments (1)