अगर आप भी True Caller यूज़र है तो इसे पढ़िए और समझिये कैसे करना हैं
अगर आपके फ़ोन में भी true caller इंस्टॉल्ड है और आप भी एज़के यूज़र है और आप चाहते है कि ट्रू कॉलर में आपका नाम show ना हो तो आप अपना नाम true caller से हटा सकते है.
सबसे पहले आपको अपना ट्रू कॉलर account को deactivate करना होगा फिर उसके बाद आपको इन बताए गए steps को फॉलो करना है, तो चलिए जानते है इसे कैसे करना हैं इन 4 Steps के जरिए
Website यूज़ करके Account deactivate करें
1. True Caller के उनलिस्टिंग वाले पेज पर जाए इस पर क्लिक करके या इस site पर मैनुअली visit कर सकते हैं (https://www.truecaller.com/unlisting)
2. Country code के साथ यहां अपना नंबर डाले (+91)
3. अब यहां पर आप human वेरिफिकेशन के लिए आप “I am Not a robot” पर क्लिक करें
4. इसके बाद आपके नंबर को 24 hours के अंदर True Caller से हटा दिया जाएगा
Android एप्लीकेशन के जरिये Account deactivate करें
सबसे पहले ट्रू कॉलर एप्लीकेशन को ओपन करें > फिर left साइड के नेविगेशन बटन पर क्लिक करें > सेटिंग्स > अब यहां About पर क्लिक करें > यहां आपको Deactivate account का ऑप्शन मिलेगा अब डीएक्टिवेट कर दे.
IOS (I Phone) यूज़र्स के लिए
एप्पलीकेशन ओपन करे > सबसे ऊपर दायीं तरफ के नेविगेशन बटन पर क्लिक करें > About True Caller में जाए > फिर ट्रू कॉलर को deactivate कर दे.
ऐप्प ओपन करे > फिर नीचे में दिए गए दायीं तरफ के तीन डॉट्स पर क्लिक करे > सेटिंग्स में जाये > यहां हेल्प वाले ऑप्शन पर क्लिक करे > अब यहां अपना true caller को deactivate कर सकते हैं
True Caller काम कैसे करता हैं
ट्रू कॉलर सभी यूजर के स्मार्ट फ़ोन के Contact एड्रेस बुक के जरिये सभी contacts का एक detail तैयार करता है जिसके बाद जब कोई यूजर कॉल करता है तो उस नंबर पर save किये गए नाम को वो show करता है, हो सकता है आपने कभी अपना true caller एकाउंट ना बनाया हो पर आपसे पहले आपके नंबर को यूज़ कर रहे किसी पर्सन ने ऐसा किया हो और इसलिए आपका नंबर उनके data base में आपका नंबर मौजूद हो।
ये दूसरी तरह से भी लोगो का नाम अपने डेटा बेस में लोगो का नंबर सेव कर लेता है. मान लीजिए आपने कभी true caller पर अपना कोई account नही बनाया पर फिर भी आपका नंबर कई बार आपके नाम से लोगो को show करता है, जब आप किसी unknown के पास कॉल करते है और उसके पास आपका नंबर save नही है और वो true कॉलर यूज़र हैं तो आपका नाम उनको show होगा.
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब कोई ट्रू कॉलर यूज़र आपका नंबर अपने फ़ोन में सेव करता है तो आपका नंबर भी true कॉलर की डेट बेस में सेव हो जाता है और फिर आपका नंबर जिस नाम से सेव होता है वही नाम दूसरे ट्रू कॉलर यूजर के फ़ोन में show करता हैं।
जब आप अपना true caller account डिएक्टिवशन के लिए डालते है तब उसके 24 घंटो के बाद आपका ट्रू कॉलर एकाउंट हमेसा के लिए true caller database से आपका नंबर हटा दिया जाता है.
आपको ये पोस्ट कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं और आप मुझसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी जुड़ सकते है नए अप्डेट्स के लिए। धन्यवाद..