नमस्कार, कैसे है आप सब ! क्या आप जानते हैं Web Hosting Kya hai? Web Hosting का मतलब क्या हैं, अगर आपका सवाल ना है तो चलिए आज के इस पोस्ट में जानते हैं। मैं हमेशा टॉपिक पर बात करने से पहले ओवरव्यू देता हूं ताकि आप अच्छे से समझ सकें।
अनुक्रमांक
- 1 What is Web Hosting Kya Hai Explained In Hindi
- 2 Read Also
- 3 फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या करें?
- 4 Edge Computing क्या है?
- 5 Supercomputer क्या है? इसकी विशेषताएँ प्रकार?
- 6 Top 10 Best Apps to Download Hollywood Movies in Hindi for Free
- 7 Web Hosting काम कैसे करता हैं?
- 8 Web Hosting कैसे हो पाता हैं?
- 9 Web Hosting के लिए Services –
What is Web Hosting Kya Hai Explained In Hindi
Web Hosting Kya hai :- वेब Hosting एक तरह की Service होती है जो कंपनी, आर्गेनाइजेशन और Individuals के Website को Internet पर रहने देने के Allow करती हैं, किसी भी Website की नींव यही होती हैं, इसके बिना वेबसाइट काम नही कर सकता है। जब भी आप कोई वेबसाइट को बनाते है तो उसको लोग एक्सीस कर पाए और यह दुनिया भर के लोगो तक पहुच पाए और लोग उसको चला पाए इसके लिए आपको इसके डेटा को स्टोर करने के लिए Internet से कनेक्ट करने होता हैं, इसको ही Web Hosting कहते हैं।
कुछ नया पढ़े –
किसी भी Website को Host करने के लिए एक Web Hosting Provider की जरूरत होती हैं, Web Hosting प्रोवाइडर अपने यूज़र्स के Website को होस्ट करता हैं, ताकि यूजर के वेबसाइट डेटा को स्टोर कर सकें। Web Hosting Provider अपनी सर्विसेज प्रोवाइड करवाता हैं, जिसकी मदद से यूजर का वेबसाइट और उसके वेब पेजेस को इंटरनेट पर लोग देख सके और एक्सीस कार सके।
किसी भी वेबसाइट को एक स्पेशल कंप्यूटर यानी Servers की जरूरत पड़ती, जिस पर यूजर का वेबसाइट का डेटा स्टोर या होस्ट किया जा सके।
Web Hosting काम कैसे करता हैं?
एक बार जब कोई Website Server पर Host हो जाता है तब कोई इंटरनेट यूज़र वेबसाइट पर विजिट कर पाता हैं, और उसे देख पाता हैं, इसको करने के लिए यूजर को अपने Browser में Website का पूरा URL Address डालना होता हैं, जिसके बाद जिस Computer Server पर वेबसाइट Host होती हैं, कंप्यूटर उस सर्वर से कनेक्ट करता हैं, और यूज़र इंटरनेट की मदद से उस वेबसाइट या उसके वेबपेज को ओपन कर पाता हैं।
Web Hosting कैसे हो पाता हैं?
किसी भी Web Hosting Company में अपने वेबसाइट को होस्ट करने के लिए आपको एक Domain की जरूरत होती हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि आप बिना किसी Domain के होस्ट को ऑनलाइन नही कर सकते हैं।
बिना किसी Domain नाम के बिना होस्टिंग संभव नही हो पाती हैं अगर आपने डोमेन नही परचेस किया तो ऑनलाइन बहुत सी कम्पनिया है जो इसको प्रोवाइड करवाती हैं, आप GoDaddy से खरीद सकते हैं या किसी अन्य से। HostGator से आप Hosting ले सकते हैं।
ज्यादातर कम्पनियां Hosting के साथ Domain Free में दे देती हैं, वो आपके ऊपर है कि आपने होस्टिंग कितने समय के लिए खरीदा हैं। आप चाहे तो होस्टिंग और Domain एक ही जगह से खरीद सकते हैं।
Web Hosting के लिए Services –
आज के इस समय मे ऐसे बहुत सी कम्पनियां मार्किट में उपलब्ध हैं जो कि Paid Web Hosting से लेकर Free Web Hosting भी प्रोवाइड करवाती हैं, ऐसे Services के Options Market में हजारों की तादाद में हैं। आप जिस तरह की वेबसाइट को बनाना चाहते है आप उसी हिसाब से Web Hosting को चुन सकते हैं।
Market में Normal वेब होस्टिंग से लेकर Expensive Web Hosting Available हैं, अगर आप बिज़नेस के लिए चुनना चाहते हैं तो आपको सबसे Best Plan को चुनना होगा। मार्किट में तो जैसा आप चाहे वैसा प्लान ले सकते हैं, पर आपको उसके लिए उतना खर्च भी करना पड़ेगा। Depends On Your Demand।
अब तक तो आप Web Hosting Kya hai? ये समझ ही गए होंगें, फिर भी अगर कोई सवाल है तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।