5 Most Liked Reels On Instagram, Instagram सभी के लिए entertainment का magical house है. विशेष रूप से रीलों ने Instagram को complete कर दिया एवं famous celebrity हो या ordinary person हो Instagram reels पर जिन songs पर उन्हें reel बनाना होता है वे उन songs पर reel बनाते हैं.
ऐसा करना उन्हें अत्यधिक पसंद आता है क्योकि reels को दर्शक बड़े ही मज़े से देखते हैं, फिर चाहे वह किसी भी type की reels हो परन्तु क्या आपने कभी यह सोचा है कि अभी तक सबसे ज्यादा like की जाने वाली reel कौनसी है. Also Read : 13 Most Viewed Instagram Reels 2022
यदि आप यह जानने के लिए excited है तो हमने इस पोस्ट में 5 Most Liked Reels on Instagram के बारे में बताया है. यदि हम 2020 की बात करे तो Instagram ने reel के रूप में shorts videos upload करने के लिए new facility start की जिससे कि काफ़ी सारे trending reels आए.
यह एक instant social media सफलता बन गई है. आइये हम इसके आगे बढ़ते हुए आपको Most liked reels on instagram के बारे में information provide करते हैं.
5 Most Liked Reels On Instagram
S. No. | Videos | Likes | Views |
1 | 3 Year of stormi | 11.4 million | 78.5 million |
2 | Summer is coming | 10.7 million | 134 million |
3 | Chill, please Im relaxing | 10.4 million | 117 million |
4 | Lol! open the door this way | 10.1 million | 111 million |
5 | Ice in the bowl | 9.9 million | 95.2 million |
1. 3 Year of Stormi
Kylie Janner Instagram स्टार में से एक है. उनकी एक बेटी है जिसका नाम Stormy Janner है वह 3 साल की एक छोटी सी बच्ची है. भले ही Kylie Janner Instagram स्टार हो परन्तु Instagram पर दर्शकों में अत्यधिक आकर्षण उनकी 3 साल की बेटी के प्रति है.
उनका Instagram account उनकी बेटी के साथ dance करते हुए, enjoy करते हुए एवं ready होते हए काफी सारी pictures से भरा हुआ है. आखिर ऐसा क्यों न हो, यह माँ बेटी की जोड़ी पूरे world में no.1 है. क्योंकि यह दोनों हर काम पूरे style में करती हैं.
Stormi की इस instagram reel में दर्शकों ने Stormi की मासूमियत को अत्यधिक बढ़ावा दिया है, जबकि इस बार दोनों माँ बेटी का style different था. वैसे तो दर्शकों ने इनकी साथ वाली reel को सबसे ज्यादा like किया हालाँकि यह बात सही है कि बच्चे काफी cute और innocent होते हैं.
बच्चों को God का ही एक रूप माना जाता है. इसीलिए उन्हें हर कोई प्यार करते हैं, और उनके साथ खेलना पसंद करते हैं. चाहे वह real life हो या instagram life हो. आपने ज्यादातर reels में देखा होगा कि बच्चे झपकी लेते हैं, खेलते हैं, सोते हैं या और भी छोटी-छोटी activities करते हैं तो दर्शक उन्हें काफी ज्यादा like करते हैं और इसी तरह Stormi की life के 3 साल ऐसा हुआ है.
Instagram की इस reel में Kylie ने अपनी बेटी Stormi की reel बनाते हुए यह दिखाया है कि Stormi किस तरह अपने स्कूटर की सवारी करते हए आनंद ले रही है. पानी के साथ मस्ती करते हुए कितने enjoy कर रही है.
यह Reel Kylie ने तुरंत पोस्ट कर दिया जिसमे इस reel को audience ने 11.3 million likes, 49.7 million comment दिए, एवं 78.5 million views हैं.
>> Video Link
2. Summer is Coming
Khaby Lame social media की एक महान हस्ती हैं. इनका जन्म 9 मार्च वर्ष 2000 को इटली में हुआ था. यह अपने Instagram account पर funny reels बनाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं.
Khaby Lame अपनी reels में life hack videos का अत्यधिक मजाक उड़ाते हैं. जिससे कि दर्शक इनकी reel देखना काफी पसंद करते हैं. Summer is coming यह reel भी khaby lame की बाकी reels में से ही एक reel है जो काफी famous है.
- Instagram से फोटो या विडियो डाउनलोड कैसे करें?
- YouTube ShortCuts Keys – 10 Best Keyboard Shortcut Keys
इस Reel में उन्होंने airfloater का easily use करके swimming pool में पानी पर तैरना दिखाया है. Instagram की यह reel 10.7 million likes और 134 million views के साथ अत्यधिक पसंद की जाने वाली instagram की दूसरी popular reel है.
>> Video Link
3. Chill, Please Im Relaxing
Chill please im relaxing यह reel भी Khaby Lame की ही एक reel है. जिसमे यह दिखाया गया है कि Khaby Lame games खेल रहे होते हैं तब एक लड़की उन पर bottle फेंककर उन्हें disturb करती है. वह लड़की रूकती नही है.
लगातार उन पर bottle फेंककर बार-बार वही क्रम दोहराते रहती है. उस लड़की की इन हरकतों से Khaby Lame को बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा होता है फिर भी वह कुछ नही बोलते और चुप चाप वहां से चले जाते हैं और अपने room के wash room में जाकर brush करते हैं, नहाते हैं उसके पश्चात् जब वे corn flakes खाते है. तब भी वह लड़की उन पर bottle फेंकती ही रहती है.
Chill, please im relaxing यह reel अत्यधिक पसंद की जाने वाली तीसरी reel है. Instagram की यह reel 10.4 million likes और 114 million views के साथ अत्यधिक पसंद की जाने वाली instagram की तीसरी popular reel है.
>> Video Link
4. Lol! open the door this way
Khaby Lame की इस reel में यह दिखाया गया है कि लड़की एक लड़के को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागती है लेकिन वह लड़की एक खुले दरवाजे को अपने पैरों से खोलने का प्रयत्न कर होती है. उस समय का फायदा उठाकर लड़का दूर निकल जाता है.
Khaby Lame इस reel में यह बताना चाह रहे हैं कि वह लड़की दरवाजे में बिना पैर लगाये उस दरवाजे को खोल सकती है, Instagram की इस reel में 111 million views, 10.1 million likes और 83.8 million comments हैं. यह अब तक की पसंद की जाने वाली 4th reel है.
>> Video Link
5. In the ice bowl
Handsome soccer player अपने soccer ground के अलावा social media पर भी एक star हैं. Instagram की इस reel में यह दिखाया गया है, कि एक football player, soccer ground में गेंद को kick करके कितनी आसानी से हाथ में रखी एक गिलास जिसमें pepsi है उस गिलास में ice को गिराता है.
इस reel को Instagram पर 93.6 million से अधिक बार देखा गया है और यह reel 9.3 million likes के साथ सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाली 5वीं reel है.
>> Video Link
Conclusion –
आज हमने इस Article में यह जाना है कि Instagram पर reels बनाने वाले famous स्टार्स को कितने likes मिलते हैं, इनके likes कम से कम million से ज्यादा ही होते हैं. इन famous स्टार्स में से हमने इस article में कुछ famous instagramers की बात की है जिनके नाम कुछ इस तरह हैं- Kylie Janner और Khaby Lame हैं.
Khaby Lame एवं Kylie Janner दोनों Instagrammers को reels में काफी ज्यादा likes मिले हैं. क्योंकि इनके reels अत्यधिक popular हैं. Khaby Lame के reel की बात करें तो यह अधिकतर funny reels बनाने के लिए famous हैं एवं Kylie Janner की reels अपनी 3 साल की बेटी Stormi Janner के साथ बनाती हैं.
जो कि बहुत ही ज्यादा मासूम और प्यारी हैं . इनकी मासूमियत ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया हुआ है. दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा. और आप 5 Most Liked Reels On Instagram, गए होंगे, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं ऐसे ही आर्टिकल रोजाना पढ़ने के लिए हमारे Blog को subscribe करना न भूलें.