About Us

Deepak Singh

Welcome To हिंदी TechnoGuru - हेल्लो दोस्तों मेरा नाम दीपक सिंह हैं, और मै इस वेबसाइट का फाउंडर हूं अगर मै अपने बारे में कहूं तो मुझे Tech और इस से जुड़ी हर चीज से प्यार हैं. मुझे सभी तरीके की गैजेट्स और टेक्निकल चीजे पसंद हैं.

Techno Guru वेबसाइट को मैंने हिंदी में इसलिए बनाया क्युकी मै चाहता था कि English में तो सब शेयर करते हैं मै हिंदी में इंफॉर्मेशन शेयर कर सकु. मैं यहां आपको इंटरनेट से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी शेयर करता हूं, जैसे कि ब्लॉगिंग, , लेटेस्ट , , और कंप्यूटर, से जुड़ी जाकारियां, जिन्हें मै हिंदी में लिख कर शेयर करता हूं. इसके अलावा भी में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं और एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी बताता हूं जिससे आपको मदद मिल सके और आप अच्छे से उस काम को कर सकें.

Techno Guru का लक्ष्य-

मेरा मकसद हैं कि मै आप तक अच्छे से अच्छा इन्फॉर्मेशन को सबसे पहले आप तक पहुंचाऊ हिंदी में ताकि जो लोग इंटरनेट पर हिन्दी में पढ़ना चाहते हैं वो आसानी से पढ़ सके. इंटरनेट पर जानकारियां तो बहुत हैं पर जो लोग इंटरनेट से जुड़ी और Tech जगत से जुड़ी जानकारियां चाहते है वो लोग यहां से अपनी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं.

आप Contact Form का उपयोग करके केे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं, या आप इस Email Id (info.hinditechnoguru.com) पर Mail कर सकते है अगर आप किसी तरीके का जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप मेल करके हमे बता सकते है, हमे आपकी सहायता करके बहुत खुशी होगी. (HAPPY TO HELP YOU)