Tech News :- Google Pay से Multiple Bank Account Link कैसे करें? अगर आप आप भी Digital Payment का इस्तेमाल करते हैं यानी कि Google Pay का उपयोग करते हैं तो अभी तक आपने अपने किसी एक बैंक अकाउंट को ही जोड़ कर रखा होगा।
पर अगर आप चाहे तो एक से ज्यादा Bank Account को अपने Google Pay के Account से Connect कर सकते हैं। ज्यादातर डिजिटल वालेट्स में आपको पैसे अपने पमेंट वॉलेट में रखना पड़ता हैं।
वही पर अगर आप चाहे तो गूगल पे की मदद से डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट से सीधे किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं, यह न सिर्फ बड़े ही आसानी से पैसों की Transaction और Payment की सहूलियत देता हैं, बल्कि वही यह यूज़र्स की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखता हैं।
इसका इस्तेमाल यूज़र्स सीधा अपने बैंक अकाउंट को लिंक करके कर पाते हैं, वही इसकी खास बात है कि इसमे एक से ज्यादा बैंक अकाउंट को भी लिंक किया जा सकता हैं, जो पेमेंट सर्विस UPI पर आधारित हैं जिसकी वजह से इसको इस्तेमाल करना और आसान बना देता हैं।
Google Pay से Multiple Bank Account Link कैसे करें?
अगर आप भी उन यूज़र्स में से है जिनके पास में एक से ज्यादा Bank Account है और उनका इस्तेमाल भी आप रेगुलर करते है तो आप उनको भी अपने Google Pay के साथ मे लिंक कर सकते हैं। जो कि आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है और आपके काम को और आसान बना सकता ह
तो दोस्तों आगे हमने कुछ आसान से स्टेप्स में समझाया है, कि की आप कैसे Google Pay से Multiple Bank Account को Link कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं।
Link Multiple Bank Accounts In Google Pay?
-
सबसे पहले अपने Google Pay App को ओपन करें।
-
App ओपन होने के बाद Top Right साइड में दिए गए तीन लाइन पर क्लिक करें।
-
यहां पर आपको अब Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना और उसके बाद यहां आपको “Payment Methods” पर क्लिक करना हैं।
-
पेमेंट मेथड पर क्लिक करने के बाद यहां आपको “Bank Account” के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
-
अब यहां पर आपको जिस बैंक को लिंक करना है उस बैंक का नाम चुन लें।
-
अब उस बैंक के कार्ड के सभी डिटेल्स को भर लें, उसके बाद भरे हुए डिटेल्स की वेरीफाई करवा लें।
-
इसके बाद आपको यहां पर ‘Create UPI Pin‘ को सिलेक्ट करें।
-
उसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा, उसको डालकर वेरीफाई कर लें।
-
यहां पर अब UPI पिन को Add कर ले और कंफर्म करें।
इसमें UPI एक Unique Number होता है जो कि Google Pay जे जरिए की जानव वाली खरीदारी या पेमेंट को ऑथोराइज़ करता हैं।
आपके इतना करते ही आपका काम कम्प्लीट हो जाएगा, और आप एक नए Account का कार्ड अपने Google Pay से लिंक कर पाएंगे।
Google Pay में Default बैंक अकाउंट सेट करें Payment लेने के लिए –
Google Pay से आप मल्टीप्ल बैंक अकाउंट तो लिंक कर ही सकते हैं, साथ ही आप इन लिंक किये गए Accounts में से किसी एक को अपना प्राइमरी बैंक अकाउंट के रूप में सिलेक्ट करके रख सकते हैं।
ऐसे में अगर आप किसी से Payment Receive करते है तो सिर्फ सिलेक्ट किया हुआ Default Bank Account ही उपयोग होगा, और आपके सभी पेमेंट सिर्फ उसी बैंक अकाउंट में आएंगे। तो आप इसको कैसे कर सकते हैं चलिए जानते हैं।
-
सबसे पहले आप अपने Google Pay के Settings को ओपन करें।
-
फिर आप इसके बाद Payment मेथड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
-
उसके बाद आपके द्वारा Add किये गए सभी बैंक दिखने लगेंगे।
-
इनमें से जिस Account को आप प्राइमरी के रूप में यूज़ करना चाहते है, उसको सिलेक्ट कर लें।
-
लास्ट में आपको बस यहां पर “Select As Primary Account” में जा कर सिलेक्ट कर ले और बस आपका काम हो गया।
इस प्रकार आप अपने Google Pay पर दूसरे बैंक अकाउंट को जोड़ सकते हैं, आपको यह जानकारी कैसा लगा मुझे कमेंट करके जरूर बताएं, मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि Google Pay से Multiple Bank Account Link कैसे करें?
आपको अगर यह पोस्ट पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ मे शेयर जरूर करे। धन्यवाद ।।