How to Clear Cookies on Android Phone: कभी – कभी ऐसा होता है कि जब हम अपने Android phone में internet browse करते हैं तो हमें internet browse करने में issues होते हैं, हमारे phone का internet browser (Google Chrome / Mozilla Firefox / Internet Explorer etc.) सही तरीके से कार्य नहीं करता या फिर browse करते समय browser hang होता है.
आप सभी Regular internet उपयोग करते हैं तो आपने यह जरूर सुना होगा कि अधिकतर websites को जब हम browse करते हैं तो वे हमारे phone में cookies save करते हैं. ये Cookies हमारे android phone में store होते होते काफी ज्यादा हो जाती हैं, जिसे हमें समय समय पर clear करते रहना चाहिए.
Cookies काफी लम्बे समय तक clear न करने पर आपके internet browser की speed slow हो सकती है, आपको security issues आ सकते हैं एवं ज्यादा cookies store होने पर यह आपके android phone में effect कर सकता है.
यदि आप नहीं जानते हैं कि Android phone में cookies क्या होती हैं, इसका क्या उपयोग है, इससे हमारे phone में क्या फर्क पड़ता है.
एवं android phone में cookies कैंसे clear करते हैं आदि, तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं, क्योंकि आज के इस आर्टिकल How to Clear Cookies on Android Phone में हम आपको cookies से related सारी महत्वपुर्ण जानकारियाँ उपलब्ध कराने वाले हैं.
Android Phone में Cookies क्या है? (What is Cookies on Android Phone in Hindi)
Cookies एक छोटी text file होती है जिसको आपके द्वारा visit की गयी websites द्वारा आपके phone में store कर दिया जाता है.
आप अपने Internet browser में जो भी activity करते हैं उसकी information छोटी text file बनकर cookies के रूप में हमारे phone में store हो जाती है.
Cookies file में information store हो जाने के पश्चात् जब भी हम दोबारा किसी website को open करते हैं तो उससे सम्बंधित कोई भी page open करने में सहायता मिलती है और इससे हमारा समय भी काफी बचता है एवं डाटा भी कम खर्च होता है.
Page छोड़ने से इनमें कुछ Cookies अपने आप ही हट जाती हैं एवं बाकि Cookies ज्यादा समय तक रहती हैं. Cookies आपके login credentials को स्टोर रखती है.
जिससे कि आपको एक ही website में बार – बार sign in करने की जरुरत नहीं पड़ती है, जैसे कि उदा. के लिए आपकी personal information और shopping cart की details को store करके रखना.
- Windows 10 Free Activate कैसे करें?
- Computer Me Screenshot Kaise Lete Hai? 5 Best PC Screenshot Softwares
बहुत सी Cookies से आपका user experience improve होता है, वही बहुत सी Cookies से आपको privacy issues एवं security issues हो सकते हैं.
Android Phone में Cookies को Clear करना क्यों जरुरी है?
Android phone की Cookies को clear करना इसलिए भी जरुरी है क्योंकि, यदि आप अपने phone की Cookies को clear नही करते है तो आपका browser hang हो सकता है, speed slow हो सकती है एवं बहुत सी और भी problems हो सकती हैं.
वही बहुत सी Cookies से आपको privacy issues एवं security issues भी हो सकते हैं. यदि आपको Privacy issues से कोई परेशानी नही होती है, तब भी आपको अपने browser को hang होने से बचाने एवं speed slow होने से रोकने के लिए हर महीने में एक बार अपनी Cookies को delete करते रहना चाहिए.
जब हम किसी Product या service के बारे में search करते हैं तो भी websites के द्वारा cookies store की जाती हैं एवं advertiser द्वारा आपको उससे related ads दिखाए जाते हैं जिससे कि आप उसे खरीदें, advertiser की यह strategy काम भी करती हैं. लेकिन यह हमारे लिए एक Downside है, कि आपको बार बार आपकी stored information के हिसाब से ads दिखाए जाते हैं.
हालांकि जिन Websites का आप regular use करते हैं तो उनकी cookies clear करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि cookies clear करने से website में stored data clear हो जाता है.
उदाहरण के लिए यदि आप Facebook website का उपयोग regular करते हैं एवं आप यदि उसकी cookies clear कर देते हैं तो आपको दोबारा से login करना पड़ेगा एवं कुछ समय तक web page load होने की speed भी slow हो सकती है.
यदि आपको Privacy issue नहीं है एवं काफी सारी website ऐंसी हैं जिनका उपयोग आप regular नहीं करते हैं तो भी आपको उनकी cookies clear करना चाहिए, क्योंकि काफी सारी websites ऐंसी होती हैं.
जिनकी cookies आपकी device में permanent store हो जाती हैं. यह आपके browser की speed तो slow करती ही हैं साथ ही आपके phone का storage भी consume करते हैं.
How to Clear Cookies on Android Phone
हम Cookies को अपने Android phone में दो मुख्य तरीकों से clear कर सकते हैं, जैसे –
How to Clear Cookies on Android in Chrome
Google chrome आपको app के अन्दर से Cookies को delete करने में मदद करता है.
Cookies privacy setting में hide रहते हैं, आप उन्हें 7 simple steps follow करके delete कर सकते हैं
- सबसे पहले आप अपने Android phone में Google chrome page को open करें.
- अपने Google chrome page में top – right corner पर three dots पर क्लिक करें.
- इसके बाद Dropdown menu से Setting पर click करें.
- इसके पश्चात् Setting option को select करें.
- अब आप Privacy and security page पर जाएँ एवं उसमें Clear browsing data option को select करें.
- इसके बाद आप Cookies and site data option को choose करें और time range set करें.
- अब आप अपने Google chrome में Cookies को clear करने के लिए Clear data option पर click करें.
How to Clear Cookies on Android in Mozilla Firefox
Mozilla Firefox में भी google chrome के समान system होते हैं. इसमें Cookies को clear करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें-
- सबसे पहले आप अपने Android phone में Mozilla Firefox page को open करें.
- अपने Google chrome page में bottom – right corner पर three dots पर क्लिक करें.
- इसके बाद Dropdown menu में Setting पर click करें.
- अब आप Privacy and security page पर जाएँ एवं उसमें Clear browsing data option को ढूँढकर क्लिक करें.
- अब Cookies को select करके Delete browsing data option पर क्लिक करें.
How to Clear Cookies from a Website on Android
यदि आप अपने Android phone में stored सारी websites की cookies delete नहीं करना चाहते हैं एवं किसी single website की cookies delete करना चाहते हैं तो यह भी possible है.
हम यहाँ पर Single website की cookies clear करने के लिए Google Chrome browser की process बताएँगे, बाकि अन्य browsers की process भी single website की cookies clear करने के लिए लगभग chrome के जैंसे ही है.
- सबसे पहले अपने Android phone में Google Chrome browser open करें, इसके बाद उस website में visit करें जिस website के द्वारा store की गयी cookies आप delete करना चाहते हैं.
- Top – right corner में दिए हुए three dots menu में click करें, उसके बाद top row में बने हुए i icon में click करें.
- फिर Cookies option में click करें.
- अब आप यहाँ देख पायेंगे कि उस Website की कितनी Cookies आपके android phone में stored हैं एवं वह आपके phone का कितना space consume कर रही है.
- इन्हें Delete करने के लिए Delete icon में click करें एवं confirm करने के लिए Clear option में click करें.
How to Allow and Block Cookies on Android
यदि आप अपने Android phone में stored cookies को delete नहीं करना चाहते हैं एवं नयी cookies store होने से रोकना चाहते हैं तो आप इसे block कर सकते हैं.
हमने यहाँ पर Cookies को block करने के लिए भी Google Chrome browser की process बताया है. Cookies block करने की process भी chrome की तरह अन्य web browsers की भी है.
- सबसे पहले अपने Android phone में Google Chrome app open करें.
- इसके बाद Top – right corner में बने हुए 3 dots menu में click करें एवं Setting option में click करें.
- इसके बाद दिए गए Options में से Site Settings option में click करें.
- फिर Cookies option में click करें.
- इसके बाद Block third – party cookies या फिर Block all cookies option में click करें.
Frequently Asked Questions (F&Q)
Q: Cookies हमारे Android Phone में कहाँ Store होती हैं?
Ans: अलग अलग Browsers आपके phone के अलग अलग locations में cookies को save करते हैं. बहुत सारे Internet browsers cookies को root folder में save करते हैं जिन्हें आप देख नहीं सकते हैं एवं उन्हें browser में उपलब्ध options की मदद से ही clear किया जा सकता है.
Q: क्या होगा यदि हम अपने Phone में Stored सारी Cookies Clear कर दें?
Ans: जब आप Cookies clear करते हैं तो website द्वारा stored सारी files एवं folders delete हो जाते हैं. इससे यह भी हो सकता है कि आपको दोबारा Login करना पड़े या फिर आपके द्वारा website में किया गया work loss हो जाए.
Q: क्या अपने Phone की Cookies Clear करना जरूरी है?
Ans: यदि आपको कोई Privacy & security issue नहीं है तो भी आपको समय समय पर cookies clear करते रहना चाहिए, क्योंकि हो सकता है लम्बे समय तक cookies clear न करने से आपको बहुत ज्यादा ads show होने लगें या फिर आपका browser slow हो सकता है.
Conclusion –
जैंसा कि हमने इस आर्टिकल में जाना कि अनुपयोगी Cookies से आपको काफी सारे नुकसान झेलने पड़ सकते हैं जैंसे – security issues, privacy issues, slow browser एवं ads आदि.
इस आर्टिकल How to Clear Cookies on Android Phone में हमने आपको Google chrome एवं Mozilla firefox से cookies clear करने की process step by step तो बताया ही है साथ ही हमने इस आर्टिकल में cookies से related अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी उपलब्ध कराया है.