तो दोस्तो आज मैं भी आप सभी से एक ऐसे ही ऐप्प के बारे में बताने जा रहा हु जो मुझे बहुत पसंद आया और उम्मीद करता हु की आप सभी को भी ये पसंद आयेगा इस तरीक़े के apps को हम कुछ सीक्रेट फाइल्स या अन्य मीडिया को छुपाने के लिए यूज़ करते हैं.
अनुक्रमांक
- 1 How to use Safe Gallery (Media Lock) App (हिंदी में)
- 2 Media files को lock कैसे करें
- 3 Read Also
- 4 फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या करें?
- 5 Supercomputer क्या है? इसकी विशेषताएँ प्रकार?
- 6 वीडियो से बैकग्राउंड कैसे हटाए? ये है आसान तरीके
- 7 Amazon Account Kaise Banaye? With सिम्पल स्टेप्स
- 8 इस App में क्या-क्या लॉक कर सकते है
- 9 Safe Gallery (Media Lock) की Settings कैसे करें
- 10 Safe gallery का फ़ायदा
How to use Safe Gallery (Media Lock) App (हिंदी में)
दोस्तो इस App को इंस्टॉल करने के बाद जैसे ही आप इसे open करेंगे आपके सामने सबसे पहले एक पिन पूछेगा जिसमे इसको हर बार install करने पर सभी को एक जैसा ही pin डालना पड़ता है four times zero (0000) जैसे ही आप इस पिन को enter करेंगे ये अप्प ओपन हो जाएगा अब आपको इस अप्प के बाकी सारे सेटिंग्स करने पड़ेंगे जिसमे आपको एक सिक्योरटी सवाल का जवाब भरना होगा ताकि अगर आप कभी अपना पासवर्ड भूल गए तो इस सवाल का जवाब देके आप इस application को ओपन कर पाए, इस ऐप्प के बहुत से फायदे है जैसे कि मान लीजिए आपने कभी इसको unistall कर दिया और फिर install किया तो आपके डेटा का बैकअप बना के रखता है जिसकी वजह से आप दोबारा इसे recover कर सकते है और भी कई फ़ीचर्स है जो आगे मैन बताया हैं.
Media files को lock कैसे करें
- आप इस ऐप्प के अंदर से ही अपने फाइल्स को लॉक करना
- अपने फ़ोन gallery से मीडिया फाइल्स को lock करना
2.ये वाला तरीका बड़ा ही आसान है और आपका काम जल्दी भी हो जाएगा, ये काम आपके फ़ोन gallery से हो जाएगा आपको सिर्फ करना ये है कि अपने मीडिया को select करना है और शेयर बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके safe gallery को ढूंढना है और उस पर क्लिक करके लॉक कर देना है.
इस App में क्या-क्या लॉक कर सकते है
दोस्तो आप इसमें Pictures, videos, web Images और Audios आप इन सभी चीजों को इस safe gallery locker में लॉक कर सकते हैं
Safe Gallery (Media Lock) की Settings कैसे करें
इसके अलावा आप इस ऐप्प को fingerprint से भी ओपन कर सकते है लेकिन फिंगरप्रिंट डिवाइस में मजूद सभी फिंगरप्रिंट्स से ये ऐप्प open हो जाएगा इस बात का भी आप ध्यान रखें। और इसमें आप पैटर्न लॉक और कोड लॉक सभी तरीके के फ़ीचर्स दिए गए है आप अपने मन मुताबिक किसी भी लॉकिंग फीचर का यूज़ कर सकते अपने ऐप्प को सेफ रखने के लिए।
Safe gallery का फ़ायदा
धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.