अनुक्रमांक
- 1 Samsung Galaxy M32 DEALS
- 2 READ ALSO
- 3 Free Movie Download Sites: South Indian Hindi Dubbed Movies Websites
- 4 ओटीपी क्या है? What Is OTP In Hindi?
- 5 ChatGPT 4 क्या है? इसके फीचर्स क्या है?
- 6 How To Change Phone Number In Google Pay?
- 7 Samsung Galaxy M32 review And Specification –
- 8 Samsung Galaxy M32: Design And Display
- 9 Samsung Galaxy M32 Camera Specifications
- 10 Samsung Galaxy M32: RAM And Processor
- 11 Samsung Galaxy M32: Battery and Operating System
- 12 Samsung Galaxy M32: Connectivity and Sensors
- 13 Samsung Galaxy M32 Price in India
- 14 Final Words
- 15 The Review
- 16 Samsung Galaxy M32
- 17 PROS
- 18 CONS
- 19 Review Breakdown
- 20 Samsung Galaxy M32 DEALS
- 21 Best Price
Samsung Galaxy M32 DEALS
सैमसंग के फोन हमेशा से ही एक Innovative और High-end devices के लिए जाना जाता है। जब ये कम्पनी लॉन्च हुई तो यूजर ने इसके शुरुआत के बहुत से स्मार्टफोन को पसंद किया लेकिन जब से चाइनीज स्मार्टफोन मार्केट में आए है तब से सिर्फ यही कम्पनी इन्हे टक्कर दे रही है।
इसी के बीच सैमसंग ने अपनी M-series को आगे बढ़ते हुए एक और स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। हाल ही में सैमसंग ने Samsung Galaxy M32 को मार्केट में लॉन्च किया है।
तो आइए जानते हैं…..
Samsung Galaxy M32 review And Specification –


यह स्मार्टफाइन काफी अच्छा है और यूजर ने भी इसे काफी पसंद किया है। इस आर्टिकल में मैने Samsung Galaxy M32 से जुड़ी सारी जानकारी दी है, Samsung Galaxy M32 का Review दिया है।
Samsung Galaxy M32: Design And Display
सैमसंग गैलेक्सी एम32, सैमसंग का नया लॉन्च स्मार्टफोन है, जिसमे फ्रंट में ग्लास और बैकसाइड में प्लास्टिक और फ्रेम के साथ आता है। स्मार्टफोन काफी lightweight है और इसका वजन भी लगभग 196 ग्राम के करीब है। Read: OnePlus Nord CE 5G Review: 64MP कैमरे के साथ, किफायती स्मार्टफोन
गैलेक्सी एम32 मोबाइल डिस्प्ले की बात करें तो गैलेक्सी M32 में 6.4 इंच के फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1080 x 2400 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन और 800 nits peak brightness है जो आपको गेम खेलने या वीडियो देखने के दौरान एक शानदार experience देता है।
Samsung Galaxy M32 Camera Specifications


स्मार्टफोन में कैमरा की बात करें तो, पीछे की तरफ, सैमसंग गैलेक्सी एम32 में क्वाड कैमरा सेटअप है जिससे आप कुछ amazing pictures क्लिक कर सकते हैं और high quality वाले वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
जिसमे 64 MP का प्राइमरी कैमरा, 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 MP का मैक्रो लेंस और 2 MP का डेप्थ सेंसर भी दिया है।
रियर कैमरा में आपको डिजिटल ज़ूम, पैनोरमा, ऑटो फ्लैश, एचआरडी, टच टू फोकस, फेस डिटेक्शन और बहुत से फीचर शामिल किए हैं। बात करे आगे के कैमरा की तो सेल्फी लेने के लिए और वीडियो कॉल करने के लिए 20 एमपी कैमरा भी दिया है।
Samsung Galaxy M32: RAM And Processor
सैमसंग गैलेक्सी M32 फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है – 6GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध है।
स्मार्टफोन के दोनो वेरिएंट में आप अपनी फ़ाइलें जैसे pictures, videos, songs, apps और बहुत कुछ आप स्टोरेज को चिंता किए बगैर स्टोर कर सकते हैं।
बात करे सैमसंग गैलेक्सी M32 में प्रोसेसर की तो, इस फोन में आपको Octa-Core MediaTek Helio G80 SoC प्रोसेसर दिया है।
ताकि जब आप हाई ग्राफिक्स गेम खेल रहे हों, वेब ब्राउज़ कर रहे हों और एक ही समय में कई ऐप एक्सेस कर रहे हों, तो आप एक सहज और lag-free performance का आनंद ले सकें।
Samsung Galaxy M32: Battery and Operating System
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में एक विशाल Li-ion 6000 mAh, Non-Removable बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 6000 mAh की इस बड़ी बैटरी कि वजह से जब आप गेम खेलते है।
कॉल करते है, ऑनलाइन कोचिंग क्लास अटेंड करते है या कोई इंपॉर्टेंट काम करते है तो आपको बैटरी खत्म होने का टेंशन नही होगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है जिससे यह फोन कम समय में जल्दी चार्ज हो जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन android 11 पर चलता है जो आपको clutter-free user interface मिलता है। साथ ही साथ, यह फोन Samsung Pay Mini app और privacy-focussed mode AltZLife के साथ प्रीलोडेड है। Read: Boat Rockerz 330 Review: जाने इसके फ़ीचर्स, प्राइस और सबकुछ
Samsung Galaxy M32: Connectivity and Sensors
Samsung Galaxy M32 में कनेक्टिविटी की बात करे तो यह फोन अलग अलग connectivity options के लॉन्च हुआ है जैसे की 4G, 3G, 2G, 3.5mm जैक, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, डुअल-बैंड, वाई-फाई डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, GLONASS, BDS, GALILEO, NFC, यूएसबी टाइप-सी 2.0, और बहुत कुछ ऑप्शन शामिल किए है।
इसके अलावा मोबाइल पर सेंसर में compass, gyro, proximity sensor, फिंगरप्रिंट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर भी शामिल हैं।
Samsung Galaxy M32 Price in India
भारत में सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये है। स्मार्टफोन 1 और अन्य स्टोरेज और रैम वेरिएंट में आता है – सैमसंग गैलेक्सी M32 128GB 6GB रैम का वेरिएंट जो इन सभी वेरिएंट से सबसे हाई है।
इस स्मार्टफोन में 2 कलर ऑप्शन भी दिए है जिसमे आप ब्लैक और लाइट ब्लू रंग में मिलता है।
Final Words
So Guys आज के इस आर्टिकल में आपने Samsung Galaxy M32 के बारे में जाना जिसमे मैने सैमसंग के इस फोन का पूरा रिव्यू दिया है। यदि आप गेमिंग के लिए, अच्छी स्टोरेज वाला और अच्छी बैटरी बैकअप का स्मार्टफोन खोज रहे है तो आप इस स्मार्टफोन के साथ जा सकते हैं।
- Tekken 3 Kaise Download Kare?
- FM WhatsApp Kya Hai? Download Kaise Kare?
- Amazon Account Kaise Banaye?
- WhatsApp Details Kaise Nikale?
Samsung Galaxy M32 से जुड़े कोई सवाल हा कोई परेशानी है तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
The Review
Samsung Galaxy M32
यह स्मार्टफाइन काफी अच्छा है और यूजर ने भी इसे काफी पसंद किया है। इस आर्टिकल में मैने Samsung Galaxy M32 से जुड़ी सारी जानकारी दी है, Samsung Galaxy M32 का Review दिया है।
PROS
- Crisp एमोलेड डिस्प्ले
- Quick 90Hz रिफ्रेश रेट
- अच्छी बैटरी लाइफ
- अच्छा बैटरी बैकअप
- 64MP का सेंसर
CONS
- Low Power (Weak) प्रोसेसर
- Low लाइट में अच्छा कैमरा परफॉमेंस नही मिलता है
- Slow चार्जिंग सपोर्ट
- बहुत सारे Pre-installed apps
Samsung Galaxy M32 DEALS
We collect information from many stores for best price available