Computer Ki Speed Kaise Badhaye? अगर आपको इस सवाल का जवाब जानना है तो इस पोस्ट मे बने रहे। आज हमारे निजी कार्यों के अलावा लगभग सभी सरकारी कार्यों हेतु कम्प्यूटर का उपयोग हो रहा है। यही नहीं आज कम्प्यूटर की मांग ऑफिस, बैंक, हॉस्पिटल के साथ ही साथ कॉर्पोरेट सेक्टर और अन्य कई जगह पर काफी ज्यादा हो गई है।
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जिसके अंदर उत्पन्न हुई कुछ दिक्कतों की वजह से कभी-कभी कंप्यूटर की स्पीड धीमें हो जाती है यानी कि कंप्यूटर धीमे काम करने लगता है और इस प्रकार से हमें कई परेशानी भी होने लगती है।
इसलिए अगर कंप्यूटर धीमें काम करने लगा है तो Computer Ki Speed Kaise Badhaye? चलिए उन सभी तरीकों को जानते हैं।
Computer Ki Speed Kaise Badhaye? अपनाएं ये कारगर तरीके-
कंप्यूटर का इस्तेमाल यूं तो रोजमर्रा के कार्यों के लिया किया जाता है, परंतु जब कभी कंप्यूटर धीमें काम करने लगता है तो परिणामस्वरूप कंप्यूटर में कोई भी फाइल काफी देर से ओपन होती है या फिर कोई भी सॉफ्टवेयर काफी देर से ओपन होता है।
अगर आपको भी अपने कंप्यूटर में इन्हीं सब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो निश्चित है कि आपको अपने कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ाने की आवश्यकता है, तो आइए नीचे जानते हैं कि कंप्यूटर की स्पीड को कैसे बढ़ाया जाता है।
1: कंप्यूटर में एंटीवायरस इंस्टॉल करें
कंप्यूटर में जब वायरस की एंट्री हो जाती है तो इसकी वजह से कंप्यूटर के काम करने की स्पीड धीमें हो जाती है। इसलिए अलग-अलग कंपनियों के द्वारा कंप्यूटर को वायरस से बचाने के लिए विभिन्न प्रकार के एंटीवायरस सॉफ्टवेयर क्रिएट किए गए हैं।
- Top 10 Computer Keyboard ShortCut Keys And Tricks
- Shortcut Keys of Computer A To Z – पूरी जानकारी हिंदी में
आपको उन एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करके रखना है, क्योंकि यह एंटीवायरस आपके कंप्यूटर को हानिकारक वायरस से बचाने का काम करते हैं और अगर कोई वायरस आपके कंप्यूटर में चला भी आता है तो एंटीवायरस सॉफ्टवेयर उस वायरस को डिटेक्ट कर लेते हैं और उसकी जानकारी आपको देते हैं।
2: बेफिजूल गेम और सॉफ्टवेयर को हटा दें
कंप्यूटर में जिस सॉफ्टवेयर का आप इस्तेमाल नहीं करते हैं आपको उस सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर से हटा देना चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर के अंदर जिस गेम को आप नहीं खेलते हैं आपको उस गेम को भी अनइनस्टॉल कर देना चाहिए।
क्योंकि जब आप बिना काम के भी अनावश्यक सॉफ्टवेयर और गेम को कंप्यूटर में इंस्टॉल करके रखते हैं तो इसकी वजह से आपका कंप्यूटर हैंग हो तो होता ही है, साथ ही उसके कार्य करने की कैपेसिटी भी प्रभावित होती है।
इसलिए आपको समय-समय पर बेकार की चीजों को कंप्यूटर से निकाल देना चाहिए। ऐसा करने पर हार्ड डिस्क में स्पेस की बढ़ोतरी होती है जिसकी वजह से कंप्यूटर खुद-ब-खुद तेज काम करने लगता है।
3: C ड्राइव को क्लीन करें
Computer Ki Speed Kaise Badhaye? यह जानने के लिए आपको अपने कंप्यूटर के सी ड्राइव को अधिकतर फ्री रखने का प्रयास करना चाहिए, साथ ही उसमें आपको बेफिजूल के डाटा को भी स्टोर नहीं करना चाहिए। नीचे आपको सी ड्राइव कैसे क्लीन करी जाती है इसकी प्रक्रिया बताई गई है।
- सबसे पहले सी ड्राइव पर आपको राइट क्लिक करके प्रॉपर्टीज वाले ऑप्शन में चले जाना है।
- अब आपको जनरल टैब पर क्लिक करना है और उसके पश्चात आपको Disk cleanup वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब प्रोसेसिंग होना स्टार्ट हो जाएगी और थोड़ी ही देर के बाद आपकी स्क्रीन पर सभी फाइल दिखाई देंगी।
- अब आपको ओके वाली बटन को दबा देना है।
- इस प्रकार से सी ड्राइव को क्लीन करने की प्रक्रिया संपूर्ण हो जाती है।
4: कंप्यूटर का हार्डवेयर क्लीन करें
अगर आपके कंप्यूटर का हार्डवेयर पुराना हो चुका है तो इसकी वजह से भी कंप्यूटर के काम करने की स्पीड धीमें हो सकती है। इसलिए आपको अपने कंप्यूटर में हार्डवेयर चेंज करना जरूरी होता है। अगर आप कंप्यूटर के हार्डवेयर को चेंज करते हैं तो इसकी वजह से कंप्यूटर के सिस्टम की जो रैम होती है वह भी बढ़ती है।
5: टेंपरेरी फाइल मिटा दें
जब किसी सॉफ्टवेयर को हम अपने कंप्यूटर पर चलाते हैं या फिर कोई दूसरा काम कंप्यूटर पर किया जाता है तो इसकी वजह से कुछ टेंपरेरी फाइल अपने आप ही बन जाती है, जिसे हमें समय-समय पर मिटाने की आवश्यकता होती है।
यह टेंपरेरी फाइल हार्ड डिस्क के अंदर मौजूद एक फोल्डर में जाकर के सुरक्षित रहती हैं। इस प्रकार अगर आपके भी कंप्यूटर में बहुत सारी टेंपरेरी फाइल हो चुकी है, तो आपको तुरंत ही उन फाइल को डिलीट कर देना है।
ऐसा करने से भी कंप्यूटर की स्पीड में काफी सुधार आता है और कंप्यूटर की स्पीड तेज होती है। टेंपरेरी फाइल जब कंप्यूटर में ज्यादा हो जाती है तो इसकी वजह से हार्ड डिस्क में जगह की काफी कमी पड़ जाती है, जिसके परिणाम स्वरूप आपका कंप्यूटर धीमे काम करने लगता है। इसलिए टेंपरेरी फाइल को आवश्यकता ना होने पर क्लीन करते रहें।
6: डेस्कटॉप की स्क्रीन को साफ रखें
डेस्कटॉप की खराब स्क्रीन भी आपके कंप्यूटर के काम करने की स्पीड पर काफी बुरा प्रभाव डालती है। इसलिए आपको टाइम टू टाइम डेस्कटॉप की स्क्रीन को साफ करते रहना चाहिए, साथ ही बेफिजूल के एप्लीकेशन या फिर सॉफ्टवेयर को भी आपको कंप्यूटर से निकालते रहना चाहिए।
डेस्कटॉप की स्क्रीन को साफ रखने से हमारा मतलब है कि डेस्कटॉप पर आपको दूसरे सॉफ्टवेयर/एप्लीकेशन के जो शॉर्टकट आइकन दिखाई देते हैं उन आईकॉन को ज्यादा नहीं रखना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से भी कंप्यूटर की स्पीड धीमी होती है। इसलिए डेस्कटॉप पर कम से कम आइकन रखने का ही प्रयास करें।
7: Recycle बिन खाली करें
जब आपके द्वारा कंप्यूटर पर कोई फाइल या फिर वीडियो अथवा फोटो मिटाया जाता है तो वह मिटाए जाने के पश्चात रिसाइकल बिन में जा करके जमा हो जाता है और जब तक आप रीसायकल बिन को खाली नहीं करते हैं तब तक उसके अंदर मौजूद डाटा हार्ड डिस्क मे स्पेस लेता है।
इसलिए यह भी आवश्यक है कि कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ाने के लिए रीसाइकिल बिन को भी समय-समय पर खाली किया जाता रहे।
8: स्टार्टअप प्रोग्राम को इन एक्टिवेट करें
जब कंप्यूटर को ऑन किया जाता है तो उसके साथ ही दूसरे कई प्रकार के सिस्टम भी ऑटोमेटिक ही स्टार्ट हो जाते हैं और वह बैकग्राउंड में चलते रहते हैं, जिसकी वजह से कंप्यूटर की स्पीड धीमें होने लगती है।
- Chrome Browser Me Dark Mode Enable Kaise Kare?
- Computer Games को कैसे Download करें? PC Games Download करने की Top 5 Websites
इसीलिए अगर आप अपने कंप्यूटर की स्पीड को और तेज करना चाहते हैं तो आपको उन सभी अनवांटेड स्टार्टअप प्रोग्राम को इन एक्टिवेट कर देना है। इसके लिए नीचे हम आपको जो तरीका बता रहे हैं उसे आप को फॉलो करना है।
इसके लिए आपको Ctrl + alt + delete > task manager>startup जाना होगा।
इसके बाद आप जिस एप्लीकेशन को डिसएबल करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करना है और उसके पश्चात डिसएबल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
9: सही सिस्टम परफॉर्मेंस का सिलेक्शन करें
आपको विंडोज में सिस्टम परफॉर्मेंस का ऑप्शन प्राप्त हो जाता है जिसकी हेल्प ले करके आप कंप्यूटर की परफॉर्मेंस को और भी बेहतरीन बना सकते हैं।
इसके लिए आपको Control panel > system > advanced system settings > settings >adjust for best performance प्रक्रिया करनी है।
10: करप्ट फाइल को स्कैन करें
कंप्यूटर का जो ऑपरेटिंग सिस्टम होता है वह हमेशा कंप्यूटर के सिस्टम फाइल में कुछ ना कुछ बदलाव करता ही रहता है और उन्हीं में से कुछ फाइल ऐसी होती है जो सिस्टम अपडेट करने के पश्चात करप्ट हो जाती है और ऐसी फाइल हमारे लिए किसी भी काम की नहीं होती हैं।
इसलिए ऐसी फाइल को डिलीट करने की आवश्यकता होती है। इस प्रकार से आपको ऐसी फाइल को स्कैन करना है और प्राप्त हो जाने पर उन्हें डिलीट कर देना है।
- जाने Keyboard के F1 से लेकर F12 Keys का मतलब –
- कंप्यूटर क्या होता है? यह कितने प्रकार के होते हैं?
- Top 10 Best Free Photo Editing Sites -Hindi
कंप्यूटर स्पीड धीमे होने की वजह
ऊपर आपने जाना कि Computer की स्पीड कैसे बढ़ाएं? आइए अब हम यह भी जान लेते हैं कि आखिर क्यों हमारे कंप्यूटर की स्पीड धीमें हो जाती है, क्योंकि जब आपको कंप्यूटर की स्पीड धीमें होने की वजह पता रहेगी तो आप बेहतर ढंग से सभी चीजों का मैनेजमेंट कर सकेंगे।
- कंप्यूटर में बेफिजूल की फाइल रखने की वजह से कंप्यूटर की स्पीड धीमें हो जाती है।
- अगर आपके कंप्यूटर की रैम कम है परंतु आप उसमें अधिक साइज की फाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसकी वजह से कंप्यूटर हैंग होता है साथ ही कंप्यूटर की स्पीड धीमें होती है।
- अगर आपके कंप्यूटर के सी ड्राइव में अधिक डाटा है तो इसकी वजह से भी कंप्यूटर की स्पीड धीमें हो जाती है।
- अगर आप अपने कंप्यूटर में बेहतर क्वालिटी का एंटीवायरस इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो यह भी कंप्यूटर की स्पीड को धीमा बना देता है।
- अगर आपने अपने कंप्यूटर में बेफिजूल की एप्लीकेशन अथवा सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर के रखा है तो इसकी वजह से भी कंप्यूटर की स्पीड धीमें होती है।
- कंप्यूटर में अगर कोई वायरस चला आता है तो यह भी कंप्यूटर की स्पीड को धीमा बनाता है।
FAQ
Q: कंप्यूटर की स्पीड धीमें होने का मुख्य कारण क्या है?
ANS: कंप्यूटर में वायरस आना
Q: कंप्यूटर को वायरस से कैसे बचाएं?
ANS: एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें।
Q: लैपटॉप की स्पीड को कैसे बढ़ाए?
ANS: आर्टिकल में दिए हुए तरीके को करके।
Q: कंप्यूटर हैंग हो जाए तो क्या करें?
ANS: रिस्टार्ट करें।
Q: कंप्यूटर स्लो चलने पर क्या करें?
ANS: आर्टिकल में दिए हुए तरीके को करें।
निष्कर्ष
तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Computer की स्पीड कैसे बढ़ाएं? (Computer Ki Speed Kaise Badhaye) इस विषय पर पर्याप्त जानकारी मिल गई होगी, अगर यह पोस्ट अच्छा लगा है तो इसे शेयर करना तो बनता है।