नमस्ते,
आज के इस पोस्ट में हम फ़ोन की इस problem को solve करेंगें, और समझेंगें की – how to crack android pattern and password lock, दोस्तो फ़ोन सबके पास में है, और फ़ोन है तो ये problem हर किसी को कभी ना कभी face करना ही पड़ता हैं.
अक्सर लोग ये पूछते हुए नजर आ जाते है, की भाई मेरा फ़ोन lock हो गया है, या मैं अपने फ़ोन का Password/pattern भूल गया हूं,
दोस्तो कुछ मामलों में बात ज्यादा नही बिगड़ती क्योंकि आज के सभी फोनों में fingerprint lock आ रहा हैं, और जिनके पास नए फ़ोन है वो बड़े ही आसानी से अपना lock खोल लेते हैं, पर वही अगर किसी के बिना fingerprint lock वाला फ़ोन है, उनको बहुत ज्यादा problem का सामना करना पड़ता हैं, तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में समझेंगे कि – how to crack android pattern and password lock.
कुछ नया पढ़े –
- Top 7 hidden features of Google Chrome browser – हिंदी में
- Online Money Making ke 3 best ideas – घर बैठें पैसे कैसे कमाए
- How to download YouTube and Social media videos – in Hindi
दोस्तो शुरू करने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें तभी आगे बढ़े. इन सभी point को पहले clear करके कुछ करें नही तो इसकी जिम्मेवारी मेरी नही होगी.
- पहली बात के है कि जब आपका फ़ोन लॉक हो जाता है, तो service center ले जाने के बाद भी वो लोग वही काम करेंगे जो मैं अभी आपको बताने जा रहा हु.
- इन बताई गई steps को follow करके आप अपने time और money दोनों को बचा सकते हैं.
- दूसरी बात, नीचे बताई गई steps में आपके फ़ोन का पूरा data उड़ सकता हैं, including phone memory.
- इसलिए अगर आपके फ़ोन में memory card लगा है, तो इस काम को करने से पहले अपना memory card निकल ले.
how to crack android pattern and password lock – हिंदी में :
दोस्तों, ये काम कुछ मिनटों का है आप अपने फ़ोन का pattern lock बड़े ही आराम से तोड़ सकते हैं, यहां तक आप चाहे तो अपने finger print lock को भी आसानी से crack कर सकते हैं. So friends, let’s get started –
How to unlock old operating system phone password – हिंदी में
दोस्तों, अगर आपके फ़ोन का operating system पुराना है जैसे कि – version 2.1 से 4.4.4 (kitkat) तक का तो आपको थोड़ा अलग तरीके से इस काम को करना पड़ेगा क्योंकि पुराने versions के फोनो में अलग तरीके का यूज़ करना पड़ता हैं.
दोस्तो तो अब आपको नीचे बताई गई बातों को follow करना हैं:-
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में 4-5 बार password डालते जाना हैं
- इसके बाद आपको डालने के बाद forgot password का option मिलेगा
- आप अपने Gmail account को किसी दूसरे फ़ोन में log in कर लें (जो account आपके lock हुए फ़ोन में login हैं)
- Forgot password पर क्लिक करना हैं, इस पर क्लिक करते ही ये आपके Gmail पर (जो कि आपके फ़ोन में gmail account log in होगा) उस पर एक pin no भेजा जाएगा जिसे आपने अपने फ़ोन के साथ integrate किया था.
- अब आप उस pin को अपने फ़ोन में डाले और फिर आपको फोन को अपने gmail के साथ login करना हैं.
- जिसके पूरा होते ही आपका फ़ोन unlock हो जाएगा.
Note :- ये तरीका हर बार कारगर नही हो पाता है, तो अगर आपसे ये पहली बार मे सही से ना हो तो दोबारा try करें, बस सर्त ये है कि आपको आपके gmail का password याद होना चाहिए. तो दोस्तो चलिए अब आज के फोनो यानी नये android version 5 (Lollipop) और उसके ऊपर वाले कि बात करते हैं.
How to unlock new operating system phone password – हिंदी में
दोस्तो अगर आपका smartphone android version 5.0 या इस से ऊपर जैसे कि 6.0 (marshmallow) ,7.0 (nougat) पर run करता हैं, तो इस सूरत में आप के पास बस एक ही रास्ता बच जाता हैं, और वो है hard reset का यानी इस सूरत में आपको अपने फ़ोन का सारा data खोना होगा. इसलिए इसको करने से पहले सोच ले.
Hardreset करने के लिए आपको इन steps को follow करना हैं :-
- सबसे पहले अपने फ़ोन को off कर लें
- इसके बाद आप अपने फ़ोन का power button+volume up button एक साथ press करें (Note : किसी-किसी device में power button के साथ volume down button काम करता हैं)
- इसको कुछ देर प्रेस करने के बाद आप अपने फ़ोन के recovery mode में enter हो जाएंगे
- अब यहां आपको आगे का काम करने के लिए volume बटन का सहारा लेना पड़ेगा, क्योंकि अब touch काम नही करेगा
- यहाँ आप volume down button का यूज़ करके नीचे आ जाए अब यहां आपको erase or wipe का option मिलेगा इस पर ले जाकर power बटन को दबाके सेलेक्ट कर लें
- इसके बाद फ़ोन boot होना शुरू हो जाएगा
दोस्तों अब आपका फ़ोन बिल्कुल नए जैसा हो जाएगा, ना कोई pattern set होगा और ना कुछ. हालांकि ये तरीका पुराने versions के फोनो में भी काम करता हैं. पर नए फ़ोन्स में पुराने वाले फ़ोन का ऑप्शन नही होता हैं.
उम्मीद करता हु दोस्तो की मैं आपकी मदद कर पाया होऊंगा, और आप समझ गए होंगे कि – how to crack android pattern and password lock, अगर आप अभी भी कोई problem face कर रहे है, तो आप comment के माध्यम से पूछ सकते हैं. Post पढ़ने का आपका ?धन्यवाद ?दोबारा जरूर आए ।।।ʕ•ٹ•ʔʕ•ٹ•ʔʕ•ٹ•ʔʕ•ٹ•ʔʕ•ٹ•ʔʕ•ٹ•ʔ