नमस्कार दोस्तों… “Phone Factory Data Reset” अगर आप भी करने की सोच रहे हैं, या करने जा रहे हैं, तो जरूरी है कि आपको इसके बारे कुछ महत्वपूर्ण बातें पता हो।
Also Read :-
माना स्मार्टफोन हमारी जीवन का एक जरुरी हिस्सा बन चुका हैं, और यही वो वजह है जिसकी वजह से हमे अपने फ़ोन का भी उसी तरह से ध्यान रखना पड़ता हैं, जैसे हम अपने दूसरे समान और अपना रखते हैं।
Phone Factory Data Reset क्यों करना पड़ता हैं –
लंबे समय तक स्मार्टफोन का यूज़ कई बार हमें दिक्कते भी देने लगता हैं, और फिर ये दिक्कते धीरे-धीरे ज्यादा बढ़ जाती हैं और फिर हमें न चाहते हुए भी Phone Factory Data Reset करना पड़ जाता हैं।
जैसा कि जानते ही हैं कि जब फ़ोन का Factory Data Reset करते है तो फ़ोन का पूरा Data Delete हो जाता हैं. लेकिन Factory Data Reset करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता हैं, जो बेहद ही जरूरी हैं।
तो चलिए समझते है कि Phone Factory Data Reset करते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ताकि बाद में आपको इस से कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।
Factory Data Reset से हो जाएगा पूरा Data Delete –
दोस्तों, Phone Factory Data Reset करने से पहले आपको सबसे पहले तो इस बात का ध्यान रखना है कि इस से आपका पूरा Data Delete हो जाएगा।
Some Example :- Apps, Phone Settings, Social Accounts Data, Password ये सब Delete हो जाएंगे.
इसलिए जरूरी ये है कि आपको इसके बारे में पता हो, आपका फ़ोन बिल्कुल उसी तरह हो जाता है जैसा आप पहली बार फोन को खरीद कर लेते हैं, यानी बिल्कुल नए जैसा.
Phone Factory Data Reset करने से पहले ले Backup –
दोस्तों, है सबसे जरूरी है कि आप अपने फ़ोन के Data का Backup बना कर रख लें. क्योंकि कई बार बहुत सी चीजें रह जाती है जिसकी जरूरत हमे बाद में पड़ती हैं। Data का Backup लेने के लिए आप अपने PC या Laptop का सहारा ले सकते हैं.
इसके अलावा आप Pendrive और Memory Card में भी अपना Data का Backup बना कर Save रख सकते हैं, कई फ़ोनों में External Memory Card लगाने का ऑप्शन नही होता हैं, तो ऐसे में Pendrive और आपका PC बेस्ट चॉइस हैं।
Phone Factory Data Reset कैसे करें?
Factory Data Reset करने के लिए सभी फ़ोनों में अलग अलग हो सकता हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि सभी फ़ोनों का EUI और Android वर्ज़न अलग-अलग हो सकता हैं, और साथ ही अभी के सभी फोनो में Android वर्ज़न के साथ सभी कंपनियां अपने खुद का भी इंटरफ़ेस देती हैं जैसे कि EUI, IMUI, और भी बहुत से.
लेकिन हां भले ही वर्ज़न और इंटरफ़ेस अलग हो पर आप काम फ़ोन की Setting में जा कर ही करना हैं –
- Factory Data Reset करने के लिए आप अपने फ़ोन की Settings में जाए.
- Setting में आपको Backup and Reset का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- अब आपको यहां पर Factory Data Reset का ऑप्शन मिलेगा.
- इस पर क्लिक करें और आपका फ़ोन Reset होना शुरू हो जाएगा.
बस आपको इतना ही करना हैं, पर कई फ़ोन्स में एक और ऑप्शन भी होता है, जिसमे बिना फ़ोन के Internal Storage को डिलीट किए आप ये अपने Phone Factory Data Reset कर सकते हैं.
आप जब Reset करने के लिए ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप से ये पहले ही पूछ लेगा और आपको यहां Uncheck कर देना हैं। अगर आपके फ़ोन में ये विकल्प मौजूद है तो.!