PUBG Game Kaise Khele? इसके फ़ीचर्स क्या हैं? पबजी गेम डाउनलोड कैसे करें?
अगर आपने कुछ समय पहले ही PUBG Mobile Game अपने फोन या PC में इनस्टॉल किया है और आप नही जानते है कि इस गेम को बनाने वाले का नाम क्या हैं? इसके फ़ीचर्स क्या हैं? PUBG Mobile Game कैसे खेलें? तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
PUBG Game Kaise Khele? गेम खेलना हर किसी को पसंद होता हैं, चाहे वो किसी भी प्रकार का गेम हो अगर वो गेम हमे पसंद आता है तो हम उसे खेलना शुरू कर देते हैं और PUBG Game भी उन्ही में से एक हैं। हर किसी की पसंद अलग-अलग होती हैं। जिसमे किसी को शूटिंग वाले गेम पसंद हो सकते है तो किसी को Racing Games।
जब से पबगी गेम आया तब से यह लोगो का पसंदीदा गेम बन चुका हैं लोग खाली समय में इसे खेलना ही ज्यादा पसंद करते हैं। इस गेम की दीवानगी इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है अब आप किसी न किसी को इस गेम को खेलते हुए देख सकते हैं।
हो सकता है आपने भी यह PUBG Game को खेला हो और अगर इस गेम को नही खेला है और आप इसके बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ते रहे। चलिए पहले जानते है कि PUBG Game Kaise Khele? पर इस से पहले इस से जुड़ी इसके दूसरी जरूरी बातो के बारे में जानते हैं।
PUBG Game Kaise Khele? पबजी गेम किसने बनाया हैं?
अगर आप PUBG गेम के बारे में नही जानते है तो बता दु की यह एक Online Multiplayer Game है। जिसका पूरा नाम ‘Player Unknown’s Battle Ground‘ हैं। इस गेम में एक समय पर एक साथ एक मैप पर 100 प्लेयर्स उतरते हैं जिसके बाद जो लास्ट तक टिका रहता है यानी Survive कर पाता है वो गेम को Win करता हैं।
इस गेम को स्मार्टफोन, PC, लैपटॉप और गेमिंग कंसोल पर खेला जा सकता हैं यह गेम सभी प्लेटफॉर्म्स के उपलब्ध हैं। वही इस गेम को 2017 में लॉन्च किया गया था। फोन के लिए यह गेम Android और IOS दोनों पर ही उपलब्ध हैं।
वही आप इस गेम को बिना Internet कनेक्शन के नही खेल सकते हैं इस गेम में सभी 100 प्लेयर्स रियल होते हैं जो आपकी तरह ही अपने फ़ोन्स की मदद से खेलते हैं। इस गेम में मैचिंग के दौरान 1 मिनट्स का समय लगता है जिसमे जितने प्लेयर्स आये, नही तो बाकी प्लेयर्स की कमी गेम में Bots पूरा कर देते हैं।
गेम के कई तरह के मोड्स मिलते है और साथ ही कई मैप्स भी मिलते हैं, इसकी पॉपुलैरिटी के कारण PUBG Game वाले इसमे हर 3 हप्ते में एक नया अपडेट देते है जिसमे हर बार कुछ नया और बेहतर मिलता हैं।
PUBG Game किसने बनाया हैं?
आज पबगी इतना फेमस है कि लोगो को सिर्फ इसका नाम बताने की जरूरत होती है और वो सब बात देता हैं, पर क्या आप इसके इन्वेंटर के बारे में जानते हैं कि PUBG Game को किसने बनाया हैं? अगर नही तो हम आपको बताते हैं।
PUBG Game बनाने वाला का नाम –
PUBG Game को बनाने वाले का नाम – Brendan Greene हैं। इस गेम का आईडिया इन्ही को आया था और यह पबगी गेम के निर्माता और डिज़ाइनर हैं। वही इस गेम के कंपनी की बात करे तो, इस गेम को बनाने वाली कंपनी का नाम BlueHole हैं।
जहां इस गेम साउथ कोरिया के सिओल में बनाया गया है और यह Tencent Games के द्वारा मैनेज और इस गेम को सभी के लिए पब्लिश किया गया हैं।
यह एक Seoul Based Company है जिसे Bluehole कहा जाता है। Pubg को Seoul, South Korea में बनाया गया है और Tencent Games के द्वारा Publish किया गया है।
PUBG Game Kaise Khele?
आप PUBG Game के Mobile Version और PC Version दोनों को ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, जहां PC के लिए इसके दो वर्जन है एक PUBG PC और दूसरा PUBG Mobile Emulator.
जिसमे PUBG Mobile Game को आप Google PlayStore से डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही इसके PC वर्ज़न को भी इन Website पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
पबजी गेम डाउनलोड करें –
पबजी मोबाइल और पबजी पीसी गेम को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है इसके अलावा आप गूगल पर सर्च करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको पबजी पीसी गेम खेलने के आपको अपने पीसी के स्पेक्स हाई होनी जरूरी है क्योंकि इसके ग्राफ़िक्स काफी अच्छे है वजी पबजी एमुलेटर गेम पबजी मोबाइल गेम की तरह ही है जिसको आप आसानी से अपने पीसी पर खेल सकते है। हालांकि ऐसा बिल्कुल नही है इसके लिए आपको अच्छे पीसी स्पेक्स की जरूरत नही होगी।
तो चलिए अब मुद्दे पर आते हैं, और इस गेम के बारे में जानते हैं। इस गेम को जब चालू करते है तो सिम्पली हमे फेसबुक या ट्विटर से लॉगिन होना हैं, नई आईडी बनाने पर शुरू में गेम में केवल एक ही मैप ओपन होता है ‘Erangle‘ जिसको खेलकर आपको 25 लेवल तक पहुँचना होता है जिसके बाद बाकी सब खुल जाता है।
गेम के खेलने की बात किया जाए तो गेम स्टार्ट करने पर एक मैप पर ऐरोप्लेन से 100 Players जम्प करते हैं। जिसमे फिर सभी प्लेयर्स को लास्ट तक बचे रहने के लिए दूसरे प्लेयर्स को मारना होता हैं। जो प्लेयर आखिर तक बच जाता हैं वो गेम का Winner कहलाता हैं।
Game में मिलते है वेपन्स और दूसरे आइटम्स
पबजी गेम में मैप पर एक लोकेशन पर कूदने के बाद लड़ने के लिए वेपन्स की जरूरत होती है जिस से आप Enemy से लड़ सके। साथ ही गेम में आपको ‘Energy Drinks, Clothes, Vehicles, Bags, First-aid’ इत्यादि सब मिलता है।
जो प्लेयर्स के काम मे आता हैं। आप गेम में Solo, Duo, Squad में खेल सकते हैं, यानी कि अकेले या केवल दो जाने या बिना ‘Auto Matching‘ ऑन किये तीन जाने टीम बनाकर खेल सकते हैं। साथ ही अगर आप स्क्वाड में खेलते है तो और बिना अपनी टीम बनाये खेल रहे है तो ऑटो मैचिंग को ऑन करके खेलना होगा ताकि आपकी 4 लोगो की एक स्क्वाड बन सके।
जब आप मैप पर लैंड करते है तो 2 से 3 मिनट के अंदर एक सर्किल बनने लगता है जिसको ‘Blue Zone‘ कहते हैं। आपको ध्यान रखना होता है कि आप इस ज़ोन से बचकर रहे नही तो ये आपके Health को कम करते जाता हैं।
समय के साथ मे ये सर्किल छोटा होता है जाता है, साथ ही इसमें एक ‘Red Zone‘ भी बनता हैं, जो कि एक स्थान पर बनता है जिसका साइज केवल उस इलाके जितना या उस से कम होता है।
जिस से आपको बच कर रहना जरूरी होता हैं। अगर आप रेड जोन की चपेट में आगए तो आप नाकआउट हो सकते है और अगर सोलो खेल रहे है तो आप सीधा मर सकते हैं।
PUBG Game Features क्या हैं?
इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें बहुत सी फ़ीचर्स मिलते है और हर नए अपडेट के साथ नए फीचर्स आते रहते हैं। वही अगर पबजी गेम में अभी इसके मौजूदा फ़ीचर्स की बात करे तो आप गेम खेलते समय अपने Teammates से वॉइस Conversation कर सकते हैं। साथ ही इसमें और भी कई फीचर है जो आगे बताये गए है।
Game Features –
गेम में आप आप एनिमी को मार्क करके अपने टीम मेंबर्स को बता सकते हैं।
सेटिंग्स में जा कर हर गन के के लिए कितनी बुलेट्स को उठाना है कितने मेडिकिट्स लेने ये सब आप सेट कर सकते हैं।
अगर आपका माइक बंद गई है तो आप गेम में आप क्विक चैट कर सकते, ताकि आपको अपने टीममेट्स को बता सकें।
गेम के ग्राफ़िक्स को एडजस्ट कर सकते हैं आप मन मुताबिक।
नए अपडेट में ‘Universal Marking‘ का विकल्प जुड़ा है जो जल्दी से टीममेट्स को बताने में और मार्क करने पर दूर से वो आइटम विज़िबल हो जाता हैं।
आपको गेम में Realistic Graphics का Experience मिलता है साथ ही गेम में 3D HD Sound का सपोर्ट मिलता हैं।
पूरे गेम में बिल्कुल
रियल में दिखने वाले, Tree, Grass,Rock, House, गाड़ियों इत्यादि, का बढ़िया इफेक्ट्स देखने को मिलता हैं।
इस गेम में आप गन के नए Skins को खरीद सकते है साथ ही गेम में कई इवेंट चलते है जिसकी मदद से आप अपने गेमिंग स्किल्स से प्राइस जीत सकते हैं।
Game में मिलने वाले Cloths, Car, Buggy और कई तरह के Items के लिए आप UC की मदद से इनको खरीद सकते हैं।
इसके अलावा भी आप काफी कुछ सेटिंग्स में जा कर बदल सकते है जिसका पूरा कट्रोल आपके पास में होता हैं।
तो इस तरह से आप इस गेम में आप काफी कुछ बदल सकते हैं और इन गेम के फ़ीचर्स का फायदा उठा सकते हैं। इन सब के अलावा भी बहुत से फ़ीचर्स है जो आपको इस पोस्ट में नही बता सकता हु नही तो पोस्ट बहुत ही लंबी हो जाएगी।
PUBG गेम अच्छा है या बुरा
देखिए कोई भी गेम अच्छा या बुरा नही होता है ये बात उस प्लेयर पर डिपेंड करता हैं कि इसको किस तरह से हैंडल करता है, यानी कि कितना समय खेलता है और उस गेम को किस तरह से देखता और उस पर ध्यान देता हैं।
लोगो की पसंद अलग-अलग होती है इसलिए ये कहना आसान नही है, ऐसा कई बार आपने सुना होगा कि कोई PUBG Game को 3 दिनों तक खेलता रहा और फिर उसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गयी। या किसी ने इस गेम के Skins को ख़रीदने के लिए घर से पैसे चुरा लिए इत्यादि।
एक सर्वे के मुताबिक Game खेलना हमारे आम जिंदगी पर बेहद असर डालता हैं अगर गेम को सही मात्रा यानी Limitations से साथ मे खेला जाए तो आप ध्यान लगाने में और Strategy को बनाने में और अच्छा बन सकते हैं। क्योंकि गेम में आपको सर्वाइव करने के लिए बहुत दिमाग लगाना पड़ता हैं।
पर ये चीजें केवल लिमिट मात्रा में करने पर ही यानी गेम को सही समय और लिमिट में खेलने पर होता हैं, किसी भी गेम का ज्यादा इस्तेमाल घातक हो सकता है। जिसके लिए PUBG गेम में भी 2 घंटे तक खेलने के बाद ही आपको वो वॉर्न कर देता हैं और रेस्ट करने के लिए बोलता हैं।
सीधे तौर पर कहे तो पबजी गेम न अच्छा है नाही बुरा हैं ये गेम खेलने वाले यूजर पर डिपेंड करता है कि वो इसको किस तरह से खेलता है और कितना खेलता हैं। इन बातों से इतना तो साबित होता है कि किसी भी चीज का ज्यादा एडिक्शन नही पालना चाहिए।
Conclusion –
किसी भी तरह के गेम खेलने वाले से इतना ही कहेंगे कि आप गेम को उतना ही खेले जितने में आप ठीक रहे। तो आशा करता हु की आप समझ गए होंगे कि PUBG Game Kaise Khele? इसके फ़ीचर्स क्या हैं? पबजी गेम डाउनलोड कैसे करें?
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर करना न भूलें। किसी भी तरह की जानकारी और बात को कहने के लिए कमेंट जरूर करे। धन्यवाद। जय हिंद जय भारत।।
नमस्ते, मेरा नाम दीपक सिंह हैं और मैं यहां सभी प्रकार की जानकारियां शेयर करता हूं। मैं यहां Latest Tech News, About Internet, Tips & Tricks और Blogging से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियो को शेयर करता हूं, आप मुझ से किसी भी तरीके की सहायता के लिए कॉन्टैक्ट फॉर्म के जरिए संपर्क कर सकते हैं।
This website uses cookies. By continuing to use this website you are giving consent to cookies being used. Visit our Privacy and Cookie Policy. I Agree