अनुक्रमांक
- 1 TRP Kya Hota Hai?और इसको कैसे Check करते हैं?
- 2 Read Also
- 3 फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या करें?
- 4 Edge Computing क्या है?
- 5 Supercomputer क्या है? इसकी विशेषताएँ प्रकार?
- 6 वीडियो से बैकग्राउंड कैसे हटाए? ये है आसान तरीके
- 7 TRP Kya Hota Hai ?
- 8 TRP कैसे Calculate (Check) करते हैं?
- 9 Barc India की मदद से चैक कर सकते हैं चैनल रेटिंग्स –
- 10 चैनल का TRP काम या ज्यादा होने पर Channels पर क्या इफ़ेक्ट पड़ता हैं?
- 11 TRP का Channels के Income से क्या Connection होता हैं?
- 12 Conclusion-
TRP Kya Hota Hai?और इसको कैसे Check करते हैं?
नमस्कार दोस्तों, TRP Kya Hota Hai? आज के इस पोस्ट में हम इसी Topic को कवर करेंगें और जानेंगे कि TRP Calculate कैसे करते हैं।
TRP का फुल फॉर्म Television Rating Point हैं, मैं आज के इस पोस्ट में आपको इस से जुड़ी पूरी बाते बताने जा रहा हूं. तो दोस्तो चलिए जानते हैं TRP Kya Hota Hai? पढ़े: Tor Browser Kya hai? ये कैसे काम करता हैं।
अगर आप टीवी देखते है तो आपने ये जरूर किसी न किसी से TRP के बारे में सुना ही होगा। लोग अक्सर जिस Show की Ratings अच्छी होती हैं या जिसे लोग ज्यादा देखते हैं।
उसके बारे में ये कहते हैं की इस Show की TRP बहुत ज्यादा है या अच्छा हैं, पर बहुत कम लोग ही यह जानते हैं कि TRP Kya Hota Hai? इसका मतलब और यह किस लिए यूज़ होता हैं।
- Online चेक करें Bank Account Aadhar से लिंक है या नहीं
- Top 5 Useful Websites – जो आपके बहुत काम के हो सकते है
TRP Kya Hota Hai ?
जैसा कि हम सब जानते है कि हमारे TV Channels में ऐसे बहुत से पॉपुलर Shows आते हैं, कुछ Comedy के तो कुछ Serials इत्यादि।
पर उनमे से भी कुछ Shows ऐसे भी होते हैं जिन्हें लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और उसे देखते हैं उनकी TRP बहुत ज्यादा बढ़ जाती हैं, उसे ही Television Rating Point कहते हैं यानी TRP कहते हैं।
TRP कैसे Calculate (Check) करते हैं?
किसी भी Channel या उसके Show की TRP को कैलकुलेट (Check) करने के लिए लोगो के घरों का इस्तेमाल क्या जाता हैं, ये Frequently घरों को चुनकर वहां पर People’s Meter को लगाए जाते हैं, जो कि एक Specific Frequency के द्वारा ये पता लगाने में सक्षम है।
कि कहा किस Channel और उसके Show को ज्यादा देखा जा रहा है, ये सभी चैनल्स और उनके द्वारा दिखाए गए शोज़ पर नजर रखता हैं साथ ही ये इस बात का भी ध्यान रखता हैं कि उस चैनल पर कितनी बार Advertiserment दिख रहा हैं और कितने लोग देख रहे हैं।
People’s Meter हर बात को मॉनिटर करता हैं और यह Television पर हुए हर एक पल के Information को इसके Monitoring Team को भेजता रहता हैं “Indian Television Audience Measurement” को। इस पूरे डेटा को Indian Television Audience Measurement के Team द्वारा Analysis किया जाता है।
जिसको करने के बाद यह है तय करते है कि किस चैनल या उसके Show की TRP कितनी हैं। अगर इस बात को आसान भाषा मे कहु तो, किसी भी Blogger या Youtuber को उसके डेटा को अनालीसेस करने का के लिए Google Analytics की जरूरत पड़ती हैं।
Barc India की मदद से चैक कर सकते हैं चैनल रेटिंग्स –
अगर आप एक Blogger या YouTuber है तो आप इस बात को अच्छी तरह समझ पा रहे होंगें। आपने Analytics में देखा कि वो कितनी बारीकी से सभी जानकारियों को बता पाता हैं, यह Post या Video को कितने Views मिले हैं कहा से देखा गया है।
कितनी बार देखा गया हैं, उनकी Age कितनी हैं वो Male है या Female हैं, Ads Impressions कितने हैं, Geo Location क्या हैं, वो किस Device से देख रहे हैं, उसकी Screen Resolution कितनी है, और भी बहुत सी जानकारियों को यह दिखा पाता हैं।
Same उसी तरह People’s Meter भी काम करता हैं और यह किसी भी Channel और उसके Show को मिलने वाले Views और बाकी जानकारियों को Indian Television Audience Measurement को भेजता हैं। Channels की TRP Check करने के लिए क्लिक करें – (BarcIndia)
चैनल का TRP काम या ज्यादा होने पर Channels पर क्या इफ़ेक्ट पड़ता हैं?
अभी तक तो आप समझ ही गए होंगे कि TRP Kya Hota Hai तो चलिए अब इस पर पड़ने वाले Effects की बात कर लेते हैं। जैसा कि मैंने पहले ही बताया था कि TRP का डायरेक्ट कनेक्शन चैनल या उसके Show की पॉपुलैरिटी से होता हैं।
फिर तो जाहिर सी बात है कि सभी चैनल्स को इस से इफ़ेक्ट पड़ता है होगा। तो मैं आपको बता दु की बिल्कुल इसका इफ़ेक्ट चैनल्स को होता हैं, और इसका डायरेक्ट इफ़ेक्ट उसके Income पर पड़ता है।
सभी बड़े छोटे चैनल्स जैसे Colours, Sony, और Star के सभी चैनल्स या जितने भी चैनल्स है सभी को इसका इफेक्ट झेलना पड़ता है क्योंकि ये सभी चैनल्स Advertising के द्वारा ही पैसे कमाते हैं, और ऐसे में अगर किसी भी चैनल की TRP कम हो जाती है।
तो उसको Advertising के ज्यादा पैसे नही मिलते हैं जिस से चैनल को नुकसान झेलना पड़ता हैं। ये सभी बातें चैनल पर दिखाए जाने वाले Show पर भी डिपेंड करता है कि वो Show लोग कितना देखते है क्योंकि चैनल्स की TRP उस पर दिखाए जाने वाले Show पर टिकी होती हैं। Read – इंटरनेट के Surface Web, Deep Web And Dark Web Kya hai?
TRP का Channels के Income से क्या Connection होता हैं?
TRP का चैनल के Income को पढ़ा या घटा सकता हैं, किसी भी चैनल पर जब कोई Advertiser अपने Ad को दिखाना चाहता है तो उस से पहले वो ये देखता है कि उस चैनल की TRP kya hai फिर वो उसी हिसाब से अपने Ad की Rate को तय करता हैं।
किसी भी चैनल की एक Time Table होती है जिसमे उसके पूरे दिन का Rate List होता है जैसे कि अगर कोई Advertiser सुबह 7 से 10 के बीच मे अपना Ad दिखाना चाहता है तो उसका अलग Rate होता हैं और अगर कोई रात के 8 से 10 के बीच मे अपना Ad दिखाना चाहता है तो उसका अलग होता हैं।
जब किसी चैनल की TRP Down होने लगती है तब उसके Rate भी Down होने लगते हैं। तब Advertisers को उस चैनल पर Ad दिखाने के जहा PerSecond के 2000 या उस से ज्यादा देना पड़ता था वो उसके लिए और भी कम हो जाती हैं। चैनल्स का Rate पता करने के लिए यहां क्लिक करें।
Conclusion-
मुझे उम्मीद है आप ये अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि TRP Kya Hota Hai साथ ही Television Rating Point से लेकर TV Shows और उनकी Popularity तक। अगर आपके मन मे अभी भी कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप कमेंट करके मुझे बता सकते हैं।
Nice information
Thanks 🙂
Regional channel jaise news 18 up, abp ganga, news state up inki TRP kaise pta chalegi
Yes !! Vikash Es pr sabhi channels ki ja kari mil jayega..
Regional channel jaise news 18 up, abp ganga, news state up inki TRP kaise pta chalegi
Yes !! Vikash Es pr sabhi channels ki ja kari mil jayega..
Nice information
Thanks 🙂
Achi jankari mili