Android Version P Ko Apne Phone Me Download Aur Install Kaise Kare –
Android Version P Ko Apne Phone Me Download Aur Install Kaise Kare – Google ने पिछले साल Android Version “O” यानी कि 8.0 Oreo को लांच किया था वाही गूगल ने तेजी दिखाते हुए अब Android के नए वर्जन “P” लांच कर दिया हैं. जहां अभी तक कई यूज़र्स Oreo के अपडेट के लिए इंतजार कर रहे हैं, वही अब Android Version P के आ जाने बाद कई यूज़र्स इसको यूज़ करके देखना चाहते हैं.
Read More Tips –
गूगल ने इसको अभी Developer Preview Version में पेश किया हैं जिसे अब आप अपने फ़ोन में Install कर सकते हैं।
आपको एंड्राइड वर्जन P को मैनुअली अपने फ़ोन में इंस्टॉल करना होगा, क्योंकि इसका कोई अपडेट अभी तक नही मिला हैं. Google ने इसको डाउनलोड करने के लिए एक Image File जारी कर दी है जिसकी मदद से आप Google द्वारा दिये गए लिंक से सीधे अपने फ़ोन या PC में डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके बाद अपने PC की मदद से अपने फ़ोन में Android P को Install कर सकते हैं।
हालांकि अभी Google ने Android “P” को फिलहाल सभी फ़ोन्स के लिए जारी नही किया है ये बस कुछ चुनिंदा फ़ोन्स के लिए ही अवेलेबल किया गया हैं। तो चलिए समझते हैं Google Android Version P Ko Apne Phone Me Download Aur Install Kaise Kare.
Android P को कैसे करें Download और इनस्टॉल –
गूगल ने एंड्राइड पी को सिर्फ फैक्टरी वर्ज़न में ही जारी किया हैं, जिसका मतलब हैं आपको एंड्राइड पी को अपने फ़ोन में Bootloader की मदद से इनस्टॉल करना होगा जिसके लिए आपको अपने फ़ोन में आपको अपने Developers ऑप्शन को इनेबल करना होगा और Bootloader अनलॉक करना होगा। इससे पहले आपको?
अपने PC या Laptop में Android P को Download करना होगा जिसका साइज लगभग
1.5 GB के करीब हैं। इसको डाउनलोड करने के लिए
यहां पर क्लिक करें।
Developers Mode को करें पहले ऑन –
एंड्राइड पी को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में डेवलपर ऑप्शन को इनेबल करना होगा। जो कि आपके फ़ोन सेटिंग्स के About सेक्शन में मिलेगा।
Also Read – What is Android Developers Mode और क्यों हैं? जरूरी इसे ऑन करना
फ़ोन के About सेक्शन में आने के बाद आपको यहां पर Built Number दिखाई देखा जिस पर आपको लगभग 6-8 बार लगातार क्लिक कराना होगा। जिसके बाद आपके फ़ोन के स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा कि आपका डेवलपर मोड इनेबल हो गया हैं।
जब आपके फ़ोन पर यह लिखा हुआ आ जाये तो आप जब दोबारा सेटिंग्स में जाएंगे तो यहां आपको Developers Mode का ऑप्शन दिखाई देगा। डेवलपर ऑप्शन पर क्लिक करके।
USB Debugging को करें ऑन –
डेवलपर मोड ऑन हो जाने के बाद आप इस पर क्लिक करें, इस पर क्लिक करने के बाद आपको Debugging को ऑन करना हैं, ये ऑप्शन कई फ़ोन्स में ऊपर की तरफ होता तो वही किसी फ़ोन में थोड़ा नीचे आकर आपको बस इस ऑप्शन को ढूंढ कर ऑन करना हैं।
Note :- इस बात का ध्यान रहे कि जब आप Android “P” Developers Preview को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करेंगे तो आपके फ़ोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा जैसे – Contact Details, Photos, Videos पूरा डाटा। आपका फ़ोन बिल्कुल नए जैसा हो जाएगा। इसलिए फ़ोन में कुछ भी करने से पहले अपने डाटा का पूरा बैकअप ले कर ही आगे बढ़े।
Android P को कैसे करे इनस्टॉल –
अब आपको सबसे पहले अपने फ़ोन को कंप्यूटर पर डाउनलोड किये इमेज फ़ाइल को फर्मवेयर के ज़रिए ट्रांसफर करना होगा। उसके बाद अब आपको एंड्राइड पी की फैक्ट्री इमेज फ़ाइल को इनस्टॉल करने से पहले आपको फ़ोन में बूटलोडर अनलॉक करना होगा. इसके लिए आपको अपने फ़ोन के Power Button और Volume Button को एक साथ दबा कर रखना होगा जिसके बाद आपके फ़ोन के बूटलोडर Menu ओपन हो जाएगा।
अब अपने फ़ोन को किसी PC या Laptop से कनेक्ट कर ले जिससे आप इस काम को अंजाम दे पाए, कनेक्ट करने के बाद ये आप से एक्सेस मांगेगा जिसको OK करके आपको एक्सेस दे देना हैं.
बताए गए स्टेप्स को करें फ़ॉलो –
- इसके बाद आपको ./adb devices को कमांड देना हैं।
- जिसके बाद बूटलोडर मेनू में दिए गए ./adv reboot bootloader को Run कर देना हैं
- अब आपके फ़ोन में एक लिस्ट खुल कर सामने आएगी जिसमे कपको Lock State Devices में Bootloader Unlock रखना हैं
- Bootloader Unlock होने के बाद आपको Android P के Factory Image File पर जाकर उसे Uncompressed करना होगा
- फिर ./fastboot devices को ओपन करके वहां ./fastboot flash bootloader [bootloader file].img पर क्लिक करें
- अब आपके फ़ोन स्क्रीन पर Command Prompt या Dialogue Box जिसके बाद आपको ./fastboot reboot-bootloader पर क्लिक करना हैं फिर आपने फ़ोन को Reboot कर दे।
- फ़ोन Reboot हो जाने के बाद .Fastboot flash radio [radio file].Img पर क्लिक करके अपने फ़ोन के Radio को Update कर ले।
- इसके बाद . Fastboot reboot-bootloader पर क्लिक करें। यहां क्लिक करते ही आपके सामने System Image आ जाएगी
- अब .Fastboot-w update [image file].Zip पर क्लिक करे और फिर आपका फ़ोन Android के लेटेस्ट Version P में Upgrade हो जाएगा
अब आप एंड्राइड के लेटेस्ट वर्ज़न पी का आंनद उठा सकते हैं, ये Developers Preview में होने के बावजूद काफी अच्छा हैं, हालांकि अभी भी इसमे कुछ बग होने की संभावना हैं, जिससे आपका फ़ोन स्लो हो सकता हैं। अभी फिलहाल ये Pixels फ़ोन्स के लिए अवेलेबल है पर बहुत जल्द ही Google इसको अंतराष्ट्रीय मंच पर पेश करेंगी जिसके बाद सायद यह सभी फ़ोन्स के लिए अवेलेबल होगा।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आई तो दूसरों के साथ शेयर जरूर करें, मुझे उम्मीद है आप समझ गए होंगे Google Android Version P Ko Apne Phone Me Download Aur Install Kaise Kare. ऐसे ही नई जानकारियो के लिए दोबारा जरूर आए नई और ताजा Tips&Tricks के लिए Facebook Page like करना न भूलें। धन्यवाद।।
sir,\
kisi dusre ke play store ac me apna app publish kr skate h kye
Nahi Raam.. Sirf jiske pass eska access hai wahi kar sakta hai.!
sir
maine(Ankit singh) last comment me play store ac and admob se related 3 question puche the jiska reply hame show nhi kr rha h apki site pe, to kya aap uske jo bhi answer diye h use mere gamil id pr mail kr dijiye please.
please sir reply
Maine reply kar diya hai aap padh sakte hai aur jyada jankari ke liye aap mujhse contact form ki madd se Sampark kar sakte hai. Dhanyawad.
sir
maine(Ankit singh) last comment me play store ac and admob se related 3 question puche the jiska reply hame show nhi kr rha h apki site pe, to kya aap uske jo bhi answer diye h use mere gamil id pr mail kr dijiye please.
please sir reply
Maine reply kar diya hai aap padh sakte hai aur jyada jankari ke liye aap mujhse contact form ki madd se Sampark kar sakte hai. Dhanyawad.
sir,
kisi dusre ke play store ac me apna app publish kr skate h kye
Nahi Raam.. Sirf jiske pass eska access hai wahi kar sakta hai.!