अनुक्रमांक
- 1 क्या आप भी अपने Jio 4G Speed को बढ़ाना चाहते हैं?
- 2 शुरू करने से पहले आईये समझते है कि 4G Band क्या हैं? कैसे काम करता हैं?
- 3 Band किस तरह काम करते हैं:
- 4 Read Also
- 5 फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या करें?
- 6 Supercomputer क्या है? इसकी विशेषताएँ प्रकार?
- 7 वीडियो से बैकग्राउंड कैसे हटाए? ये है आसान तरीके
- 8 YouTube Creator Tips: स्मार्टफोन से बेहतर सेल्फी वीडियो कैसे रिकॉर्ड करें? Follow करें जरूरी टिप्स
- 9 1. Qualcomm prossesors वाले फ़ोन के लिए
- 10 2. Mediatech prossesors वाले फ़ोनों के लिए
- 11 Extra Bonus सेटिंग सभी फोनो के लिए आप सभी के लिए
क्या आप भी अपने Jio 4G Speed को बढ़ाना चाहते हैं?
नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत हैं हिंदी Techno Guru पर आज मैं आपको कुछ ऐसी tricks के बारे में बताऊंगा जिस से आप अपने Jio speed को और बढ़ा पाएंगे इस trick में ये पक्का नही है कि आपके jio speed बहुत ज्यादा बढ़ जायेगी पर इतना कह सकता हु आप पहले से अच्छा internet चला पाएंगे तो चलिए जानते है कि इसे कैसे करना हैं – how to increase jio 4G speed.
जैसा कि सब जानते है कि jio की 4G speed काफी कम है और लोगो द्वारा इसकी काफी निरंतर शिकायते भी सामने आती रहती है पर इस बात पर कंपनी की तरफ से कोई भी सफाई पेस नही की गयी लेकिन यूज़र्स इसको लेकर हमेसा slow internet की बाते कहते रहते हैं, तो आइए कुछ ट्रिक्स को जानते है जिससे आप अपने Slow internet की speed से निजाद पा सकते हैं इसके लिए आपको कोई data booster पैक नही लेना पड़ेगा बस आपको नीचे बताई गई tricks को follow करना है.
शुरू करने से पहले आईये समझते है कि 4G Band क्या हैं? कैसे काम करता हैं?
4G band को अगर आसान भाषा मे समझे तो ये एक नेटवर्क की फ्रीक्वेंसी है जो कपको कनेक्शन के लिए आपका Network Provider देता है
Ex:- अगर airtel आपको अपना 4G band 40 पर (2300Mhz) दे रहा हैं और Vodafone 5 Band पर (850Mhz) पर , पर वही आपको Reliance Jio आपको 4G बैंड 3G band और 5G बैंड और बैंड 40 तीनो पर ही दे रहा है.
Band किस तरह काम करते हैं:
सबसे अच्छा कवरेज आपको: बैंड5> बैंड3> बैंड 40 पर मिलता है और बढ़िया बैंड ये आपको बैंड 40> बैंड 3> बैंड 5 पर मिलती है.
इसके बाद आप ये देख सकते है कि आपको आपका best connection band 5 पर मिलता है लेकिन इसकी speed ज्यादा अच्छी नही होती है और अगर आप बैंड 40 पर है तो आपको speed शानदार मिलती है पर कवरेज अच्छा नही मिलता हैं
अब jio की अच्छी स्पीड के लिए आपको LTE बैंड को control करना होगा और ये किस तरह करना होगा चलिये जानते है.
Caution: कृपया बताएं गए तरीके से इस्तेमाल करे नही तो हिंदी टेक फ़ॉर यु की कोई जिम्मेदारी नही होगी आप अपने risk पर ही ये करें
शुरू करने से पहले इन बातों पर भी ध्यान दे: अगर आपका नेट slow चल रहा है तो हो सकता है आपके इलाके में नेटवर्क ज्यादा इस्तेमाल होने के कारण ऐसा हो रहा हो आपने गौर किया होगा कि सुबह-सुबह jio का नेट अच्छा चलता है और रात के समय slow हो जाता है इसलिए हो सकता है आपके इलाके में नेटवर्क लोड के कारण हो ये बाते पहले बतानी जरूरी थी इसलिए मैंने आपको बता दिया।
Step one: अपने नेटवर्क बैंड को 40 पर लॉक करें जिससे आपको अच्छा स्पीड मिल सके.
Step two: नीचे दिए steps को फॉलो करें
- सबसे पहले *#*#4636#*#* डायल करें
- अब अपने फ़ोन की इनफार्मेशन select करें
- सेट preferred network type को select करें
- अब LTE only पर सेट कर दे
Settings फोनो के लिए:
1. Qualcomm prossesors वाले फ़ोन के लिए
- गूगल Play store से Shortcut master light को install करें
- इसके menu में जाकर search में जाये
- यहां पर service menu या engineering mod लिखकर search करें
- यहां अगर आपको LTE bands का ऑप्शन मिल जाता है तो उसे open एंड एक्सिस करें
2. Mediatech prossesors वाले फ़ोनों के लिए
- MTK engineering mode को पहले अपने फ़ोन में install करें
- App को open करें
- अब MTK सेटिंग में जाये
- यहां बैंड मोड को चुने
- अपने sim स्लॉट को चुने जिसमे jio ka sim लगा हैं
- अब यहां LTE mode में सेट करें
- अब यहां बैंड 40 का अच्छा speed पाने के लिए बिना किसी चिक को बदले save करे और अपने फ़ोन को reboot कर दे
Extra Bonus सेटिंग सभी फोनो के लिए आप सभी के लिए
इसके अलावा भी आप अपने jio4G speed को बढ़ा सकते है VPN की सेटिंग्स को थोड़ा बदल कर के
सभी सेटिंग्स को नाम द्वारा समझाया गया हैं उसे उसी तरीके से बदले (changes) को करें।
- Name – RJio
- APN – jionet
- APN Type – Default
- Proxy – यहां कुछ भी ना बदले(No changes)
- Port – No changes
- Username – No changes
- Password – No changes
- Server – www.google.com
- MMSC – No changes
- MMS proxy – No changes
- MMS port – No changes
- MCC – 405
- MNC – 857 / 863 / 874 (इनमे से कोई एक डाले)
- Authentication type – No changes
- APN protocol – Ipv4/Ipv6 रखे
I hope आपको ये सभी बातें और ये trick समझ आ गयी होगी और इस बात का मतलब भी समझ आ गया होगा How to increase jio speed अब आपका Jio4G speed इसके बाद बहुत अच्छा हो जाएगा जिसके बाद आप अपने फ़ोन में अच्छी रफ़्तार का मज़ा ले पाएंगे.
अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो इस से रिलेटेड तो आप नीचे comment करके पूछ सकते है या बता सकते हैं और ऐसे ही नही और लेटेस्ट ट्रिक्स और नई जानकारियो के लिए आते रहे और आप मुझसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी जुड़ सकते हैं।
?धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ..?