ऐसे कर सकते है Check अपना Gmail Account और कौन कर रहा है यूज़ – how to protect Gmail account

IMG 20171122 130604016

अगर आपको भी लगता है कि कोई और यूज़ कर रहा है आपका जीमेल account तो ऐसे कर सकते है  Check – How to protect Gmail account

Gmail जैसा कि आप सब जानते है कि ये गूगल का प्रोडक्ट है और हम सब जीमेल का उपयोग अपने जरूरी फाइल्स और डेटा को भेजने के लिए उपयोग करते हैं, ये Google का है इसलिए हम सब इसे Free में use कर सकते है, हालांकि ऐसा नही है दूसरे इसके लिए पैसे लेते हैं? – how to protect Gmail account : अपने फोन में Android Oreo को डाउलोड या इंस्टॉल कैसे करे step by step
तो अब काम की बात करते है. मान लीजिएअगर कभी किसी का Gmail account हैक हो जाये तो उसके एकाउंट के साथ क्या-क्या हो सकता है, इसका अंदाजा तो शायद आप लगा ही सकते हैं. कि ये कितना नुकसान दायक हो सकता है, हैकर्स आपके एकाउंट के जरिये कोई भी इल्लीगल काम को अनजाम दे सकते है जिसका पता आपको उस काम के होने के बाद चलेगा। तो चलिए इससे बचने के लिए कुछ आसान से टिप्स को समझते है जिसके बाद आप अपने Gmail account को सेफ रख पाएंगे और आने वाली बुरी घटनाओ से बच पाएंगे।

अपने Gmail account को safe कैसे रखें?

Gmail के अंदर कुछ जरूरी और काम के tools होते है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने account का details निकाल सकते हैं ये tools आपको free में यूज़ के लिए मिलते है जिसकी मदद से आप ये काम आसानी से कर पाएंगे

आप आपने जीमेल अकाउंट को पूरी तरह से अपने कंट्रोल में रख सकते है की कब आपके Gmail Account किसने कहा से open किया,और  इसका प्रयोग किया और इतना ही नही आप ये भी जान सकते है कि आपके account कितनी देर तक ओपन रखा गया कितनी देर तक इस्तेमाल किया गया है. ये सारी जानकारी बिल्कुल free में Gmail tools का उपयोग करके details निकाल सकते हैं

Gmail tools का उपयोग कैसे करें?

सबसे पहले आपको करना ये है कि आपको अपने Gmail पर अपना ईमेल आईडी दाल कर लोग-इन हो जाना है फिर ओपन होते ही सबसे नीचे आना है यहां आपको सबसे नीचे right side में एक छोटा सा Details लिखा हुआ दिखेगा उस पर क्लिक करना है इस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो में ये खुल जायेगा इस विंडो में आपको आपके Gmail Account का पूरा details मिल जाएगा अब यहां आपको details पर क्लिक करना है, इस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो ओपन होगी.

 

 

अब यहां कपको आपके account की पूरी जानकारी मिल जाएगी यहां आपको आपके Gmail account

 को किस किस लोकेशन से open किया गया है और कितने समय के लिए ओपन किया गया था ये सब आपको यहां से पता चल जाएगा और साथ ही ये भी की किस ब्राउज़र से open किया गया था, Browser ip address भी देखेगी. आप फिर अपने सभी ip एड्रेस को match करके देख सकते है कि किसको आपने कहा से open किया था और कौन आपकी account को यूज़ कर रहा है, और कहा से कर रहा हैं अब सारी information आपके पास होगी.

यहां पर आपको एक्टिविटी विंडो के ऊपर एक खास ऑप्शन मिल जाएगा ‘Sign Out All Other Sessions‘ इसकी मदद से आप चाहे तो अपने Gmail account को पहले जहा भी आपने अपने अकॉउंट को ओपन करके छोड़ा है उन सभी जगहों से एक सिंगल क्लिक में Log-out हो जाएगा। अब इसके बाद आपने account का आप पासवर्ड बदल कर लॉगिन कर सकते है, मैं रिकमेंड  करूँगा की आप अपना पासवर्ड को स्ट्रांग रखें.
Thank you for reading।। 
आपको ये पोस्ट कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और किसी भी तरीके की सहायता के लिए भी आप कमेंट कर सकते हैं. आप मुझसे social साइट्स पर भी जुड़ सकते है सोशल widgets के जरिये
धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो…. !
Deepak Singh: नमस्ते, मेरा नाम दीपक सिंह हैं और मैं यहां सभी प्रकार की जानकारियां शेयर करता हूं। मैं यहां Latest Tech News, About Internet, Tips & Tricks और Blogging से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियो को शेयर करता हूं, आप मुझ से किसी भी तरीके की सहायता के लिए कॉन्टैक्ट फॉर्म  के जरिए संपर्क कर सकते हैं।