New Launch: Xiaomi शुरू से अपने जबरदस्त स्पेक्स वाले फोन की वजह से मार्किट में अपनी पकड़ बनाता आया है, वही अब Xiaomi ने अपने नए फोन वेरियंट MI 10, MI 10 Pro और साथ ही MI 10 Lite को लॉन्च कर दिया हैं।
अपने Mi 10 सीरीज के फोन को शाओमी MWC 2020 में लॉन्च करने वाला था, पर कोरोना वायरस के चलते इसको (Covid-19) MWC को कैंसिल कर दिया गया। जिसके बाद इस लॉन्चिंग को टाल दिया गया था।
वही अब इंतजार को खत्म करते हुए Xioami ने Mi 10 सीरीज को यूरोप में ग्लोबली लॉन्च कर दिया जहां लाइवस्ट्रीम के जरिए इसको पेश किया गया। तो चलिए अब इन फ़ोन्स के स्पेक्स और प्राइस पर नजर डालते हैं।
Xiaomi Mi 10 और 10 Pro स्पेसिफिकेशन –
ज्यादातर स्पेक्स दोनों ही फ़ोन्स के लगभग एक जैसे है दोनों के बारे में एक साथ जानते हैं-
Mi 10 और 10 Pro के स्पेसिफिकेशन के ज्यादा अंतर तो है पर जो है वो इसके कैमरे और बैटरी में है साथ ही इसमे स्टोरेज के अलग बिकल्प मौजूद हैं।
Display
Mi 10 और 10 Pro में 90Hz का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ मे आता है जो कि 6.67 इनचेस के फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ मे आता हैं जिसमे कैमरे के एक पंच-होल कटआउट दिया गया है।
Ram एंड Processor –
इन दोनों ही फ़ोन्स में 8GB का रैम दिया गया है और इसमे Adreno 640 GPU लगा है। इसके साथ ही प्रोसेसर की बात करे तो यह लेटेस्ट Snapdragon 865 के प्रोसेसर के साथ मे आता है जो कि Android 10 बेस्ड MIUI 11 पर रन करता हैं।
Storage And Battery –
यहां Mi 10 के दो स्टोरेज वेरिएंट है एक 128GB और दूसरा 256GB का हैं और Mi 10 Pro को सिंगल 256GB के स्टोरेज वेरिएंट के साथ मे मार्किट में उतारा गया है।
फोन की बैटरी बात करे तो Mi 10 में 4,780mAh की बैटरी के साथ 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है तो वहीं इसके Pro वाले वेरिएंट में 4,500mAh के साथ मे उतारा गया हैं। वही ये दोनों ही फ़ोन्स में 30W फास्ट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है जो फोन को बेहद जल्दी से चार्ज करने में सक्षम है।
Camera –
ये दोनों ही फ़ोन्स इस मामले में आपका दिल जीत लेंगे, जहां इसमे फोटोग्राफी के लिए Mi 10 और Mi 10 Pro के रियर कैमरे क्वॉड कैमरा सेटअप का यूज़ किया गया है।
ये क्वाड कैमरे के सेटअप के साथ मे आता है जहां इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है जो कि 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता हैं इसके अलावा इसमें 12MP 2x टेलीफोटो लेंस दिया गया है और एक 8MP 5x टेलीफोटो लेंस इसके साथ ही एक 20MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।
- शाओमी ने लॉन्च किया अपना Redmi K30 Pro, जाने इसका प्राइस और स्पेक्स
- Sell Your Old Phones: 5 Best Old Phone Selling Sites In India
- Single Sim वाले फ़ोन में Dual Sim कैसे यूज़ करें?
वही Mi 10 की बात करे तो इसमे 108MP सेंसर वही सेम कैमरा लगा हुआ है जो Mi 10 Pro में यूज़ किया गया हैं और साथ ही 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी लगा हुआ है और एक 2MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरे के साथ मे आता हैं। इन दोनों ही मॉडल्स के फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया हैं।
5G इनेबल्ड –
ये दोनों ही फ़ोन्स 5G सपोर्टेड है यानी यूज़र्स इस फोन पर 5G का आनंद उठा सकते है।
Xiaomi Mi 10 Lite स्पेसिफिकेशन –
अब बात करते है Mi10 लाइट की जिसमे वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.57 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और इसमें इंटीग्रेटेड 5G मॉडेम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर लगा हुआ हैं।
जो कि एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 पर चलता है इस फोन में 4,160mAh की बैटरी दी गई है जो कि 20W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ में आता हैं।
अगर कैमरे की बात करे तो इसमे भी इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है और फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया हैं।
Mi 10, 10 Pro और Mi 10 Lite प्राइस –
Xiaomi के Mi 10 के 8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Euro 799 रखी गई हैं जो लगभग 66,350 रुपए होते है। वहीं, Mi 10 Pro के 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत Euro 999 रखी गई हैं जो की लगभग 82,921 रुपए तक होती हैं।
अगर इसके Mi 10 Lite वेरियंट की बात करे तो इसके 6GB/64GB Storage वाले वेरियंट की कीमत है कीमत 349 यूरो हैं जो लगभग 29,200 रुपए है और वही इसके 6GB/128GB वाले वेरियंट की।कीमत 400 यूरो रखी गयी है जो इंडियन करेंसी में 33,400 रुपए का होता हैं।
इसके साथ ही आपको बता दे कि इंडियम इसकी लॉन्चिंग 30 मार्च को होनी थी, पर लॉक डाउन की वजह से इस लॉन्च को आगे के लिए पोस्टपोन कर दिया गया। अभी के लिए इसकी आगे कब लॉन्चिंग होगी फिलहाल किसी नई तारीख का ऐलान नही किया हैं।
Read Latest News :-
- अब महंगे हो जाएंगे मोबाइल फोन, सरकार ने बढ़ाई GST दर अब 12 की जगह 18 फीसदी देने होंगे –
- Jio के 3 सबसे बेस्ट प्लान्स जिसमे मिल रहा है 56 से लेकर 168 जीबी तक का डेटा !
- अगर आप भी है दोस्त के व्हाट्सऐप्प में ब्लॉक, तो जाने खुद को अनब्लॉक कैसे करें?
- इंडेन गैस सिलेंडर अब Paytm से कर सकेंगे बुक, पेटीएम ने लॉन्च की नई सर्विस
नए Tech News से जुड़े अप्डेट्स और ऐसी जानकारियों के लिए यहां आते रहे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।