Hello, इस पोस्ट में हम Mobile से Blogging कैसे करे? यह जानने वाले हैं, जब से जियो का आगमन हुआ है तब से हमारे यहां इंटरनेट यूजर की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आज Internet Use करने की लिस्ट में भारत सबसे टॉप लिस्ट में शामिल होता है।
अनुक्रमांक
- 1 Mobile से Blogging कैसे करे?
- 2 Read Also
- 3 (8+ Tips) SEO Friendly Article कैसे लिखें?
- 4 ब्लॉगिंग छोटे टेक्स्ट फ़ॉन्ट से कैसे संबंधित है?
- 5 CDN Kya Hai?
- 6 Blogging से पैसे कैसे कमाए?
- 7 क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते है?
- 8 मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए क्या जरूरी होता है?
- 9 Mobile से Blogging के लिए अच्छे ब्लॉगिंग प्लेटफार्म
- 10 Blogger –
- 11 Blogger के Features –
- 12 मोबाइल से Blogger पर ब्लॉग कैसे बनाए?
- 13 WordPress –
- 14 1. WordPress.Com –
- 15 मोबाइल से WordPress.Com पर ब्लॉग कैसे बनाए?
- 16 2. WordPress.Org:
- 17 मोबाइल से WordPress.Org पर ब्लॉग कैसे बनाए?
- 18 मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए Helpful App –
- 19 मोबाइल से ब्लॉग्गिंग के लाभ और नुकसान –
- 20 मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लाभ –
- 21 मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के नुकसान –
- 22 Final Conclusion: Mobile से Blogging कैसे करे?
Mobile से Blogging कैसे करे?
कोरोना के बाद जैसे जैसे बहुत से बिजनेस ऑनलाइन हो रहे है वैसे वैसे काफी सारे लोगो की जॉब भी जा चुकी है। ऐसे में आज बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग करना चाहते है, ब्लॉगिंग सीखना चाहते है और ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहते है। READ: Blogging करने के क्या फ़ायदे हैं? एक Successful Blogger कैसे बनें
लेकिन बहुत से लोग ऐसे है कि उनके पास अभी सिर्फ मोबाइल है लेकिन कंप्यूटर और लैपटॉप नहीं है। तो ऐसे में उनके मन में यही सवाल बना रहता है कि,
- वे Mobile से Blogging कैसे करे?
- बिना लैपटॉप और कंप्यूटर के क्या ब्लॉगिंग संभव है?
यदि आपके पास भी कंप्यूटर नहीं है और आप Mobile से Blogging करना चाहते है तो आज आप सही जगह पर आए है।
आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि, “Mobile से Blogging कैसे करे?
तो आइए शुरुआत करते है…..
क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते है?
सबसे पहले यह जानना जरूरी है, की क्या हम मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते है? या नहीं? इसका जवाब है, आप मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते है।
बहुत से ऐसे लोग है जिन्होंने अपने ब्लॉगिंग की शुरुआत सिर्फ अपने स्मार्टफोन से कि थी। बाद में जब ब्लॉगिंग से उन्हें अच्छा रिटर्न मिला तो उसे reinvest करके अपने आप को अपग्रेड किया।
वैसे ही आप भी शुरुआत में मोबाइल से ब्लॉगिंग स्टार्ट कर दीजिए।
मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए क्या जरूरी होता है?
मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए किन किन चीजों की जरूरत होती है? यह जानना भी जरूरी है
मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास एक अच्छा सा स्मार्टफोन और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। बाद में आप मोबाइल से ही अपना ब्लॉगिंग करियर स्टार्ट कर सकते है ओर ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकतें है। Read: Free Blog Kis Website Par Banaye – Top 10 Sites List
दूसरे कुछ ऐप्स है जैसे राइटिंग ऐप, फोटो एडिटिंग ऐप और कुछ जरूरी ऐप है जिसके बारे में नीचे जानेंगे।
Mobile से Blogging के लिए अच्छे ब्लॉगिंग प्लेटफार्म
अब आप अपना ब्लॉग स्टार्ट करना चाहते है। अच्छी बात है। लेकिन ब्लॉग स्टार्ट करने से पहले आपको अपने ब्लॉग को पब्लिश करने के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म।
एक ऐसा प्लेटफॉर्म, जहां पर आप अपना ब्लॉग बना सके, पब्लिश कर सके और मोबाइल से ब्लॉगिंग करना आपके लिए आसान बना सके।
ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के लिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म मौजूद है जैसे ब्लॉगर, वर्डप्रेस, Wix, Tumblr इत्यादि। जहां पर आप अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है।
लेकिन मोबाइल से ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए Blogger और WordPress दो ही बेस्ट प्लेटफॉर्म है, जिस पर ब्लॉग बनाना आसन है और मोबाइल से मैनेज करना भी आसान है।
तो आइए जानते है कि ब्लॉगर क्या है और मोबाइल से Blogger पर ब्लॉग कैसे बनाए।
Blogger –
ब्लॉगर गूगल का ही फ्री प्रोडक्ट है जिस पर आप फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते है। यदि आप एक New बंदे है और स्टार्टिंग में आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसे नहीं है और आप जानना चाहते है कि ब्लॉगिंग कैसे होती है? कैसे काम करती है?
तो इसके लिए Google का यह Blogger प्लेटफॉर्म आपके लिए बेस्ट है। ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना भी बहुत आसान है जिसके बारे में नीचे जानेंगे लेकिन इससे पहले Blogger के फीचर के बारे में जानते है।
Blogger के Features –
All Time Free: Blogger एक फ्री प्लेटफॉर्म है जिस पर आप फ्री मै अपने ब्लॉग को बना सकते है। गूगल ब्लॉगर में आप “blogspot.com” subdomain के साथ अपना फ्री ब्लॉग बना सकते है।
लेकिन यदि आप इस पर अपना कस्टम डोमेन नेम लगाना चाहते है तो आपको डोमेन नेम buy करना होगा, सिर्फ डोमेन नेम का पैसा लगेगा।
Security: गूगल ब्लॉगर में आपको गूगल की सिक्योरिटी मिलती है और आप जानते है कि गूगल की सिक्योरिटी दुनिया की बेस्ट सिक्योरिटी में शामिल होती है। ऐसे में आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाते है तो आपको सिक्योरिटी फ्रे में मिलते है, जिससे आपका ब्लॉग सिक्योर रहेगा।
Easy To Use: Blogger को Use करना बहुत आसान है। इसको आप आसानी से अपने मोबाइल से मैनेज भी कर सकते है।
मोबाइल से Blogger पर ब्लॉग कैसे बनाए?
मोबाइल से ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो कीजिए।
स्टेप 1: Mobile से Blogging करने के लिए सबसे पहले गूगल में जाकर, Blogger.com सर्च करे और विजिट करे।
स्टेप 2: आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज मे आपको Create A Blog या Sign In पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 3: जैसे ही आप Create A Blog या Sign In पर क्लिक करेगे, तब आपको अपने जीमेल की मदद से साइन उप या साइन इन करने को बोलेगा। आप साइन उप या साइन इन कर लीजिए।
स्टेप 4: जीमेल की मदद से लॉगिन, साइन अप करने के बाद एक और नए पेज पर चले जायेगे।
स्टेप 5: अब आपको अपना ब्लॉग बनाने के लिए कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे –
- Title – इसमें अपने ब्लॉग का Title लिखना है यानि की आपको अपने ब्लॉग का नाम डालना है।
- Address – यहां पर आपको अपने ब्लॉग का Address डालना है।
- Template – यहां आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा टेम्पलेट Select कर लीजिए। बाद में यदि आप बदलना चाहे तो बाद मे बदल सकते है।
स्टेप 6: उपर बताई सभी जानकारी सही से भरने के बाद आपको Create Blog पर क्लिक कर दीजिए।
So Congratulations आपने आसानी से अपना मोबाइल से ब्लॉग बना लिया है। Read: How to create website/blog free on Google : step by step – in Hindi
WordPress –
वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाना भी आसान है और पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा वेबसाइट और ब्लॉग वर्डप्रेस पर ही बनी है। इसी से आप अंदाजा लगा सकते है कि वर्डप्रेस कितना पॉपुलर प्लेटफॉर्म है।
वर्डप्रेस भी दो वर्जन में मौजूद है।
1. WordPress.Com –
इसमें आप फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते है, जिसमें आपका ब्लॉग WordPress.Com Subdomain के साथ बनेगा और इसमें आपको लिमिटेड फीचर मिलेगे।
मोबाइल से WordPress.Com पर ब्लॉग कैसे बनाए?
WordPress.Com पर मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो कीजिए।
स्टेप 1: मोबाइल से WordPress.Com पर ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर WordPress App को डाउनलोड कीजिए।
स्टेप 2: WordPress App को डाउनलोड करने के बाद ओपन करे और सबसे पहले Create WordPress Site पर क्लिक करे।
स्टेप 3: यहां पर अब आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड, वेबसाइट या ब्लॉग का नाम डाले और Create Account पर क्लिक करे।
स्टेप 4: अब प्रोसेस के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमे आपके ब्लॉग के बारे में सारी जानकारी दी होगी।
2. WordPress.Org:
WordPress.Org में आपको ब्लॉग बनाने के लिए एक डोमेन नेम और होस्टिंग की ज़रूरत होगी। इसके बाद ही यहां पर आप अपना ब्लॉग बनां सकते है। इसमें आपको सारे फीचर मिलेगे और मोबाइल से मैनेज करने में भी आसानी होगी।
मोबाइल से WordPress.Org पर ब्लॉग कैसे बनाए?
WordPress.Org पर मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो कीजिए।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा डोमेन नेम buy कीजिए। जिसे आप GoDaddy, BigRock और Namecheap से खरीद सकते है।
स्टेप 2: अपने ब्लॉग या वेबसाइट को इंटरनेट पर होस्ट करने के लिए आप अपने बजट के अनुसार अच्छी सी होस्टिंग Buy कीजिए।
स्टेप 3: अब आपने डोमेन नेम को होस्टिंग के साथ कनेक्ट कीजिए।
स्टेप 4: अपने Login ID और Password से Cpanel login कर के WordPress Install कर दीजिए।
स्टेप 5: वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के बाद अपना वर्डप्रेस डैशबोर्ड का एडमिन यूजरनेम और पासवर्ड सेट कीजिए और अकाउंट बनाए।
स्टेप 6: अकाउंट बनाने के बाद लॉगिन कीजिए।
स्टेप 7: सबसे पहले अपने ब्लॉग के लिए अच्छी सी थीम डाले और जरूरी प्लगइन इंस्टॉल कीजिए।
So Congratulations आपने अपना ब्लॉग वर्डप्रेस पर बहुत ही आसानी से सफलतापूर्वक बना लिया है।
तो दोस्त अब तक आपने जाना की मोबाइल से ब्लॉगर और वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग कैसे बनाए?
मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए Helpful App –
मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए आज गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे Helpful App मौजूद है जिससे आपका Mobile से Blogging करना बहुत आसान हो गया है।
Blogger: यदि आपने अपना ब्लॉग मोबाइल पर बनाया है तो आप ब्लॉगर की ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इससे आप बिना गूगल क्रोम खोले सिर्फ ऐप की मदद से अपने ब्लॉग को मैनेज कर सकते है।
वर्डप्रेस: यदि आपने अपना ब्लॉग वर्डप्रेस पर बनाया है तो आप वर्डप्रेस ऐप को डाउनलोड करके अपने ब्लॉग को मैनेज कर सकते है। आज वर्डप्रेस मोबाइल पर भी गूगल क्रोम में मोबाइल फ्रेंडली ओपन होता है।
Best Writing Apps: दोस्तो अपने ब्लॉग के लिए सबसे जरूरी होता है CONTENT. आपको अपने ब्लॉग पर अच्छा क्वालिटी कंटेंट डालना भी जरूरी है।
ऐसे में आप कंटेंट लिखने के लिए आप Google Docs, Evernote, Keep Note, WPS Office जैसे Writing App को डाउनलोड कर सकते है और कंटेंट लिख सकते है। इन ऐप मे आप ऑफलाइन कंटेंट लिख सकते है बाद में यही से कॉपी करके अपने ब्लॉग पर कंटेंट को पब्लिश कर सकते है।
Best Photo Editing Apps: ब्लॉग के लिए इमेजेस भी बहुत जरूरी है। इमेज को आप गूगल पर जाकर भी डाउनलोड कर कर सकते है। मार्केट में बहुत सारी वेबसाइट है जो आपको फ्री copyright free इमेजेस देते है।
लेकिन यदि आप खुद से क्रिएट करना चाहते है या edit करना चाहते है तो आप Canva, Pixelab, Inshot जैसे ऐप का उपयोग कर सकते है। जिससे आप अपने ब्लॉग के लिए फोटो और वीडियो दोनों बना सकते है।
Google Analytics: Google Analytics भी गूगल का ही ऐप है। जिसे आपको अपने ब्लॉग के साथ कनेक्ट करना है और उसके बाद आपके ब्लॉग पर कितना ट्राफिक आता है?, कहा से आता है? यह सभी जानकारी आप Google Analytics ऐप को मदद से एनालाइज कर सकते है। Read: Android Smartphone से Blogging करने के लिए 10 जरूरी Apps
मोबाइल से ब्लॉग्गिंग के लाभ और नुकसान –
अब तक आपने जितना पढ़ा उसे आप यह तो जान चुके है कि मोबाइल से ब्लॉग बनाना कितना आसान है, लेकिन हर चीज के फायदे और नुकसान होते है वैसे ही इसके भी कुछ फायदे और नुकसान है। आइए जानते है कि Mobile से Blogging के लाभ और नुकसान क्या है?
मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लाभ –
मोबाइल से ब्लॉगिंग करने में सबसे बड़ा लाभ है कि इसको आप कहीं पर भी, किसी भी समय कर सकतें है। जब आप फ्री हो, तब आप ब्लॉगिंग के लिए समय निकाल सकते है।
- मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए इंटरनेट भी कम use होता है लैपटॉप और कंप्यूटर के मुकाबले।
- अपने ब्लॉग को आप कहीं भी मैनेज कर सकते है।
- मोबाइल से ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखना और इमेज बनाना बहुत आसान हो जाता है।
मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के नुकसान –
बहुत से वेबसाइट आज भी मोबाइल के लिए Mobile Friendly नहीं है और मोबाइल का स्क्रीन रिजॉल्यूशन छोटा हिता है तो कुछ काम करने के लिए आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
जब आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग को Drag And Drop Features के साथ Edit करना चाहते हैं तो यह मोबाइल में संभव नहीं हो पाता है।
Laptop और Computer में Research, Coding और Editing का काफी सारा काम बहुत हद तक आसान हो जाता है जो मोबाइल में नहीं हो पाता है।
Final Conclusion: Mobile से Blogging कैसे करे?
Guys, मुझे उम्मीद है कि Mobile से Blogging कैसे करे? आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में मैंने Mobile से Blogging कैसे करे से जुड़ी सभी जानते देने की कोशिश की है।
यदि फिर भी इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल है तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।
Nice Information Share ki Hai Aapne
Thanks…