Top 10 Apps की List फ़ोन से ब्लॉगिंग करने के लिए –
नमस्कार दोस्तों, आज के समय मे ऐसे कई Bloggers है जो Blogging सिर्फ अपने एक स्मार्टफोन से भी कर लेते हैं, वो सारा काम अपने फ़ोन से कर लेते हैं, और अगर आप भी चाहते है की आप अपने मैक्सिमम काम अपने फ़ोन से कर पाए तो दोस्तों आज मैं आप के लिए Smartphone से Blogging करने के लिए 10 जरूरी Apps लेकर आया हु जिसकी मदद से आप बिना किसी Computer या Laptop के सिर्फ अपने फ़ोन से Blogging से जुड़ी सभी काम कर पाएंगे।
- How To Install And Move Apps, Game’s On Internal To Phone Sdcard
- How To Create Free Blog On Google Step by Step
- How To Submit Blog On Google Search Engine
मैं यह नही कहता कि आप अपने सभी काम इन Apps की मदद से कर पाएंगे पर इतना तो है कि फ़ोन से ब्लॉगिंग करने के लिए जितनी जरूरी एप्प्स है उनमें से मैक्सिमम काम को आप इन Apps की मदद से कर पाएंगे, तो चलिए जानते हैं Smartphone से Blogging करने के लिए 10 जरूरी Apps के बारे में।
इस लिस्ट में मैंने Blogging से जुड़ी कुछ जरूरी एप्प्स को शामिल किया हैं, जो आपके बहुत काम मे आती हैं, ब्लॉग लिखने, Editing करने में, ब्लॉग की SEO पर नजर रखने में और भी बहुत कुछ तो चलिए शुरू करते हैं।
#1. Evernote – For Writting –
आप अगर अपने Blog पर हिंदी में लिखते हैं, या किसी भी भाषा मे लिखते हैं तब Evernote आपके बहुत काम मे आ सकता हैं, मैं भी लिखने का काम अपने फ़ोन से करता हु क्योंकि फ़ोन से लिखना बहुत आसान होता हैं और ऐसे में Evernote आपके बहुत काम मे आता हैं।
इसके फ़ीचर्स बहुत ही दमदार हैं आपको बस इस App को इंस्टॉल करना हैं और अपने Google यानी Gmail Account से इसको Signin करना है जिसके बाद आप अपने Article को आराम से लिख सकते हैं। इसकी खास बात यह हैं कि आप इस पर जितने भी पोस्ट को लिखते हैं वो इसके ड्राइव पर Save हो जाता हैं। जिसे आप बाद में कभी भी दोबारा यूज़ कर सकते हैं। और भी कई फ़ीचर्स है जिसे आप खुद इंस्टॉल करने के बाद यूज़ करके देख सकते हैं।
#2. Google Indic Keyboard –
यह Google का Keyboard हैं, जिसमे India की लगभग सभी की सभी भाषाएं हैं जिसे ये अच्छे से सपोर्ट करता हैं। जैसा कि हम सब जानते है कि अब इंडिया की लगभग सभी भाषाओं में लोग ब्लॉग को बनाने लगे हैं, और उन भाषाओं को लिखने के लिए एक सही Tool होना बहुत ही जरूरी हैं और जिसे Google Indic Keyboard अच्छे से कर लेता हैं।
Indic Keyboard की मदद से हिंदी, বাঙালি, ગુજરાતી, ಕನ್ನಡ आप सभी भाषाओं का प्रयोग कर सकते हैं। ये सबसे सिंपल और आसान सा कीबोर्ड है जिसमे कमाल के फ़ीचर्स हैं, अगर आप एक Blogger है तो आपको इस Keyboard का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
#3. Sinium SEO Tools –
Sinium SEO Tools जैसा कि इसके नाम से पता चलता हैं कि ये आपके किस काम मे आ सकता हैं, Blogging करते समय हमें हर बात का ध्यान रखना पड़ता हैं, की हमारी गूगल में रैंकिंग कहा और किस पोजीशन में हैं, Backlinks कितने हैं, ब्लॉग में क्या कमी हैं, SEO में कहा कमी हैं और भी बहुत सी बातें है जिसका ध्यान यह App रखता हैं।
- Backlinks क्या होता हैं और यह SEO के लिए क्यू फ़ायदेमंद होता हैं?
- SEO क्या होता हैं इसे कैसे करते हैं?
जब आप इस App को इंस्टॉल करेंगे तब आपको इसमे बहुत से फ़ीचर्स मिलेंगे जिसको देखने या करने के लिए आपको अलग-अलग वेबसाइट्स पर भटकना पड़ता हैं, ये आपको सभी चीजें करने की सहूलियत देता हैं वो भी एक ही जगह पर।
#4. Pixabay फ्री फ़ोटो को डाउनलोड करने के लिए –
Pixabay की एक Official वेबसाइट भी जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं, पर साथ अगर आप चाहे तो आप इसके App की मदद से भी यहां से Free में Stock Images को Download कर सकते हैं। आप यहां से अपने ब्लॉगिंग कैटेगरी या अपने पोस्ट से रिलेटेड Images को यहां से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, ये सभी Images CO0 (Creative Common Zero) के तहत आते जिसका मतलब यह है कि इसको कोई भी यूज़ कर सकता हैं। जो आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता हैं।
#5. Photo Compressor –
दोस्तों, Blog की Ranking में आपके Blog की Speed बहुत मायने रखती हैं, जिसके लिए आपको हर मुमकिन कोशिश करनी पड़ती हैं और ये Photo Compressor आपकी इस काम मे बहुत ही मदद करता हैं, जब आप अपने Post में किसी फ़ोटो को लगाते है तब आपको अपने फ़ोटो की साइज को 50KB से कम रखना पड़ता हैं ताकि आपकी वो पेज जल्दी से जल्दी Load हो जाए।
ऐसे में यह App आपके Photo को अच्छे से Compress करने में सक्षम है और इसकी सबसे खास बात यह हैं कि इस से आपके फ़ोटो की Quality में कोई ज्यादा फर्क नही पड़ता हैं मेरी नजर में ये एप्प सबसे अच्छा हैं।
#6. WordPress –
अगर आपका Blog एक Self Hosted Blog हैं और वह WordPress पर हैं तब आपको इस एप्प को जरूर इंस्टॉल करना चाहिए क्योंकि आप इसकी मदद से बिना बार बार ब्राउज़र को खोले आसानी से अपने ब्लॉग की Stats और Comments जैसी और भी बहुत सी चीजो को सिर्फ इस एक एप्प की मदद से देख सकते है।
सिर्फ यह एप्प इतना ही नही करता आप इसकी मदद से अपने Plugins और साथ ही और भी बहुत सी बातों पर नजर रख पाते हैं, WordPress की मदद से।
#7. Blogger –
बहुत से लोग Blogger का इस्तेमाल करते हैं, अपने वेबसाइट में जो कि एक फ्री Platform हैं, जहा आपको सिर्फ एक Domain की जरूरत पड़ती हैं और आपका काम शुरू हो जाता हैं, तो आप इसको यूज़ करने के लिए बार-बार अपने Browser को खोलते हैं ताकि आप अपनी Traffic और बाकी बातो पर नजर रख पाए, तो दोस्तों अब आपको ऐसा करने की जरूरत नही पड़ेगी आप सिर्फ इस App को अपने फ़ोन में Install कर दीजिए और फिर आप इस एप्प की मदद से अपने सारा काम को अंजाम दे पाएंगे।
#8. Google Analytics –
ये गूगल का एप्प हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग की ट्रैफिक और उस से जुड़ी सारी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं, आप जब कोई ब्लॉग बनाते है तब आप Google Analytics को अपने वेबसाइट से कनेक्ट जरूर करते हैं ताकि आपको पता चल सके कि आपके साइट पर कितने विज़िटर्स आ रहे हैं, और कितने Page Views मिले हैं।
Google Analytics एप्प का फ़ायदा यह है कि आपको हर बार ब्राउज़र में गूगल एनालिटिक्स को ओपन नही करना पड़ता हैं आप सिर्फ इस App को ओपन करके देख सकते हैं।
#9. Quora –
एक नए ब्लॉगर के लिए सबसे ज्यादा मायने उसके ब्लॉग का ट्रैफिक रखता हैं पर ऐसे बहुत से Bloggers हैं जो सही से ट्रैफिक जनरेट नही कर पाते हैं और ऐसे में Quora आपकी बहुत मदद कर सकता हैं आपको सीखने में और दूसरे लोगों तक अपने Idea यानी आपके द्वारा लिखे गए पोस्ट को पहुचाने में।
दरअसल Quora एक सवाल-जवाब से जुड़ी वेबसाइट हैं जिस पर वो लोग जाते हैं जिनको अपने सवाल का जवाब चाहिए, और ऐसे में आप यहां अपना सवाल पूछ सकते हैं और साथ ही लोगों के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब अपने पोस्ट की लिंक शेयर भी कर सकते हैं, जिस से एक तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आती हैं और साथ ही आपको यहां से High Quality Backlinks भी मिल जाता हैं।
#10. Adsense –
अपने Blog से Earning करने के लिए हर कोई Google Adsense का इस्तेमाल जरूर करता हैं, ताकि वो पैसे कमा सके तो ऐसे में आपको अपने Earning पर नजर रखने के लिए Browser से बार-बार Adsense की वेबसाइट को ओपन करना पड़ता हैं। पर आप इस App की मदद से बिना ब्राउज़र को खोले आप अपने फ़ोन के होम स्क्रीन पर Earnings को देख सकते हैं।
इस App की खास बात यह हैं कि आपको इस के एक Widget भी मिलता हैं जिसको आप अपने फ़ोन के होम स्क्रीन पर सेट कर सकते हैं जिसके बाद आपको आपने फ़ोन में सामने से अपने एरनिंग्स पर नजर रख सकते हैं।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद हैं, की आपको ये मेरी Smartphone से Blogging करने के लिए 10 जरूरी Apps की लिस्ट मसंद आयी होंगी, ऐसे ही नई ब्लॉगिंग और Tech, Apps से जुड़ी जानकारियो के लिए यहां आते रहे।
super
super