अनुक्रमांक
- 1 How to create Google AdSense account
- 2 Adsense account open करते समय इन बातो का ध्यान रखना कभी ना भूले
- 3 Read Also
- 4 फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या करें?
- 5 वीडियो से बैकग्राउंड कैसे हटाए? ये है आसान तरीके
- 6 Amazon Account Kaise Banaye? With सिम्पल स्टेप्स
- 7 PhonePe UPI Pin Change कैसे करे?
- 8 Email Id-
- 9 अब चलिए आपको बताते है कि AdSense अकाउंट कैसे बनाते है
- 10 Adsense Account Form कैसे भरे :
How to create Google AdSense account
नमस्ते.. दोस्तो आज हम बात करने वाले है How to create Google AdSense account . जैसा कि आप सब जानते ही है एडसेंस अकाउंट ओपन करने के लिए कुछ बातो का ध्यान रखना पड़ता है और कुछ चीजे ध्यान से करनी पड़ती है उसी से related आज मै आपको AdSense के बारे में कुछ बाते बताने वाला हु तो चलिए सुरू करते है.
आज मै आपको AdSense के बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हू की कैसे एडसेंस अकाउंट बनाते है। अगर आप अपने Blog पर रेगुलर काम करते हैं, और उस पर Quality पोस्ट डालते है और आपके blog पर अच्छी खासी ट्रैफिक भी है तो आप इस तरीके से ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है.
गूगल के इस सर्विस की वजह से आप अच्छा Earning कर सकते है और पर इसके लिए बाहोत सी बातो का पता होना जरूरी है अगर आप नये ब्लॉगर है और आपने अभी ब्लॉगिंग करना शुरू किया है तो आगे लिखी बातो को ध्यान से पढ़े और उसे फॉलो करे और आप सब ठीक से कर लेंगे।
Adsense account open करते समय इन बातो का ध्यान रखना कभी ना भूले
- सबसे पहले आप एक बात को अच्छे से समझ ले कि आपने ब्लॉग पर कभी कोई भी कॉपीराइट पोस्ट को नहीं डालना है ये गूगल की नजर में सबसे पहले आ जाता है।
- AdSense की सभी नियमों का पालन करे और उसके नियमो और शर्तों को पढ़ने के बाद आगे बढ़े।
- आप कभी भी अपने ही Ads पर क्लिक ना करे
- आप अपनी एक ही email id को बार-बार इस्तेमाल ना करे एक email id को सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल कर सकते है
- अगर आपके अभी के मजुदा email id का AdSense बंद हो जता है तो आपको दोबारा नई id से बनाना पड़ेगा।
Email Id-
सबसे पहले आपको एक ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी दूसरा आपके पास एक अपना वेबसाइट या एक ब्लॉग होना चाहिए और उस पर कम से कम 20 से 30 पोस्ट होना जरूरी है आप के जितने ज्यादा पोस्ट होंगे आपका अकाउंट उतना ही जल्दी अप्रूव हो जायेगा और पोस्ट की quality जितनी ज्यादा अच्छी होगी उतना ज्यादा अच्छा होगा।
अब चलिए आपको बताते है कि AdSense अकाउंट कैसे बनाते है
- फर्स्ट आपको AdSense के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जहां से आप इसपर रजिस्ट्रेशन कर सके
- अगर आपने पहले से ही फॉर्म भर रखा है तो sign in पर क्लिक करे
- नए अकाउंट को बनाने के लिए sign up पर क्लिक करे
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहा पर अपने वेबसाइट का नाम डालिए जिसे आपने AdSense के लिए चुना है
- अब आप यहा अपना भाषा सेलेक्ट कर ले example के लिए मेरा हिन्दी भाषा है उसी तरह आप भी चुन ले और आगे बढ़े
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको अपना इंफॉर्मेशन भरना है ऐसे आप बहोत ध्यान स भरे कोईbलगती ना करे
- अब आपको यहा अपना देश को चुनना है
- Time Zone पहले से ही सेट होगा इंडिया के हिसाब से, अब यहा आपसे पूछेगा की आपको कैसा अप्लाई करना है Individual या Business यहा आप इंडिविजुअल को ही चुने जायदा अच्छा रहेगा बाकी आप खुद सोच के चुने
Important Note: यहा से आगे अब ध्यान से भरे आपको एक बात का ध्यान रखना अगर आप 18 से कम उम्र के है तो आप घर में किसी और सदस्य का Bank अकाउंट डाल सकते है पर गूगल के रूल के मुताबिक आप 18 से ऊपर के होने जरूरी है।
Adsense Account Form कैसे भरे :
- अब यहा आपको आपना घर का पता भरना है।
- फिर आपको अपना स्टेट का नाम भरना है।
- यहा पर आप अपना पिन कोड डाले अपने इलाके का।
- अब यहा आपको अपना कॉन्टैक्ट नंबर डालना है।
यहा पर आपको कुछ ऑप्शन्स दिखेंगे जिसे आप अपने हिसाब से भर सकते हैं और न समझ आये तो others पर क्लिक कर के आगे बढ़ जाए।
यहा पर आपके AdSense email preferences के बारे में भरना है आप इसमें सभी पर yes का साइन पर टिक करे और फॉर्म को submit कर दे।
नोट : फॉर्म को सबमिट करने से पहले आप एक बार अपनी भारी हुई पूरी जानकारी को जरूर चेक कर ले । अब आपका अकाउंट को गूगल verify करेगा जिसमें लगभग 4 से 5 दिनों का वक़्त लगता है और जैसे ही आपके अकाउंट पर 1000 से ज्यादा व्यूज मिल जाता है आपका AdSense अकाउंट अप्रूव हो जाएगा । अब आप AdSense को अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर इस्तेमाल कर सकते है।
thank you for sharing nice blog
Thank you Rajat.