इस पोस्ट में हम Online Pan Card Kaise Banaye? इसके बारे में जानने वाले हैं तो इस पोस्ट में लास्ट तक बने रहे। ताकि जानकारी अधूरी न रह जाये।
आज जब भी हम एक निश्रित रकम से ज्यादा का पैसे का ट्रांजेक्शन करते है या फिर यदि आप ऑनलाइन पैसे का ट्रांजेक्शन करते है तो आपको पेमेंट करने के लिए पैनकार्ड की जरूरत होती है।
अनुक्रमांक
- 1 Online Pan Card Kaise Banaye?
- 2 Read Also
- 3 फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या करें?
- 4 Edge Computing क्या है?
- 5 Supercomputer क्या है? इसकी विशेषताएँ प्रकार?
- 6 वीडियो से बैकग्राउंड कैसे हटाए? ये है आसान तरीके
- 7 पैन कार्ड क्या होता है?
- 8 पैन कार्ड़ का पूरा नाम क्या है?
- 9 पैन नम्बर यूनिक होता है?
- 10 कौन जारी करता है पैन कार्ड?
- 11 पैन कार्ड की आवश्यकता क्यों है?
- 12 पैन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 13 पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे Apply करे?
- 14 पैन कार्ड ऑफलाइन बनाने की प्रक्रिया –
- 15 पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे?
- 16 पैन कार्ड हमारे पास कब आता है?
- 17 आज आपने क्या सीखा: पैनकार्ड कैसे बनाए?
Online Pan Card Kaise Banaye?
आज ज्यादातर सभी जगह पर आपसे पैनकार्ड मागा जाता है तो क्या है ये पैनकार्ड? कैसे हम ऑनलाइन पैनकार्ड निकाल सकते है? पैनकार्ड के लिए कौन से दस्तावेज की जरूरत होगी?
यदि आपको भी इन सवाल के जवाब जानने है तो आप सही जगह पर आए है। इस आर्टिकल में पैनकार्ड कैसे बनाए से जुड़ी सभी जानकारी दी है।
तो आइए जानते है की Online Pan Card Kaise Banaye?
पैन कार्ड क्या होता है?
सरकारी दस्तावेजों की सूची में शामिल यह पैन कार्ड़ हमारे लिए काफी जरूरी दस्तावेज होता है। पैन कार्ड का उपयोग हम पहचान कार्ड के रूप में भी कर सकते है और वित्तीय दस्तावेजों के रूप में भी कर सकते है।
जिस प्रकार बाहर के देश के नागरिकों के भारत आने पर उनके पास पैन कार्ड का होना जरूरी होता है उसी प्रकार से भारत के नागरिकों के पास भी कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी होता है। जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, इसी प्रकार भारतीय नागरिकों के लिए पैन कार्ड भी एक जरूरी दस्तावेज के रूप में गिना जाता है।
पैन कार्ड़ का पूरा नाम क्या है?
भारत के जरूरी दस्तावेजों में शामिल पैन कार्ड का पूरा नाम “Permanent Account Number” है जिसे हिन्दी में स्थाई खाता संख्या कहा जाता है।
यह एक पहचान कार्ड होता है और इस पैन कार्ड का उपयोग वित्तीय ट्रांजेक्शन के लिए काफी ज्यादा किया जाता है।
पैन नम्बर यूनिक होता है?
जो भी व्यक्ति अपना पैन कार्ड बनाता है तो उस स्थिति में उसे पैन कार्ड के नम्बर के तौर पर एक यूनिक नम्बर दिया जाता है। यह एक नम्बर होता है।
जो भारतीय कर विभाग द्वारा जारी किया जाता है।
पैन नम्बर में कुछ यूनिक बातें छुपी होती है इस नंबर में पहले के पांच अंक अल्फाबेट होते है, आगे 4 अंक नम्बर होते है। और अंतिम में एक और एल्फाबेट होता है।
- Aarogya Setu App क्या हैं? इसका क्या उपयोग हैं?
- Fake Apps को कैसे पहचाने? इन 5 तरीकों से कर सकते हैं पहचान
Example : AABBE6147E पैन कार्ड नम्बर कुछ इस प्रकार के होते है। पैन कार्ड नम्बर की अपनी विशेषता होती है, इन नंबरों में कुछ जरूरी जानकारी छुपी होती है,
चलिए जानते है इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में:-
- पैन कार्ड में पहले के तीन अक्षर तो सामान्य एल्फाबेट के होते है। यह A से Z तक हो सकते है। जैसे ESX इत्यादि।
- पैन कार्ड नम्बर में चौथा नम्बर व्यक्ति की स्थिति के बारे में बताता है। यह अक्षर पैन कार्ड का सबसे महत्वपूर्ण नम्बर होता है। पैन कार्ड का चौथा अक्षर ज्यादातर P होता है जो की व्यक्ति (Person) को इंगित करता है। P के अलावा पैन कार्ड नंबर में यह अक्षर हो सकते है जिसके बारे में आगे बताया गया है।
A – Association of Persons
B – Body of Individuals
C – Company
F – Firm
G – Government
H – Hindu Undivided Family
L – Local Authority
J – Artificial Juridical Person
T – Trust
- पैन कार्ड का अगला पांचवा नंबर कार्ड धारक के आखिरी नाम का पहला अक्षर होता है। उदाहरण: आपका नाम : RAM LAL है तो इस स्थिति में पहले 3 अक्षर A to Z मे से कोई होगा, चौथा नम्बर या उपर बताये गये 9 अक्षरों में से एक होगा और पांचवा अक्षर L होगा।
- पैन कार्ड के अगले चार अक्षर 0 से 9 के बीच में से कोई भी हो सकते है जैसे 1145 इत्यादि।
- पैन कार्ड का अगला अंक भी एल्फाबेट ही होता है जो की A से Z के बीच होता है।
कौन जारी करता है पैन कार्ड?
भारत में पैन कार्ड income tax department Central Board for Direct Taxes(CBDT) द्वारा जारी किया जाता है।
पैन कार्ड की आवश्यकता क्यों है?
पैन कार्ड के बारे मे तो हम जान चुके है की पैन कार्ड क्या होता है पर क्या आप इस बारे में जानते है की पैन कार्ड की आवश्यकता क्यों होती है ? चलिए जानते है।
- हम इस बात को तो जानते है की पैन कार्ड निधि से सम्बंधित ट्रांजेक्शन से संबंधित होता है।
- अगर आपके पास पैन कार्ड न हो तो, इस स्थिति में अगर आप कर दाता है तो आपको कर की राशि ज्यादा चुकानी पड़ सकती है। पैन कार्ड न होने की स्थिति में कई बार स्थिति ऐसी भी होती है की आप टैक्स भर भी नही पाते है और उसके बाद आपको कई वित्तीय समस्याएं होती है।
- पैन कार्ड को हम फोटो आईडी के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते है। कोई और डॉक्यूमेंट नहीं होने की स्थिति में हम इसे इस्तेमाल कर सकते है।
- भारतीय इनकम टैक्स विभाग द्वारा हमारे वित्तीय ट्रांजेक्शन पर नजर रखने के लिए पैन कार्ड का ही उपयोग करते है। टैक्स चोरी को बचाने के लिए इस पैन कार्ड अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
- पैन कार्ड के बिना आप किसी भी बैंक में खाता नही खोल सकते है। खाता खोलने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता सबसे पहले होती है।
- अपने बैंक के खाते में जब भी आप 50,000 से अधिक रुपये जमा करवाता है तो उस समय आपसे आपका पैन कार्ड भी मांगा जाता है।
- जब भी आप भूमि से संबंधित लेन देन करते है तो आपको उस स्थिति में भी पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।
पैन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
पैन कार्ड बनवाने के लिए मांगे जाने वाले कुछ आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड – पैन कार्ड या अन्य किसी भी दस्तावेज को बनाना हो तो आपको सबसे पहले अपना आधार कार्ड तैयार रखना होता है। आधार कार्ड के आधार पर ही पैन कार्ड बनाया जाता है।
- पासपोर्ट साइज फोटो – पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक के दो नये फोटो भी आवेदन पत्र के साथ लगाने होते है।
- जन्म का प्रमाण पत्र – पैन कार्ड जो की केवल भारत के नागरिकों के लिए बनता है, उस स्थिति में आपको आपका जन्म प्रमाण पत्र भी देना होता है ताकि आपकी पहचान भारतीय नागरिक के रूप में की जा सके।
- पता का प्रमाण – उक्त सभी दस्तावेजों के अलावा आवेदक को अपने पते का प्रमाण पत्र भी लगाना होता है।
पैन कार्ड ऑनलाइन बनाते समय इस बात का ख्याल रखें की आपके आधार कार्ड में अपने नम्बर लिंक हो ताकि आपके पास ओटीपी आ सके। साथ ही आपके फोटो भी देने होते है, वह फोटो नये होने चाहिए।
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे Apply करे?
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
- आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले एन.एस.डी.एस की (आधिकारिक वेबसाइट) पर आना होगा।
- इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का ऑप्शन मिलेगा जहा से आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- पैन कार्ड की सूचना काफी ज्यादा मान्य होती है। पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय हर जानकारी को सही से जांच कर भरे।
- Account type – में जो भी ऑप्शन दिया गया है उसे अपने अनुसार आप सही से पढ़ व समझ कर भरे
- जानकारी भरकर सबमिट करने के बाद आपके एक ट्रैकिंग कोड दिया जाएगा जिसकी मदद से आप अपने पैन कार्ड के स्टेटस को ट्रैक कर सकते है।
पैन कार्ड ऑफलाइन बनाने की प्रक्रिया –
अगर आपके पास पैन को ऑनलाइन बनाने की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो आप इसे आसानी से Offline बना सकते है। इसके लिए आपको कुछ आसान से प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
- Offline आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी सरकारी या निजी सीएससी या Common Service Canter पर जाना होगा।
- सर्विस सेंटर पर जाने के बाद आपसे कुछ आवश्यक दस्तावेज मांगे जाएंगे जैसे आधार कार्ड, फॉर्म, फोटो इत्यादि जमा करवाने होंगे।
- आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने के बाद सीएससी द्वारा आपके लिए पैन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया जाएगा जिसके बाद निश्चित समय के बाद आपको अपना पैन कार्ड मिल जाएगा।
- सीएससी पर आवेदन करने के बाद वहां से Acknowledgement नंबर जरूर लेवे ताकि आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस ट्रैक कर सके।
यहां तक आपने पैनकार्ड निकलने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीको के बारे में जाना। आइए आज जानते है की ऑनलाइन पैनकार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे?
पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे?
जैसे की आप अपने पैन कार्ड के फॉर्म को सबमिट करते है तो उसके बाद आपको एक Acknowledgement नंबर दिया जाता है।
इस नम्बर की सहायता से आप अपने पैन कार्ड के स्टेटस को चेक कर सकते है। प्रोसेस के बारे में आपको आगे बताया गया है।
- सबसे पहले आपको पैन कार्ड की इस (आधिकारिक वेबसाइट) पर आना होगा।
- इस वेबसाइट से आप अपने पैन कार्ड के आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है।
- इस साईट पर आने के बाद आपको इस फॉर्म में आपको इस ऑप्शन का चुनाव करना होगा की आपको पैन कार्ड का स्टेटस चेक करना है या टैन कार्ड का।
- इस ऑप्शन का चुनाव करने के बाद आपको अपना Acknowledgement नंबर डालना होगा, जो आपको फॉर्म सबमिट करते समय मिला था।
- इस नंबर को डालने के बाद आपको नीचे कैप्चा का एक ऑप्शन दिखाई देगा, इसमें आपको कैप्चा डालना होगा
- कैप्चा डालने के बाद आपको इस फॉर्म को सबमिट करना होगा, जिसके बाद आपको आपके पैन कार्ड का स्टेटस दिख जाएगा।
पैन कार्ड हमारे पास कब आता है?
जैसे की आप अपने पैन कार्ड के लिए आवेदन करते है तो उसके बाद आपको आपका पैन कार्ड डाक के जरिये भेज दिया जाता है।
आवेदन करने के तकरीबन 15 से 20 दिन आपको आपका पैन कार्ड भेज दिया जाता है। आवेदन करते समय अपना पता सही से भरे क्योंकि आपको पैन कार्ड उसी पते पर भेजा जाता है।
- PFMS Kya Hai? यह कैसे काम करता हैं और PFMS के लाभ क्या हैं?
- PF क्या है? PF का full form क्या है?
- अटल पेंशन योजना क्या है? इसके लिए कैसे अप्लाई करें?
पैन कार्ड मे अपना फोन नम्बर और ईमेल जरूर भरे ताकि आपको उसकी पूरा अपडेट आपको ई-मेल के जरिये मिल सके। Pan Card के आवेदन करते समय मोबाइल नम्बर भी जरूर भरे ताकि आपको एसएमएस के जरिये भी आपको अपडेट मिल सके।
आज आपने क्या सीखा: पैनकार्ड कैसे बनाए?
दोस्त आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की ऑनलाइन और ऑफलाइन पैनकार्ड कैसे बनाया? वैसे देखा जाए तो आज की तारीख में ट्रांजेक्शन करने के लिए आपको सभी जगह पर पैनकार्ड देना होता है।
तो उम्मीद है की इस आर्टिकल की मदद से आप जान चुके होगे की पैनकार्ड क्यों जरूरी है? और ऑनलाइन और ऑफलाइन पैनकार्ड कैसे निकाले? यानी कि Online Pan Card Kaise Banaye?
दोस्तो इस आर्टिकल में हमने डिटेल में जानकारी देने की कोशिश की है। इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल या कोई जानकारी शामिल करवाना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।