अनुक्रमांक
- 1 Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- 2 Read Also
- 3 फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या करें?
- 4 वीडियो से बैकग्राउंड कैसे हटाए? ये है आसान तरीके
- 5 Amazon Account Kaise Banaye? With सिम्पल स्टेप्स
- 6 PhonePe UPI Pin Change कैसे करे?
- 7 टेलीग्राम चैनल को पैसे कमाने के लिए कैसे तैयार करें?
- 8 1. नाम
- 9 2. Niche
- 10 3. Growth
- 11 4. Promote Your Group
- 12 Telegram से पैसे कैसे कमाए – 10 ज़बरदस्त तरीकें
- 13 1. Ads
- 14 2. Subscription
- 15 3. Service बेचकर
- 16 4. Tip प्राप्त करके
- 17 5. Product से पैसे कमाए
- 18 6. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
- 19 7. Link Shortener से पैसे कमाए
- 20 8. Paid Post करके पैसे कमाए
- 21 9. वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए
- 22 10. टेलीग्राम चैनल बेचकर पैसे कमाए
- 23 Conclusion
Telegram से पैसे कैसे कमाए?
आज के इस लेख में हम आपको Telegram से पैसे कमाने के तरीके बताने वाले हैं जोकि सच में आपको एक अच्छी कमाई करके दे सकते हैं.
हां, अगर आपने अभी टेलीग्राम पर काम करना शुरू नहीं किया, तो भी लाखों में तो नहीं लेकिन आप 5-10 हज़ार तो नया चैनल बनाकर 2-3 महीनों में हमारे द्वारा बताए जाने वाले तरीकों से कमा सकेंगे, जोकि एक नए व्यक्ति के लिए एक अच्छी रकम है.
लेकिन हम अभी आपको टेलीग्राम से पैसे कमाए बताने से पहले बताना चाहेंगे कि अगर आप अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आपको अपने चैनल को कैसे तैयार करना होगा या आपका चैनल किस तरह का होना चाहिए.
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के और तरीकों को जानना चाहते हैं तो आप Online Paise Kaise Kamaye लेख को पढ़िए.
टेलीग्राम चैनल को पैसे कमाने के लिए कैसे तैयार करें?
आज के समय में टेलीग्राम को कौन नहीं जानता. टेलीग्राम एक cloud based messenger app है जो कि आपको Chat करने की सुविधा तो देता ही है लेकिन साथ में आपको Groups और channels बनाकर अपनी community बनाने भी देता है.
ऐसे में टेलीग्राम काफी समय से है तो वहां पर बहुत सारे लोग हैं जिनके channels और groups हैं तो अगर आप टेलीग्राम पर अपना चैनल या ग्रुप बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको लोगों को अच्छी value देनी होगी और कुछ अलग करना होगा.
अपने टेलीग्राम चैनल को शुरू करते समय नीचे दी गई बातों को ध्यान में रखें:
1. नाम
आपके चैनल का नाम अच्छा होना चाहिए और आपको अपने चैनल के नाम को चेक करके रखना है कि अगर कल को आपका चैनल grow हो तो आप उस पर डोमेन खरीदकर एक वेबसाइट बना सकें.
आप अपने चैनल के नाम में किसी भी कंपनी का नाम इस्तेमाल मत करें जैसे कि google, facebook आदि ऐसा करने से वैसे चैनल को तो कोई नुक्सान नहीं होगा पर अगर आप ऐसे किसी कंपनी के नाम को चैनल के नाम में रख कर कल को वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन खरीदते हैं तो कंपनी आपकी वेबसाइट पर DMCA भेज देगी.
2. Niche
आपको अपने चैनल को किसी एक topic पर बनाना है, मतलब कि अगर कल को अगर आप कोई समान बेचें या service बेचें तो आपके पास काफी targeted लोग हों.
अगर आप किसी खास niche पर अपना चैनल बनाते हैं तो आपको sponsorships मिलने के chances भी बढ़ जाते हैं. किसी खास niche में बनाने से आपको कम followers तो मिलेंगे लेकिन आपको targeted audience मिलेगी.
अगर आप छोटा niche चुनना चाहते हैं जैसे कि dirt bikes आदि तो आपको UK, USA की audience को target करना होगा और वहां के niches को देखना होगा और सोचना होगा कि जो आपके दिमाग में niche है क्या को इन countries में चलता भी है?
हम USA और UK की बात इसलिए कर रहे हैं क्यूंकि किसी छोटे और अच्छे niche में यहां की countries से अच्छी कमाई होती है.
3. Growth
अगर आप अपने टेलीग्राम चैनल को grow करना चाहते हैं तो यह अपने आप grow नहीं होगा आपको अपने चैनल को grow करने के लिए अलग अलग सोशल मीडिया पर जाना पड़ेगा।
जैसे कि आपको Quora पर जाकर अपने Niche से संबन्धित सवालों के जवाब देने होंगे और अपने चैनल को लिंक को प्रमोट करना होगा आप दूसरे टेलीग्राम groups में जाकर अपने चैनल को प्रमोट कर सकते हैं।
- आपकी अगर कोई वेबसाइट है तो आप वहां से अपने चैनल को ज्वाइन करने के लिए लोगों को बोल सकते हैं।
- आप अपने YouTube चैनल के Members को अपने चैनल को Subscribe करने के लिए बोल सकते हैं।
- आप WhatsApp पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के बीच अपने चैनल को प्रमोट कर सकते हैं।
अगर आपके चैनल पर कुछ followers हैं तो आप दूसरे टेलीग्राम channels जोकि आपके niche से related हैं, उनको cross promotion करने के लिए बोल सकते हैं.
4. Promote Your Group
जब आपके टेलीग्राम चैनल के followers बड़ने लगें तो आपको अपने चैनल के ग्रुप को भी प्रमोट करना है. इस के लिए आप अपने चैनल को community को कह सकते हैं कि अगर आपको कोई premium course/PDF या EBook download करनी है तो हमारे ग्रुप को ज्वाइन करिए और आपको उसकी डाउनलोड लिंक हमारे ग्रुप की description में या Group की chat के Pin message में मिल जाएगी.
ग्रुप के subscribers बड़ाने से आपको काफी फायदा होगा क्यूंकि ऐसा करने से आप अपने चैनल की audience से सीधे बात कर सकेंगे और उनके questions को ढूंढ सकेंगे और उनका जवाब अपने चैनल के नए पोस्ट में देकर engagement बड़ा सकेंगे.
ऐसे में अगर आप कल को अपना चैनल बेच भी देते हैं तो आपके पास आपकी audience group में रहेगी, चाहे वो कम ही हो लेकिन वो आपके साथ engage करेगी अगर आप ग्रुप में active रहे तो. तो चलिए अब हम आपको टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताते हैं.
Telegram से पैसे कैसे कमाए – 10 ज़बरदस्त तरीकें
अगर आपने हमारे द्वारा बताए गए ऊपर के सभी बातों को ध्यान में रखकर अपना टेलीग्राम चैनल बनाया है तो आप 2-3 महीने अच्छे से कम करके अपने चैनल को grow करके हमारे द्वारा नीचे बताए जाने वाले तरीकों से पैसे कमा सकेंगे.
1. Ads
जब आपका चैनल grow हो जाएगा किसी niche में मतलब कि आपके पास subscribers आने लगेंगे तो आपके पास sponsorships आने लगेंगी और वो आपको उनकी ads लगाने के पैसे देंगे.
आप खुद भी अपने niche में ठीक-ठाक brands को ads लगाने के लिए sponsor कर सकते हैं और अपने चैनल के बारे में बताकर Ads लगवाकर पैसे कमा सकते हैं.
अगर आप सोच रहे हैं कि आपको ads लगाने के कितने पैसे मिलेंगे तो हम आपको बता दे कि यह आपके niche पर निर्भर करता है.
अगर आपका blogging का niche है और आपके पास 20,000 तक subscribers हैं तो हो सकता है कि आपको एक ad के 10-20 हजार या इससे जयदा पैसे भी मिल जाएं.
लेकिन अगर आप अपना चैनल किसी ऐसे niche में बनाया है जिसे कोई जानता ही नहीं तो शायद आपसे ads लगाने के लिए कोई कहे ही ना.
2. Subscription
अगर आपका चैनल अच्छा चल रहा है और लोग आपके चैनल को पसंद के रहे हैं तो आप Paid Subscription भी बेच सकते हैं जिसमें आप एक private channel बनाकर अपने Main channel जो कि public है उसके members को कह सकते हैं।
अगर आपको premium Content चाहिए या फिर मेरे से teaching चाहिए तो आप इतने पैसों की महीने/साल की subscription खरीदिए तो हम आपको अपने premium/VIP private channel या group की access देंगे.
उदाहरण के लिए अगर आप कोई पढ़ाई का कंटेंट शेयर करते हैं तो आप private group/channel के ज़रिए बच्चों को लाइव जाकर पढ़ा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
3. Service बेचकर
अगर आपका कोई चैनल ऐसे niche में हैं यहां पर आप अपनी service बेच सकते हैं तो आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
उदाहरण के लिए, अगर आपका SEO Niche है तो आप लोगों को SEO की consultancy बेचकर पैसे कम सकते हैं.
4. Tip प्राप्त करके
अगर आपके चैनल के कंटेंट को लोग पसन्द कर रहे हैं तो आप उन्हें आपको आपके काम के लिए TIP देने के लिए कह सकते हैं.
इस के लिए आप मैसेज को drop करके उसे Pin कर सकते हैं और बहुत सारे payment accept करने वाले platforms से पेमेंट accept कर सकते हैं.
5. Product से पैसे कमाए
अगर आपका कोई प्रोडक्ट है तो आप उसे अपने टेलीग्राम चैनल से लोगों को बेच सकते हैं. जरूरी नहीं है कि आपका Product physical ही हो आप डिजिटल प्रोडक्ट मतलब कि PDF, Ebook या course आदि को भी बेच सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं.
6. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
आपके पास अगर अपना प्रोडक्ट नहीं है या फिर आप अपना प्रोडक्ट नहीं बेचना चाहते तो आप दूसरों का प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं जिसे affiliate marketing कहते हैं.
अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं जानते तो आप एक उदाहरण से समझिए, में लीजिए A नामक व्यक्ति का एक शीशे साफ करने वाला product है, और वो किसी कारण से प्रोडक्ट खुद लोगों को जाकर बेचना नहीं चाहता तो वो आपको यानी B को कहता है कि अगर तुम मेरा product कस्टमर यानी C को बेचते हो तो मैं तुम्हें अपने प्रोडक्ट में से कुछ पैसे कमीशन के तौर पर दूंगा.
इसी को affiliate marketing कहते हैं इसमें A जोकि प्रोडक्ट का मालिक है और C कस्टमर है और आप B इन दोनों को आपस में जोड़ने का काम कर रहे हो एक Affiliate Marketer बनकर।
ऐसे ही ऑनलाइन बहुत सारी कंपनियां हैं जो affiliate marketers को उनका प्रोडक्ट बेचने पर कुछ पैसे commission के तौर पर देती हैं. भारत में बहुत सारी affiliate marketing को मुहिया करवाने वाली कंपनियां हैं जिनमें से कुछ मशहूर नाम amazon, Cj Affiliate आदि हैं.
आप इन platforms के साथ जुड़कर अपने niche से सम्बन्धित products को अपने चैनल ने प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं.
7. Link Shortener से पैसे कमाए
अगर आप अपने टेलीग्राम चैनल से लोगों को files आदि download करवाते हैं तो आप URL Shortener से अपने URL को Short करके पैसे कमा सकते हैं.
URL Shortener ऐसी websites होती हैं जोकि आपके URL को short करती हैं और जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक करता है तो यह websites उन्हें ad दिखाती है और जिससे आपको कमाई होती है.
अगर आपके पास बहुत ज्यादा audience हैं तो आपको URL Shortener से अच्छी कमाई हो सकती है.
8. Paid Post करके पैसे कमाए
आप दूसरे लोगों को, जो आपके niche के हों उन्हें अपने टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट करने के लिए कह सकते हैं और पोस्ट के बदले में कुछ पैसे ले सकते हैं.
9. वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए
अगर आपके चैनल पर अच्छे खासे Subscribers हैं तो आप अपनी वेबसाइट बनाकर उस पर adsense का approval लेकर वहां पर अपने टेलीग्राम चैनल से ट्रैफिक भेज सकते हैं और पैसे कमा सकते है.
पर इसमें कोई भी clickbait नहीं होना चाहिए मतलब कि आप चैनल में कुछ और बताए और वेबसाइट पर लोगों को कुछ और कंटेंट दे.
आपको लोगों को value देनी है और वैसे ही articles को अपने चैनल में प्रमोट करना है जोकि आपकी audience से relevant हों और वे उन्हें पसंद करें.
10. टेलीग्राम चैनल बेचकर पैसे कमाए
अगर आपका चैनल अच्छा खासा grow हो गया है या फिर आपका चैनल एक ऐसे niche में grow हुआ है जिसकी मार्केट में मांग है तो आप अपने चैनल को अच्छे खासे दाम में बेच सकते हैं.
चैनल को बेचने के लिए आप अलग अलग ग्रुप्स को join कर सकते हैं यहां पर channels खरीदे और बेचें जाते हों या फिर आप उन कंपनियों को approach कर सकते हैं जो आपके niche की हो.
लेकिन आपको Fraud से बचना है और भूलकर भी पेमेंट होने से पहले अपने चैनल की access किसी को नहीं देनी है.
Conclusion
इस लेख में हमने आपको टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए बताया है और साथ में उन चीज़ों के बारे में भी बताया है जिन्हे आपको अपना टेलीग्राम चैनल बनाते समय ध्यान में रखना चाहिए.
अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा है तो आप हमारे लेख को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों आदि के साथ सांझा जरूर कीजिए ताकि वे भी टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए जान सकें और अच्छी कमाई कर सकें. आप कृपया हमारे लेख को सांझा जरूर कीजिए ताकि हमें आपकी सपोर्ट मिल सके.
[su_box title=”Guest Author Bio” style=”bubbles” box_color=”#8237ec”]मेरा नाम युवराज परमार है, मैं 17 साल का एक डिजिटल मार्केटर हूँ. मैंने अपने ऑनलाइन करियर की शुरुआत आज से 3 साल पहले की थी. काफी मेहनत के बाद आज मेरे कई सफल ब्लॉग हैं जिनमे से Hindi Freaks एक है. मैं ब्लॉग्गिंग के साथ में कई कंपनियों के साथ भी काम करता हूँ.[/su_box]
unique artical sir 😁