नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी अपने फ़ोन से पैसे कमाना चाहते हैंं, वो भी ऐप्प के ज़रिए तो दोस्तो आज मैं आप सभी के लिए Top 5 Best Online Earning Apps की जानकारी लेकर आया हु जिसकी मदद से आप घर बैठें पैसे कमा सकते हैं।
-: Read Also :-
वैसे तो दोस्तो आपको पैसे कमाने के कई Apps हैं जो आपको कहते है कि आप पैसे कमा सकते हैं, पर शायद ही कोई ऐसा होता हैं, पर दोस्तो अब जिन Top 5 Best Online Earning Apps के बारे में बताना वाला हु वो आपके बहुत काम मे आ सकता हैं और लाखों लोग इस पर भरोसा करके इसकी मदद से पैसा कमा सकते हैं।
हालांकि Money Making के बहुत से तरीके हैं जिनमे से कई काम है तो कुछ ऐसे है जीन पर आपको बहुत मेहनत करना पड़ता हैं तब जाकर कुछ हो पाता हैं। हर किसी का सपना होता है कि उसके पास कुछ ऐसा काम हो जिसकी मदद से वो पैसे कमा पाए और यह सपना हो भी क्यों ना ! आखिर इसकी वजह से तो दुनिया चल रही हैं।
अनुक्रमांक
- 1 [su_heading size=”22″ margin=”50″]Top 5 Best Online Earning Apps : घर बैठे पैसे कमाने का जरिया -[/su_heading]
- 2 ◆1. Loco – Live Trivia Game Show App –
- 3 Read Also
- 4 गूगल डॉक्स क्या है?
- 5 Canva क्या है?
- 6 फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या करें?
- 7 Edge Computing क्या है?
- 8 ◆2. Dream11 Game : Earning App –
- 9 ◆3. Keettoo App –
- 10 ◆4. Kwai : Video Social Network App –
- 11 ◆5. Meesho: Work From Home App –
- 12 Conclusion –
[su_heading size=”22″ margin=”50″]Top 5 Best Online Earning Apps : घर बैठे पैसे कमाने का जरिया -[/su_heading]
आजकल वैसे भी स्मार्टफोन का जमाना है और प्लेस्टोर पर भी ऐसे बहुत से जेनुअन Apps है जिसकी मदद से पैसे कमाया जा सकता हैं खासकर घरेलू महिलाओं और स्टूडेंट्स के लिए ये और भी ज्यादा अच्छा जरिया बन सकता हैं। तो दोस्तों चलिए अब जानते हैं Google Play Store की ऐसी ही कुछ खास 5 Best Online Earning Apps के बारे में।
◆1. Loco – Live Trivia Game Show App –
Developer:
Stoughton Street Tech Labs Private Limited
Price:
To be announced
LOCO :- यह एक गेमिंग ऐप्प है, जिसमे आपको गेम खेलना होता हैं, इस App के लगभग 10M+ केे Downloads हैैं और साथ ही इसके Reviews बहुत अच्छी हैं, जिसमे इसको 4.4 की Ratings हैं।
अब अगर इस App की बात करे तो इसमे आपको रोजाना 15 Minuts के दो Live Quiz Sessions होते है जिसका समय रात के 10 बजे और सुबह के 1:30 का हैं जिसमे आपको Quiz में पूछे गए सभी सवालो के सही जवाब देना होता है जिसके बदले आपको Paytm Cash मिलता हैं।
- Top 5 PUBG Alternative Games Full Details In – हिंदी
- True Caller Se Apna Naam Kaise Hataye? खुद को ट्रैक होने से बचाए –
इसमे पूछे गए सवालों में “Current Affairs, General Knowledge, Technology, Cricket, Games, Politics, Bollywood” Etc. के होते है जिनके जवाब आपको देना होता हैं, इसके अलावा इस App को अपने दोस्तों के साथ शेयर करने पर कुछ एक्स्ट्रा एर्निंग कर सकते हैं।
इस ऐप्प की सबसे खास बात यह है कि यह “हिंदी” भाषा को सपोर्ट करता हैं आप चाहे तो इसको हिंदी में सेट करके यूज़ कर सकते हैं। और दुसरी सबसे खास बात यह है कि इसमें आप अपने जीते हुए गेम प्राइस को आप Paytm के ज़रिए प्राप्त कर सकते हैं और इसका प्राइस अमाउंट 500 ₹ से शुरू हैं। जिसको ये एक ही समय पर Quiz खेलने वालों की गिनती के मुताबिक बढ़ा दिया जाता हैं।
◆2. Dream11 Game : Earning App –
DREAM11 :- यह गेम क्रिकेट लवर्स के लिए ज्यादा बेहतर हैं, क्योंकि यह गेम पूरी तरह क्रिकेट के ऊपर बेस्ड हैं। जहां हर सवाल क्रिकेट से जुड़ा हुआ मिलता हैं इसकी मदद से हर रोज कई लोग लाखों रुपये जीतते हैं।
यह गेम इस समय लोगो का सबसे फ़ेवरेट बना हुआ है क्योंकि ज्यादातर लोग क्रिकेट में दिलचस्पी लेते हैं और यह गेम उस के ऊपर ही बेस्ड हैं. Dream Game को खेलने के लिए आपको इस App को डाउनलोड करना होगा जिसके लिए आप इसके वेबसाइट पर जाकर Download कर सकते हैं।
- MX Player Kya Hai? Top 5 Hidden Features Of MX Player पूरी जानकारी हिंदी में
- WhatsApp Status Download Aur Save Kaise Kare?
जिसके बाद आपको इसमे एक Account बनाना होगा उसके बाद आपको इसमे होने वाली सभी मैचेस लिस्ट दिखने लगेगी। जिसमे से आपको अपने मन मुताबिक मैच को सेलेक्ट करना होता हैं, और फिर उस मैच को जॉइन करने के लिए उसकी कीमत तय होती हैं जिसको आपको ऑनलाइन Pay करना होता हैं।
इस सभी को करने के बाद आपको अपने टीम के 11 प्लेयर्स को चुनना होता है। ज्यादा जानकारी के लिए ये वाला पोस्ट पढ़े ( Dream11 Game क्या हैं इसको कैसे खेलते हैं?) फिर जब मैच शुरू होगा और आपके चुने हुए खिलाड़ी जैसा परफॉर्म करेंगे उसी हिसाब से आपको पॉइंट मिलेगा। अगर आपके चुुुने हुए खिलाड़ी अगर सही खेल जाते है तो आपको आपके रैंकिंग के हिसाब से अगर सब ठीक रहा तो आप लाखों रुपए तक जीत सकते हैं।
◆3. Keettoo App –
KEETTOO :- यह App कुछ अलग ही तरह से काम करता हैं जिसमे आपको अलग-अलग Brands को एक Ad प्लेटफार्म से जोड़ देता हैं, मतलब यह कि इस पर सभी प्रकार के Brands की अलग-अलग तरह की Advertisement को इस ऐप्प पर देखने के इसके सभी यूज़र्स को पैसे मिलते हैं।
इसकी खासियत सिर्फ इतनी ही नहीं हैं, एक्चुअल में यह एक एंड्राइड फ़ोन का कीबोर्ड हैं, जिसके अंदर यह सभी फ़ीचर्स हैं, इसकी मदद से आप बहुत से काम कर सकते हैं।
आप जब इस ऐप्प को इनस्टॉल करेंगे तब आप से यह कुछ परमिशन मांगेगा जिसको आपको Allow कर देंना हैं और इस पर अपना Registration करके एक Id बना लेना हैं। उसके बाद यह आपको Notification भेजेगा जिस पर क्लिक करके ऐप्प में दिखाए गए Advertisement के प्रति एक Ad के एक रुपया मिलने लगेगा। इसमे कमाए गए पैसो को आप Mobikwik या Paytm वॉलेट से इस ऐप्प को कनेक्ट करके इन पैसों को रिडीम कर सकते हैं।
◆4. Kwai : Video Social Network App –
KWAI :- यह ऐप्प भी पैसे कमाने के लिए भी एक अच्छा जरिया हैं जो काफी चर्चा में रहा हैंं। और इसका कारण भी हैं, क्योंकि यह ऐप्प एक फनी वीडियो को बना कर डालने वाला App है, चूंकि इंडिया में यह सब लोग ज्यादा करते है तो यह बहुत जल्दी फेमस हो गया साथ ही इस से आप पैसे भी कमा सकते है तो लोग इसको ज्यादा पसंद करने लगे।
- Top 3 Earning Sources And Facebook Watch kya hai ?
- eSim Kya Hai? ये कैसे काम करता हैं और इसका इसिहास क्या हैं?
- किसी भी नंबर का call details kaise nikale –
- GB WhatsApp क्या हैं इसको डाउनलोड कैसे करें?
इस समय में इस Kwai App के 50M+ के Downloads हैं और रेटिंग्स भी बहुत अच्छे हैं। इस ऐप्प में आपको सिर्फ वीडियो बना कर डालना होता हैं, जिसके आपको पैसे मिलते हैं, आपको बस इसमे अपने फ़ोन के कैमरे से 15 Seconds का वीडियो बना कर डालना होता हैं।
वीडियो बना कर डालने के कुछ देर बाद आपको कुछ Coin मिलता हैं, जो 100 कॉइन होंने के बाद आपको एक 1 Dollar मिलता हैं। जी हां, आपको इसमे आपकेे पैसे डॉलर में मिलता हैैं जिसको आप Paypal के जरिए अपने एकाउंट में डाल सकते हैं।
साथ ही इस App में वीडियो डाल कर पैसे कमाने के अलावा बीच बीच में Contest भी होता है अजर अगर आप इसे जीत जाते है तो आपको इनाम मिलता हैं। साथ में आपको एक और बात का ध्यान रखना होगा कि आपको इस पर वीडियो डालने के लिए सिर्फ अपने फ़ोन के कैमरे का इस्तेमाल करना होगा और उसी से वीडियो डालना होगा तभी वो वैलिड होगा नही तो आप इस से एर्निंग नही कर सकेंगें।
◆5. Meesho: Work From Home App –
MEESHO :- इस Meesho App में आपको एक Reseller बनाया जाता है जिसमे आपको इसके प्रोडक्ट्स को अपने कस्टमर्स के साथ मे Sell करना होता हैं। आपके पास में भले ही कोई कस्टमर्स न हो फर भी आप अपने WhatsApp Group या अपने दोस्तों के साथ इसके रिफरल लिंक को शेेेेयर करके उस पर अपना ऊपर का मार्जिन जोड़ कर आगे कोटेशन भेज सकते हैं।
अगर उसको वो प्रोडक्ट पसंद आ जाता हैं और वो उसे खरीदना चाहता है तो आप उस Product पर अपना मार्जिन जोड़कर उसको अपने कस्टमर को भेज सकते हैं जिसके अगर वो खरीदता है तो आपको आपका जोड़ा गया मार्जिन मनी 10 दिनों के अंदर Meesho की तरफ से आपके एकाउंट में पैसे भेज देती हैं।
- Online Money Making के 3 Best Ideas – घर बैठे पैसे कमाए –
- Fiverr क्या हैं और इस से पैसे कैसे कमाए – Money Making Tips
इसकी खास बात यह है कि आपको सिर्फ इनके प्रोडक्ट और Items को Sell करना है आपका मार्जिन जोड़ कर बाकी का काम यह खुद कर देंगे। जब आपका कस्टमर आर्डर दे देता है तो उसके बाद बस आपको उसका सिर्फ एड्रेस और नाम Meesho में जाकर भर देना है जिसके बाद यह लोग आपके कस्टमर का आर्डर डिलेवर कर देते हैं।
Conclusion –
इन सभी Earning Apps के बारे में आखिर के कुछ शब्दों में बस आपको इतना ही कहना चाहता हु की इन सभी ऐप्पस के जरिये आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं पर ये उन लोगो के लिए खास है जो घर पर रहते हैं या स्टूडेंट्स हैं, क्योंकि इन से आप पैसे तो कमा सकते हैं पर सिर्फ अपने खर्चे के लायक।
- NewsDog क्या हैं इसकी मदद से पैसे कैसे कमाए
- UC News क्या हैं इस से पैसे कैसे कमाए – घर बैठे पैसे कमाए
- Top 10 Best Indian Job Websites List
- WhatsApp Call Record Kaise Kare?
तो मुझे उम्मीद है दोस्तो की आपको यह पोस्ट और इन Apps की जानकारी पसंद आई होगी और आप समझ गए होंगे इन Top 5 Best Online Earning Apps आपको ये पढ़कर कैसा लगा मुझे कमेंट करके बताएं, और ऐसे ही अप्डेट्स के लिए हमारा Facebook Page से जुड़े।
Great post.