How to create temporary Email Address – जानिए कैसे ?

how to get temporary email address in hindi

Hello दोस्तों, आज के इस पोस्ट में, मैं आपको बताने जा रहा हु की – how to create temporary email address. और आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी दूंगा जिसकी मदद से आप अपना कभी भी एक temporary email address पा सकेंगें। तो दोस्तो चलिए जानते है इस के बारे में की इसको कैसे करना हैं।

 

How to create temporary email address –

 

Temporary email address का फ़ायदा

 

दोस्तों कई बार हमें किसी unknown पर्सन को mail करना हो या आप ना चाहते हो कि आपका मेल एड्रेस उसे दिखे तब इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

इसके साथ ही आप दूसरे अन्य कामो में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

 

Also Read :-

 

दोस्तों ये काम एक App की मदद से होगा जिसका नाम TempMail हैं, ये App आपको playstore पर फ्री में मिल जाएगा जिसको आप डाउनलोड करके install कर सकते हैं.

 

TempMail App का इस्तेमाल कैसे करें –

 

इस एप्प का इस्तेमाल बहुत ही आसान हैं, आपको ना तो इस के लिए कोई account बनाना पड़ेगा अजर नही कुछ करना है, जब आप इस App को डाउनलोड करके अपने फ़ोन में install कर लेंगे तब उसके बाद आप simply

 

  • इस App को open करें, open करने के बाद आपको ये सामने में एक Temporary mail address create करके देगा
  • आप चाहे तो दिए गए मेल एड्रेस को चेंज कर सकते हैं
  • राइट साइड में आपको कॉपी करने का ऑप्शन मिलेगा
  • इस पर क्लिक करके अपना mail id copy कर लें

 

Copy करने के बाद आप इसका इस्तेमाल किसी को भी mail भेजने के लिए कर सकते है, आप इसका इस्तेमाल Gmail, yahoo mail , rediffmail, या किसी भी दूसरे का इस्तेमाल करके mail भेज सकते हैं.

 

ये मेल id auto generated होते है, इसलिए आप इसको चेंज नही कर सकते हैं अगर आप इसको बदलना चाहते है तो आपको left side में दिए गए “Change” बटन को क्लिक करके बदल सकते हैं.

 

TempMail से किसी को mail कैसे भेजें –

 

दोस्तो मेल भेजने के लिए आपको उसी तरीके का इस्तेमाल करना है जैसे आप Gmail या yahoo mail से मेल भेजने के लिए करते हैं।

 

बस आपको simply यहां से दिए गए mail id को copy करना है और अपने मेल पर जाकर paste कर देना है, जिसके बाद आप किसी को भी मेल भेज पाएंगे।

 

TempMail का – मेल कहा पर देखें –

दोस्तों, आप दूसरों को तो मेल आप इसकी मदद से भेज देंगे पर अगर कोई आपको उसी mail id पर मेल करेगा तो, उसको देखने के लिए आपको बस Tempmail App को open करना हैं, उसके बाद अगर कोई आपको उसी same mail id पर मेल करेगा तो, आपको वही नीचे की तरफ में दिखेगा ये नोटिफिकेशन की तरह दिखेगा, आपको mail को देखने के लिए इस पर क्लिक करना होगा.

 

जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो, ये ब्राउज़र से ओपन हो जाएगा जहा पर जाकर आप अपना received किया हुआ मेल देख पाएंगे.

 

Deepak Singh: नमस्ते, मेरा नाम दीपक सिंह हैं और मैं यहां सभी प्रकार की जानकारियां शेयर करता हूं। मैं यहां Latest Tech News, About Internet, Tips & Tricks और Blogging से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियो को शेयर करता हूं, आप मुझ से किसी भी तरीके की सहायता के लिए कॉन्टैक्ट फॉर्म  के जरिए संपर्क कर सकते हैं।