WhatsApp पर खुद को UnBlock कैसे करें?

WhatsApp पर खुद को UnBlock कैसे करें?
अक्सर हम WhatsApp पर बात करते हुए ये पाते है कि हम ब्लॉक हो चुके है, ऐसा कई बार दोस्त भी मजाक के रूप में कर देते हैं तो आप ऐसे में खुद को आगे बताये गए टिप्स को फॉलो करके खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं।

 

हम सब जानते है कि आज के इस समय मे बिना व्हाट्सऐप्प के कोई काम नही होता है यहां तक इसको बिज़नेस से लेकर कई तरह के कामो में यूज़ किया जाता हैं।

 

ऐसे करे खुद को WhatsApp पर UnBlock –

 

तो अगर ऐसे में कोई आपको WhatsApp पर ब्लॉक कर देता है तो थोड़ा बुरा लगता है और परेशान भी हो जाते हैं, पर अब आप खुद को व्हाट्सऐप्प पर अनब्लॉक कर सकते हैं अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया हैं तो।

 



ऐसे जाने की आप WhatsApp पर Block है कि नही?

 

सबसे पहले तो आपको पता होना चाहिए कि आपको किसी ने ब्लॉक किया है कि नही इसको जानना बहुत ही आसान हैं।

 

  • सबसे पहले जिस नंबर पर आपको लग रहा हो कि आप मैसेज कर रहे है पर वो देख नही रहा हैं।
  • मतलब यह कि पहले मैसेज पर डबल टिक के साथ ब्लू टिक भी दिख रहा था और वो अब नही हो रहा हैं।
  • तो समझ जाइए की उसने आपको ब्लॉक कर दिया हैं।
  • इसके साथ ही उस यूजर का Last Seen और प्रोफाइल पिक्चर साथ ही Status सब दिखना बंद हो जाएगा जिस से आपको पता चल जाएगा।

 

WhatsApp पर खुद को UnBlock कैसे करें?

 

यह बेहद और सरल से Trick है जिसकी मदद से आप खुद को WhatsApp पर UnBlock कर पाएंगे बस आपको आगे बताये गए तरीके को फॉलो करना है।

 

  • इसको करने के लिए आपको सबसे पहले तो अपना व्हाट्सऐप्प ओपन करना है और WhatsApp के Settings में जाना हैं।
  • फिर उसके बाद आपको ‘Account‘ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको सबसे नीचे ‘Delete My Account‘ का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके अपना Account Delete कर दे।
  • इसमें यहां यह आपसे आपका नंबर पूछेगा जिस में अपना नंबर डालकर अपना एकाउंट डिलीट कर दे।
  • इसके बाद आपको अपने फ़ोन से WhatsApp को अनइंस्टॉल कर देना हैं।
  • अनइंस्टॉल करने के बाद आपको अपने फ़ोन को एक बार रीस्टार्ट करना हैं।
  • फ़ोन On हो जाने के बाद अब आपको गूगल प्लेस्टोर से व्हाट्सऐप्प को दोबारा डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इंस्टॉल करना हैं।
  • इसके बाद आपको WhatsApp पर दोबारा से अपना Account बना लेना है जो कि बिल्कुल फ्रेश एकाउंट होगा।

 

अब इसके बाद जिन लोगो ने भी आपको WhatsApp पर ब्लॉक किया होगा उनके फ़ोन से दोबारा से आप UnBlock हो जाएंगे और आप उनको मैसेज भेज पाएंगे और बात कर पाएंगे।

 

उम्मीद है ये जानकारी आपके काम मे आयी होगी और आप समझ गए होंगे कि WhatsApp पर खुद को UnBlock कैसे करें? और किसी ने आपको ब्लॉक किया है कि नही ये पता कैसे करे।
Deepak Singh: नमस्ते, मेरा नाम दीपक सिंह हैं और मैं यहां सभी प्रकार की जानकारियां शेयर करता हूं। मैं यहां Latest Tech News, About Internet, Tips & Tricks और Blogging से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियो को शेयर करता हूं, आप मुझ से किसी भी तरीके की सहायता के लिए कॉन्टैक्ट फॉर्म  के जरिए संपर्क कर सकते हैं।