Hello दोस्तो, Torrent Kya Hai? अगर आप इसके बारे में अभी गूगल पर सर्च किया है और यह आपको पोस्ट मिला है तो इस समय आप Internet का उपयोग कर रहे हैं। यह कॉमन सी बात हैं की हम ज्यादातर चीजो को दूसरे से पूछने के बजाए Google या YouTube का सहारा लेते हैं।
अगर आप Internet का उपयोग करते है तो आपने कई जगहों पर Torrent के बारे में पढ़ा और सुना होगा और इसके बारे में जानना चाहते होंगे और यही इच्छा आपको इस पोस्ट तक ले आई।
तो इस पोस्ट के माध्यम से हम यही जानने वाले है कि Torrent क्या हैं? यह कैसे काम करता हैं? और इस से जुड़ी हम दूसरी बातो को समझने वाले हैं, साथ ही हम इस से जुड़ी कुछ तथ्य जैसे कि Torrent उपयोग करना क्या गैर कानूनी हैं या Legal हैं।
हम कोशिश करेंगे की आपको आपके सभी सवालो के जवाब मिल जाए, वही अगर हमसे कोई बात छूट जाए या इस जुड़ा कोइ सवाल आपके मन हो तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से अपना सवाल पूछ सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि Torrent Kya Hai? यह कैसे काम करता हैं।
Torrent Kya Hai? यह कैसे काम करता हैं? : What Is Torrent In Hindi –
Torrent इसको सही मायने में कहे तो यह खास तौर पर Files को शेयर करने के लिए बनाया गया हैं, जिसमे इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस पर से Big Size की Files, Games, Movies, Software’s Etc. को बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके काम करने का तरीका दुसरो से अलग हैं, बड़ी साइज वाले फाइल्स को जिनको Copyright के कारण Cloud Storage पर सीधे तौर पर अपलोड नही किया जा सकता हैं, इनमे Software’s, Games, Movies दूसरी अन्य चीजे हो सकती है तो ऐसे में फाइल्स को आप सीधे तौर पर Access नही कर पाते है उनको ये Torrent उपलब्ध करवा देता हैं।
मतलब आप उन सभी फाइल्स को सीधे क्लाउड स्टोरेज के जरिए कनेक्ट होक डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं। यह एक PC To PC File Sharing Process हैं। साथ ही यह किसी भी Central Cloud Storage पर अपलोड के बिना भी एक Computer से दुआरे कंप्यूटर पर सीधे Files Download करने में मदद करता हैं।
टोरेंट साइज के मामले में एक बहुत ही छोटी सी फ़ाइल हैं, जो कि लगभग 10 KB की हैं, यह एक (*.Torrent*) Extension है, जिस से आपको जिस फ़ाइल को डाउनलोड करना हैं, es Torrent File मस ट्रैकर इनपुट होता है जो कि कुछ कंप्यूटर पर ऑनलाइन ढूंढा जा सकता हैं।
इस फ़ाइल को BitTorrent या फिर uTorrent के माध्यम से बिना Cloud Storage के सीधे एक Computer से दूसरे में ट्रांसफर हो जाता हैं। BitTorrent एक Peer To Peer Protocol है जिसमे Internet की मदद से Files को डायरेक्ट एक कंप्यूटर से दूसरे वाले कंप्यूटर में शेयर किया जाता हैं।
जहां जो टोरेंट की फाइल्स होती है उसे Torrent Down-loader में ओपन करके उसकी मदद से इन Files को डाउनलोड कर सकते हैं। वही अगर कोई किसी फ़ाइल को शेयर कर रहा है तो वो Seeder कहलाते है और अगर कोई Torrent से File को Download कर रहा है तो उसको Leecher कहते हैं।
Torrent कैसे काम करता हैं?
अभी तक आप Torrent से जुड़ी बहुत सी बातों को समझ गए होंगे पर अब आगे की जानकारी को समझने के लिए की यह कैसे काम करता हैं उसके लिए एक एग्साम्प्ल की मदद से समझते हैं।
- Top 5 Best Useful Apps For WhatsApp : WhatsApp Hacks 2019
- PUBG Kya Hai? PUBG Se Paise Kaise Kamaye? Money Making Tips 2019
पर उस से पहले समझते है कि इसकी नार्मल डानलोडिंग प्रक्रिया कैसे काम करती हैं। जिसे हम और आप नार्मल लाइफ में किसी फ़ाइल को डाउनलोड करने के लिए उपयोग में लेते हैं।
Ex: Normal Downloading Method –
मान लीजिए कि आप किसी Particular थिंग को डाउनलोड करने के लिए अपने Web Browser में उसका Url एंटर करते है फिर वो जानकारी उस वेबसाइट के Server से आती है और वो वेबसाइट आपके Browser में शो होती हैं।
इस तरह से जब आप कोई फ़ाइल को डाउनलोड करते है तो वो उस सर्वर से आपके PC या मोबाइल पर चला जाता हैं, जहां पर उस Data को स्टोर करके रखा जाता हैं। पर यह एक तो उस समय के लिए हो गया जब एक यूजर के लिए हो गया, क्योंकि आपको यूआरएल पता था आपने एंटर किया और डाउनलोड कर लिया।
पर अगर यही काम एक समय पर हजारो और लाखों यूज़र्स डाउनलोड करने की कोशिश करे तो ऐसे में Web Server को बहुत ज्यादा Strong होना जरूरी हैं, क्योंकि एक समय पर उस सर्वर को बहुत फ़ास्ट इंटरनेट और Processing Power की आवश्यकता होती हैं।
अगर ऐसा ना हुआ तो यूज़र्स उस साइट को एक्सेस नही कर पाएंगे, साइट बिल्कुल स्लो पड़ जायेगा या हो सकता है वो बंद पड़ जाए, लंबे समय का भी इंतजार करना पड़ सकता है तो ऐसे में अगर आप चाहते है कि ऐसा ना हो तो आपका Server Strong होना जरूरी हैं।
Ex: uTorrent Downloading Method –
अब बात करते है कि Torrent से अगर आप किसी फ़ाइल को डाउनलोड करते है तो वो कैसे डाउनलोड करता हैं, तो यह एक Normal से Downloading प्रक्रिया को उपयोग में लेता हैं, तो मान लीजिए कि आपको कोई File Downloading के लिए शेयर करना चाहते हैं।
तो ऐसे में आपको Torrent की तरफ कोई Specific Server नही मिलने वाला है जहां आप उसको अपलोड करके Downloading लिंक शेयर कर सके। मान लीजिए की मैं कोई File दुसरो के साथ मे शेयर करना चाहता हु पर वो फ़ाइल मेरे PC में है, तो ऐसे में अब मैं एक Torrent Website पर जाऊंगा और वहां पर फ़ाइल की एक Torrent बनाऊंगा।
अब यहां अगर कोई यूजर उस Torrent को Download करता है और उसे किसी Torrent Client में जोड़ता जी तो टोरेंट क्लाइंट तेजी से आपको उस File को डिलीवर कारण शुरू कर देगा। यहां File की Downloading Speed उस File के अपलोड होने की गति और आपके Internet की Speed अनुसार तय होता हैं।
Note:- यहां आपको ध्यान देने वाली बात है कि Torrent कई मामलों में दुसरो से अलग काम करता हैं, जैसा कि आपको पहले ही बताया था। तो ध्यान देने वाली बात यह है कि जब आप कोई फ़ाइल को टोरेंट से डाउनलोड करते है तब यह उस फ़ाइल को कई टुकड़ो में बांट देता हैं।
यह फ़ाइल को अपलोड भी उसी तरह करता है, और जब कोई यूज़र उस फ़ाइल को डाउनलोड करने की कोशिश करता है तो उसको यह टुकड़ो में अलग करके डाउनलोड करता हैं और End में उन सभी टुकड़ो में डाउनलोड हुए फाइल्स को एक साथ मर्ज कर देता हैं।
जिस से वह फिर से एक ही फ़ाइल बन जाता है। इसमे डाउनलोड करने की स्पीड को और बढ़ाने के लिए “Active Seeders” काम मे आता हैं, जहां Seeder वो यूज़र्स होये है जो Client की मदद से एक बार फ़ाइल Download करते है, पर जब वो डाउनलोड पूरा हो जाता है तब Torrent Client उस फ़ाइल की कॉपी को रख लेता हैं।
फिर जब कोई दूसरा यूजर उस Same फ़ाइल की डिमांड करता है तब वो पहले के मुकाबले बेहद आसानी से और जल्दी डाउनलोड हो जाता हैं, कुलमिलाकर इस प्रक्रिया की मदद से Download करने की गति बढ़ जाती हैं।
uTorrent Software Download कैसे करें?
ज्यादातर टोरेंट का उपयोग Computer में ही होता हैं, और इसके लिए uTorrent जैसे Software मौजूद हैं, जिसको आप Google में सर्च करके किसी भी सॉफ्टवेयर Downloading साइट्स से डाउनलोड कर सकते हैं।
पर आप चाहे तो सीधा नीचे में दिए गए Link पर क्लिक करके भी uTorrent Software को Download कर सकते हैं।
वही अगर आप एक Android User है तो आप Google PlayStore से इसका Official App भी डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके बाद आसानी से uTorrent App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Torrent File Search Engines –
Software डाउनलोड कर लेने के बाद आप इसमें टोरेंट फ़ाइल सर्च इंजन की भी जरूरत पड़ सकती हैं तो आप ऐसे में नीचे बताये गए लिस्ट में से किसके भी सर्च इंजन का उपयोग कर सकते हैं और सर्च करके जिस भी फ़ाइल को डाउनलोड करना है और वो टोरेंट पर उपलब्ध है तो आप सीधे डाउनलोड कर सकते हैं।
वही अगर आपको नीचे बताये हुए लिस्ट के अलावा भी अगर और चाहिए तो आप Google में “Torrent Tracker Sites” लिख कर सर्च कर सकते हैं।
-
Movcr.to
-
Rarbg.to
-
Thepiratebay. org
-
Torrentz2.eu
-
1337x.to
-
Zooqle. com
-
Yts.am
-
Yts.it
-
Torrents.me
-
Eztv.ag
-
Idope.se
Torrent Legal हैं या Illegal? क्या इसको यूज़ करना Safe हैं?
देखिए Torrent को लेकर हर तरह की बाते होती हैं, साथ ही Torrent की बहुत से Websites India में Ban हैं। इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि Torrent India में यूज़ नही कर सकते हैं।
पर अगर फिर भी Torrent यूज़र्स इसको यूज़ करते हैं, और इसको यूज़ करना Illegal भी नही है, पर टोरेंट की मदद से बहुत से गलत यानी कि Illegal काम भी होते हैं, जैसे कि पायरेटेड फिल्मे और भी दूसरे काम जो कि एक Illegal काम हैं।
फिर अगर हम यह बात करे की क्या इसको हम यूज़ कर सकते हैं तो, हा, आप इसको बिना डरे यूज़ कर सकते हैं क्योंकि यह गलत चीजे आपको सर्व नही करता हैं, पर अगर आप इस पर से कुछ ऐसा डाउनलोड करना चाहते है जो कि Legal न हो तो आपको जरूरी है।
की आप VPN (Virtual Private Network) का इस्तेमाल करे, इस से आपको कोई प्रॉब्लम नही होगा और आप बेझिझक हो कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। VPN का इस्तेमाल ही हम इसलिए करते है ताकि हमारा IP Address किसी को पता ना चल सके।
रही बात यह कि टोरेंट का उपयोग करने से आपको जेल हो सकता हैं तो ऐसा कुछ भी नही है बस आपको कुछ बातों ध्यान रखना होता है, जैसा की आपको ऊपर बताया हैं।
कुलमिलाकर हम यह कह सकते हैं की टोरेंट इललीगल नहीं है जब तक आप उस पर ऐसा कोई काम नही करते हैं जो इसका भागीदारी बन सकें। अगर आप इसका इस्तेमाल सही से करते है तो आपको कुछ भी नही होगा।
Conclusion –
uTorrent या कहे टोरेंट एक अच्छा जरिया हैं, Internet पर मौजूद किसी भी Video, Software, Games Etc. डाउनलोड करने का। साथ ही ये कई तरह से Downloading को आसान भी बना देता हैं, और यूज़र्स को फ़ास्ट Downloading सर्विस भी देता हैं।
यानी कि आप इसको बिना किसी रोक टोक के आराम से यूज़ कर सकते हैं, बिना किसी दिक्कत के बस आपको इस पर कोई गलत काम यानी कुछ ऐसा Download नही करना है जो कि इललीगल कैटेगरी में आता हो।
मुझे उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जानकारी पसंद आया होगा और आप समझ गए होंगे कि Torrent Kya Hai? यह कैसे काम करता हैं? ऐसे ही अप्डेट्स के लिए हमसे जुड़े रहे और इस ब्लॉग को फॉलो करें Facebook, Instagram और Twitter पर साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। धन्यवाद ।।