Top 5 Best Free Data Recovery Software List In Hindi

Top 5 Best Free Data Recovery Software List In Hindi
Free Data Recovery Software की बात करे तो इसकी जरूरत हमे कभी न कभी पड ही जाती हैं, अक्सर ही हम ऐसी कंडीशन में फंस जाते है जहां हमे अपने मेमोरी कार्ड, Pen Drive या Hard Disk को Virus या Format होने की वजह से उसका डेटा लॉस्ट हो जाता हैं।

 

और Lost Data को पाने के लिए हमे Data Recovery की जरूरत पड़ती हैं, जिसको करने के लिए या तो हमे किसी रिकवरी सेंटर जाना पड़ता हैं या तो फिर हम ये काम खुद से कर सकते हैं।

 

अगर हमें खुद से अपना डेटा रिकवर करना है तो ऐसे में हमे Data Recovery Software की जरूरत पड़ती हैं, वैसे तो आपको ऑनलाइन ढेरो दूसरे तरीके मिल जाएंगे पर आप इन आगे बताए गए Free Data Recovery Software की मदद से भी कर सकते हैं।

 

Internet पर आपको ढेरों Data Recovery Software मिल जाएंगे पर हम जिन सॉफ्टवेयर्स की बात करने जा रहे है, वो आपको इसके Free वर्ज़न में डाउनलोड करने के लिए मिल जाता है।

 

जिसकी मदद से आप आसानी से अपने डेटा को रिकवर कर सकते हैं। तो चलिए जानते है इन 5 Best Free Data Recovery Software के बारे में।

 

Top 5 Best Free Data Recovery Softwares List –

1. Recuva Data Recovery Software –

 

Recuva:- यह एक Free Data Recovery Software है, जिसकी मदद से आप अपने Deleted Files को रिकवर कर सकते हैं।

 

 

इसका Advanced Deep स्कैनिंग मोड़ की मदद से अपने Accidentally Deleted Files जैसे – Images, MP3 फाइल्स और इनफैक्ट अपने Computer का Recycle Bin को भी दोबारा Recover कर सकते हैं।

 

Recuva Key Features –

 

  • सिंपल और आसान सा User Interface – जिसमे एक क्लिक में आप अपने फाइल्स को Scan कर सकते हैं और रिकवर कर सकते हैं।
  • आप Files को आसानी से Filter कर सकते हैं, उसके Name और Type से।
  • आप USB Thumb Drive से इसको Run कर सकते हैं।
  • इसकी मदद से हर तरीके की Files जैसे – MS Office, Documents, Images, Video, Music, Email Etc. को Restore कर सकते हैं।
  • Supports FAT12, FAT16, FAT32, exFAT, NTFS, NTFS5 , NTFS + EFS file systems
  • अपने फाइल्स को आप Removable Media जैसे – Digital Camera, CF Cards, Memory Stick, SD Cards, Media Cards Etc. से अपने डेटा को रिकवर कर सकते हैं।
  • साइज में कम और चलने में फ़ास्ट।
  • आप External Hard Drive, और USB Hard Drive Zip Drives जैसी चीजो से अपना डेटा रिकवर कर सकते हैं।

 

2. 7Data Recovery Software –

 

7Data Recovery:- यह भी साइज में बहुत कम है पर इसके काम मे दम हैं, मतलब यह कि भले ही यह सॉफ्टवेयर साइज में कम है पर यह बहुत ही Powerful Software है और आपके डेटा को बहुत तेजी से Recover करके दे देता हैं।

 

यह Software Hard Drive के लॉस्ट फाइल्स और Deleted फाइल्स के साथ साथ आपको आपके Mobile Phone का भी फाइल्स को Recover करने में मदद करता हैं, मतलब आप इसकी मदद से अपने फ़ोन को कनेक्ट करके अपने फ़ोन के Deleted Files को Recover कर सकते हैं।

 

 

इस Software का आपको दो वर्ज़न देखने को मिलता है जिसमे एक इसका Free वर्जन है और दूसरा इसका Pro वर्ज़न है, जिसमे आपको USB Flash Drive से लेकर SD Card, Mobile Phone सब Recover करने का ऑप्शन मिलता हैं।

 

3. UnDelete 360 Data Recovery Software –

 

UnDelete360:- Data Recover करने के लिए यह सॉफ्टवेयर भी सबसे अच्छा है, जो कि आपको बिल्कुल फ्री में मिलता हैं, साथ ही फ्री होने के बावजूद भी इसके फ़ीचर्स आपको कमाल के मिलते हैं।

 

जहां आप इसकी मदद से आपके Hard Drive, Digital Camera, Floppy Drives और USB Flash Drives जिसे Devices से अपने Data को Recover कर सकते हैं।

 

किस तरह के Data को Recover कर सकता है UnDelete 360 Data Recovery Software –

  • ये आपके Accidentally Deleted Media Files को Recover कर सकता हैं।
  • Viruses के द्वारा Deleted Files को रिकवर कर सकता हैं।
  • Recycle Bin को रिकवर कर सकता है।
  • Deleted From USB Memory Stick।
  • गलती से Press किए गए बटन “Shift+Delete” को रिकवर कर सकता हैं।
  • गलती से Erased जब Move और Cut किया कमांड हो।
  • किसी दूसरे सॉफ्टवेयर के द्वारा Deleted फाइल्स को रिस्टोर कर सकता हैं।
  • कमांड करते समय Deleted Files को इसकी मदद से रिस्टोर कर सकते हैं।

 

4. EaseUs Photo Recovery Software –

 

EaseUs:-  ये Software आपके Deleted Photos को Recover करने में काम मे आता हैं, जो कि इसके लिए सबसे बेस्ट सॉफ्टवेयर हैं और आपको Full Solution देता हैं अपने काम के मुताबिक।

 

अगर सिर्फ आपको अपना फ़ोटो रिकवर करना है तो आपको इस से अच्छा सॉफ्टवेयर नही चाहिए होगा, क्योंकि EaseUs Software आपको इस से जुड़ी सभी काम करके दे देता हैं, पर अगर आप इसका Free Version यूज़ करते है तो Sirf 500 MB तक के Photos को ही Recover कर सकते हैं।

 

वही अगर आप इस से ज्यादा के Photos को Recover करना चाहते है तो आपको इसके Pro Version के तरफ जाना होगा, पर एक Advantage है कि अगर आप इसके Products को अपने Social Media Page पर शेयर करते है तो आपको Extra 1.5 GB Recovery के लिए मिल जाता हैं।

 

इस सॉफ्टवेयर को आप अपने Windows और Mac दोनो के लिए Download कर सकते हैं, और अगर इसके फ़ीचर्स की बात करे तो आप इसकी मदद से अपने Deleted Images को Recycle Bin, Digital Camera, Memory Cards, CF Cards, SD Cards Etc, से अपने Lost Images को Recover कर सकते हैं।

 

5. iCare Data Recovery For MP3 Files Recovery Software-

 

iCare:- इस Software का Main Work है Mp3 Files को रिकवर करना पर यह और भी कई तरह के फाइल्स को रिकवर कर सकता हैं, गलती से Deleted या Virus की वजह से Mp3 Files के डिलीटेड फाइल्स हो यह सॉफ्टवेयर बड़े ही आसानी से रिकवर करके आपको दे देता हैं।

 

आईकेअर सॉफ्टवेयर की मदद से आप हर तरीके के Music Files को Recover कर सकते हैं, यह तरह के Formats को Support करता हैं चाहे वो – Mp3, Wma, Wav, Rm, Asf, Mp3pro हो या Vqf आप इसकी मदद से लगभग सभी तरह के फॉर्मेट्स के फाइल्स को रिकवर कर सकते हैं।

 

इसकी मदद से आप अपने सभक तरह के Memory Devices से अपना डेटा रिकवर कर सकते हैं जैसे – Pen Drive, Hard Disk, Mobile Phone, Memory Card Etc.

 

यह सॉफ्टवेयर आपको MP3 Recovery के ऑप्शन के अलावा Photo Recovery का ऑप्शन भी देता है जिसकी मदद से आप अपने डिलीटेड फोटोज़ को भी रिकवर कर सकते हैं।

 

Conclusion –

 

लास्ट में बस इतना ही कहना है कि अगर आप अपने Deleted Files को Recover करना चाहते है तो आपको इसमें से अपने जरूरत के मुताबिक Software को चुनना होगा इन बताये गए Top 5 Best Free Data Recovery Softwares List में से।

 

हो सकता है की आपको सिर्फ कुछ Specifically सिर्फ Images या कुछ Files को ही रिकवर करना हो तो ऐसे में अगर सिर्फ Images को Recover करना हो तो आप EaseUs Photo Recovery Software की मदद ले सकते हैं।

 

 

तो दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा मुझे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और अगर किसी प्रकार का सवाल जवाब के लिए हमारे Ask Questions के पेज पर विजिट करें और अपना सवाल जवाब करें।
Deepak Singh: नमस्ते, मेरा नाम दीपक सिंह हैं और मैं यहां सभी प्रकार की जानकारियां शेयर करता हूं। मैं यहां Latest Tech News, About Internet, Tips & Tricks और Blogging से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियो को शेयर करता हूं, आप मुझ से किसी भी तरीके की सहायता के लिए कॉन्टैक्ट फॉर्म  के जरिए संपर्क कर सकते हैं।