Top 16 Instagram Tips and Tricks in Hindi

Top 16 Instagram Tips and Tricks in Hindi

Instagram एक बहुत ही popular social media & photo sharing platform है. Instagram वैंसे तो लगभग सभी उपयोग करते हैं,

लेकिन आपने बहुत से ऐंसे instagram accounts देखे होंगे जिनकी Instagram profile बहुत ही attractive होती है एवं वे बहुत ही अच्छी post तथा reels share करते हैं.

Top 16 Instagram Tips and Tricks in Hindi

यदि आप अपनी Instagram profile को अच्छी तरह से manage करते हैं तो इससे आपके followers आपके instagram account को notice करते हैं एवं वे connect रहते हैं. इस आर्टिकल में हमने Top 16 instagram tips and tricks hindi में बताया है.

जिनकी मदद से आप अपनी profile attractive बना सकते हैं, stories एवं posts को अच्छी तरह design करके viral बना सकते हैं एवं अपने instagram profile में followers एवं posts में likes को काफी तेजी से increase कर सकते हैं.

Instagram Tricks and Tips for Beginners in Hindi

अगर आप Instagram में नए हैं एवं आपको Instagram का सिर्फ basic knowledge है तो हम आपको यहाँ पर कुछ tips बता रहे हैं जिनकी मदद से आप Instagram को काफी अच्छी तरह से उपयोग कर पायेंगे.

1. Tricks and Tips for Instagram Posts

Instagram posts, instagram का सबसे महत्वपूर्ण पहलु है. यदि आपको अपने Instagram posts में अच्छी reach चाहिए अर्थात आप चाहते हैं कि आपका instagram account तेजी से viral हो एवं आपको काफी सारे followers तथा posts को like मिलें तो आपको अच्छी तरह से Post करते आना चाहिए.

जब आप Instagram में कोई new post करते हैं तो आपको अपनी post edit एवं customize करने के लिए काफी सारे options मिल जाते हैं, जैंसे – Add filters, Adjust contrast, brightness, warmth आदि. याद रहे कि Photos को edit करते समय उन्हें filters से overload न करें.

इसके अलावा आपको वहां पर Location एवं caption add करने के option  मिल जाते हैं. साथ ही Posts में आप अपने friends को भी tag कर सकते हैं.

2. Use High Quality Instagram Photos

जैंसा कि आप सभी को पता है कि Instagram एक photo sharing platform है अर्थात अच्छी एवं high quality photos को instagram में ज्यादा महत्त्व दिया जाता है तथा users भी ऐंसी photos को पसंद करते हैं.

इसीलिए आप जब भी Instagram में photos post करते हैं तो high quality की selected images का उपयोग करें एवं आप चाहें तो उन photos को photo editing tools (Snapseed, Picsart, Photo Editor, Canva आदि) की मदद से edit कर के और भी attracted एवं अच्छी quality की बना सकते हैं.

3. Share Videos and Images Regularly

Regularly instagram post करने वाले users को followers ज्यादा attention देते हैं साथ ही आप आसानी से अपने followers से interact कर पाते हैं. Regularly post करने वाले users की profile में followers एवं posts में likes काफी ज्यादा fast आते हैं.

Instagram Tips and Tricks to Get More Followers in Hindi

दोस्तों हमने ऊपर Beginners के लिए जो tips and tricks बताया है उनकी मदद से भी आप followers increase कर सकते हैं, इसके अलावा हम आपको instagram followers increase करने के लिए कुछ अन्य tips & tricks बता रहे हैं –

4. Optimize Your Bio

आपके Instagram account पर bio लगभग 150 characters का होना चाहिए व उसमें आपसे जुड़ी हुई सभी professional जानकारी भी होनी चाहिए. Instagram account में bio आपके followers को यह दर्शाता है कि आप कौन है, कहाँ से हैं और आपका काम क्या है. 

Instagram bio में आपको अपना clear description लिखना होता है, जिससे कि आपके followers को आपके बारे में सही जानकारी पता चल सके. साथ ही वहां पर आपको Call to action का option दिखाई देता है, जिसकी मदद से आप अपने followers को contact कर सकते हैं. Instagram bio में आप अपने business से जुड़ी हुई website की Link भी add कर सकते हैं. 

5. Research and Use Hashtag

Social media site पर hashtag बहुत जरूरी होता है, क्योंकि आप hashtag का उपयोग करके अपनी post को और भी ज्यादा attractive बना सकते हैं.

Instagram में hashtag का उपयोग काफ़ी ज्यादा किया जाता है. Popular hashtag का उपयोग करने से आपकी post में likes व views काफी तेज़ी से बढ़ने लगते है.

Instagram में followers तेज़ी से बढ़ाने के लिए hashtag काफी जरूरी होता है. Instagram में users लगभग 30 hashtag ही उपयोग कर सकते हैं. सही #hashtag users की post को targeted followers के सामने show करता है. 

Instagram Tips and Tricks to Get More Likes in Hindi

यदि आप अपने Post पर likes बढ़ाना चाहते है, तो हम आपको नीचे कुछ tips और trick बताने वाले है, जिनकी मदद से आप अपनी post पर likes व views आसानी बढ़ा सकते हैं –

6. Find Your Best Time to Post on Instagram

वैसे तो Instagram पर post करने का कोई निश्चित समय नही होता हैं, लेकिन यदि आप ऐसे समय पर कोई post करते है जिस समय आपके ज्यादा से ज्यादा followers active (online) रहते हैं तो आपकी post में ज्यादा likes एवं view आते हैं. 

आपको Post करने के लिए अपने instagram followes के active होने का सही समय पता होना चाहिए, जिससे कि आप उसी समय में instagram पर post कर सकते है व post में likes एवं view तेजी से बढ़ा सकते हैं. 

7. Write Great Caption

एक बेहतरीन Photo व caption आपके followers को आपकी ओर attract करती है. Caption आपकी post के बारे में आपके followers को बताता है. Instagram में caption लगभग 2,200 characters का लिख सकते हैं. 

Instagram में photos को attractive बनाने के लिए caption का use किया जाता है. एक बेहतरीन caption हमारी post में likes एवं views को तेजी से बढ़ाता है व इससे हमारे follower तेजी से बढ़ते हैं. Caption से हम अपने followers को अपनी feeling बता सकते हैं, जिससे वो हमारे साथ लम्बे समय तक जुड़ा रहना पसंद करते है. 

Caption हमारे post के according होना चाहिए, क्योंकि caption अच्छा व post के हिसाब का होता है तो हमारे posts में likes व views काफी तेज़ी से बढ़ते है. 

8. Tag your post’s location

Travelling करते समय किसी special location को tag करना चाहिए जिससे आपके followers को आपकी post की जानकारी या सही जगह का पता चल सके.

यदि आप travelling post करते समय अपनी post में अपनी travelling location को tag करते हो तो आपके post में like और view बढ़ने के chances ज्यादा हो जाते हैं. 

Instagram Hacks for Story in Hindi

Instagram stories new followers लाने का बहुत ही बेहतरीन विकल्प है क्योंकि instagram में upload की गयी stories publically show होती हैं अर्थात जैंसे instagram posts सिर्फ आपके followers को show होती हैं, ऐंसा instagram story में नहीं होता है क्योंकि instagram story उन users को भी show होती हैं जिन्हें आप follow नहीं करते और न ही वे आपके followers हैं.

हम आपको नीचे कुछ ऐसी Tricks के बारे में बताने वाले है, जिनका उपयोग करके आप अपनी instagram story को और भी ज्यादा attractive बना सकते हैं.

9. Add music to your instagram story

Instagram में story डालते समय आप उसमें अपना मनपसंद music add कर सकते हैं, जिससे आपकी story में views बढ़ने के chances काफी ज्यादा हो जाते हैं. 

10. Fill the background with a solid color

Instagram story में text story डालते समय आप अपने background के colour को भी change कर सकते हैं. 

11. Add a link to a story

यदि आप अपने Instagram account में story डालते है, तो story डालते समय अपनी मनपसंद link या फिर उस story से related link को भी आसानी से आप अपनी story में add कर सकते हैं. 

12. Create Boomerangs from your live photos

Boomerangs instagram story का एक मजेदार feature है जिससे आप loop effect वाले आकर्षक short video बना सकते हैं. इसमें आप 6 सेकंड का ही video बना सकते हैं. 

Instagram Secret Tricks and Tips in Hindi

हम आपको नीचे Instagram की कुछ secret tricks और tips के बारे में बताने वाले है, जो कि निम्न है –   

13. Delete any Comment on Your Posts

यदि आपके Instagram account पर आपके कोई भी followers आपकी post पर wrong comment करते है और वह comment आप हटाना चाहते है, तो आप अपनी post में नीचे तरफ speech bubble को touch करे एवं अपने comment में left side में swipe करे व trash – can symbol को choose करें. 

14. Clean up your search history

कुछ लोग ऐसे भी होते है जो स्वयं के द्वारा search की गई history को delete करना चाहते हैं, तो आप आसानी से अपने instagram account में स्वयं के द्वारा search की गई history को instagram setting के माध्यम से delete कर सकते हैं.

15. Receive Notification when others Make New Post

आप जिन्हें Instagram में follow करते हैं एवं वे जब भी कोई new post करते हैं, तो सामान्यतः instagram उसकी हमें notification नहीं देता है लेकिन आप यदि चाहते हैं.

कि आपने जिन्हें भी follow करके रखा है उनकी new post करते ही आपको notification मिले तो आप यह instagram की setting विकल्प से कर सकते हैं. Setting में जाने के बाद आपको ‘Turn On Notification’ विकल्प चुनना होगा.

16. Instagram Tricks to Check Who Stalk My Instagram Profile

क्या आप यह जानना चाहते हो कि आपकी Instagram profile कौन – कौन देख रहा हैं. यह जानने के लिए play store में बहुत से apps उपलब्ध हैं, लेकिन हम आपको यहाँ पर  सबसे best app InMyStalker के बारे में बता रहें है जिसकी मदद से आप जान सकते है कि आपकी instagram profile कौन – कौन देख रहा है. 

InMyStalker application को आप play store से download एवं install कर सकते हैं.

App install कर लेने के बाद आपको इसे अपनी instagram profile से connect करना होता है. जब आप अपनी Instagram profile connect कर लेते हैं तो इसके बाद जब भी कोई आपकी Instagram profile में visit करता है या आपकी instagram profile बार बार check करता है.

तो इस application के dashboard में आप उस व्यक्ति के बारे में जान सकते हैं एवं कितनी बार, किस – किस समय पर वह व्यक्ति आपकी instagram profile check कर रहा है यह भी जान सकते हैं.

Instagram stalker application का उपयोग 1 Millions से भी ज्यादा users करते हैं. यदि कोई व्यक्ति आपकी Photos check कर रहा है तो भी आप इस application की मदद से जान सकते हैं. यह Application पूरी तरह से free है.

Conclusion

दोस्तों हमने इस आर्टिकल ‘Top 16 Instagram Tips and Tricks in Hindi 2023’ में आपको latest instagram tips and tricks hindi में बताया है जिनकी मदद से आप instagram काफी अच्छे तरीके से उपयोग कर पायेंगे एवं इसके साथ ही आप अपनी instagram profile, posts एवं reels को attractive बना सकते हैं.

सिर्फ इतना ही नहीं आप इन Instagram tips and tricks की मदद से likes एवं followers भी बढ़ा सकते हैं, साथ ही हमने instagram की कुछ secret एवं hidden tips and tricks भी यहाँ पर share किया है.

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको काफी ज्यादा पसंद आया होगा. इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें एवं हमारे blog को subscribe करना न भूलें, जिससे कि आपको हमारे blog की सभी new post की update email द्वारा मिलती रहे.

Deepak Singh: नमस्ते, मेरा नाम दीपक सिंह हैं और मैं यहां सभी प्रकार की जानकारियां शेयर करता हूं। मैं यहां Latest Tech News, About Internet, Tips & Tricks और Blogging से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियो को शेयर करता हूं, आप मुझ से किसी भी तरीके की सहायता के लिए कॉन्टैक्ट फॉर्म  के जरिए संपर्क कर सकते हैं।