Useful MS PowerPoint Shortcut Keys in Hindi

Most Useful MS PowerPoint Shortcut Keys in Hindi

Useful MS PowerPoint Shortcut Keys in Hindi

Microsoft PowerPoint एक most popular presentation program है और यह काफी वर्षों से उपयोग किया जा रहा है. इस में Presentation बनाने के लिए बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं, इन विकल्पों का उपयोग करने के लिए हम shortcut keys का उपयोग कर सकते हैं एवं हम इन shortcut keys की मदद से अपने ज्यादा से ज्यादा समय को बचा सकते हैं.

इन MS PowerPoint shortcut keys का उपयोग करके आप केवल अपना समय ही नही बचा सकते बल्कि आप जब कोई presentation देते हैं तब इन shortcut keys की मदद से PowerPoint को आसानी से run कर सकते हैं. Read: Corel Draw Shortcut Keys – पूरी जानकारी हिंदी में

यदि कोई भी व्यक्ति इन Keys को याद करना चाहे तो जाहिर सी बात है सारी keys को याद कर पाना बेहद मुश्किल है. इसीलिए इन सारी Keys को याद करने की अपेक्षा आप चाहें तो इन्हें कहीं save कर सकते हैं या फिर इसका printout निकालकर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं.

आज के इस Article में हम MS PowerPoint shortcut keys के बारे में बताने वाले हैं एवं इससे सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले हैं.

MS PowerPoint क्या हैं?

MS Power point का full form (Microsoft Powerpoint) है, इसे हम दूसरे शब्दों में powerpoint भी कह सकते है. यह एक बहुत ही Powerful presentation making program है जो डाटा को slide के रूप में तैयार करने और इसे create, edit, format, share और present करने का काम करता है.

MS PowerPoint को Microsoft कंपनी के द्वारा presentation तैयार करने के लिए बनाया गया है. MS Powerpoint में आप अपनी presentation के documents पर कोई भी video, audio आसानी से play कर सकते है.

MS PowerPoint Shortcut Keys in Hindi

चलिए दोस्तों आज हम आपकों MS PowerPoint के बारे में बताने वाले है. जिसमें काफी सारी Shortcut keys होती है, जिनका use कैसे किया जाता है इस article में हम shortcut keys के बारें में कुछ important information देने वाले हैं.

Basic PowerPoint Shortcut Keys

सबसे पहले हम इसमें Basic या general shortcut key की बात करते हैं, हम window को open करने के लिए, close करने के लिए एवं switch करने के लिए basic shortcut keys का use करते हैं.  

Shortcuts KeysDescription
Ctrl + NCreate a new presentation document (new presentation बनाने के लिए)
Ctrl + OOpen an existing presentation document (पहले के presentation open करने के लिए)
Ctrl + SSave a presentation (presentation को save करने के लिए)
Alt + F2 or F12Open the Save As dialog box (save as window खोलने के लिए)
Ctrl + W or Ctrl + F4Close a presentation (presentation close करने के लिए)
Ctrl + QSave and close a presentation (presentation को save एवं close करने के लिए)
Ctrl + ZUndo an action (अंतिम क्रिया को हटाने के लिए)
Ctrl + YRedo an action (अंतिम क्रिया को दोहरानें के लिए)
Ctrl + F2Print Preview View (print को preview करने के लिए)
F1Open the Help pane (help करने के लिए)
Alt + QDirects to the Tell me what you want to do box (tell me what you want to do box open करने के लिए)
F7Check for spellings (spellings check करने के लिए)
Alt or F10Turn the key tips to on or off (Menu bar को on या off करने के लिए)
Ctrl + F1Show or hide the ribbon (ribbon को hide और show करने के लिए)
Ctrl + FSearch in a presentation or use Find and Replace (find box खोलने के लिए)
Alt + FOpen the File tab menu (file menu खोलने के लिए)
Alt + HGo to the Home tab (home tab खोलने के लिए)
Alt + NOpen the Insert tab (insert tab खोलने के लिए)
Alt + GOpen the Design tab (design तब खोलने के लिए)
Alt + KGo to the Transitions tab (transitions tab खोलने के लिए)
Alt + AGo to the Animations tab (animations tab खोलने के लिए)
Alt + SGo to the Slide Show tab (slide show tab खोलने के लिए)
Alt + RGo to the Review tab (review tab खोलने के लिए)
Alt + WGo to View tab (view tab खोलने के लिए)
Alt + XGo to the Add-ins tab (add-ins tab खोलने के लिए)
Alt + YGo to the Help tab (help tab खोलने के लिये )
Ctrl + TabSwitch between open presentations (खोले हुए presentation में एक से दूसरें में जाने के लिए)

PowerPoint Shortcut Keys for Selecting, Navigating Texts and Objects

कुछ बहुत सारे keyboard shortcuts ऐसे होते हैं जिनका उपयोग powerpoint documents को navigate करने के लिए किया जाता है. आप इन keys को try करके भी देख सकते हैं.

Shortcuts KeysDescription
Ctrl + ASelect all the objects on an active slide (सारे objects को Select करने के लिए)
TabSelect or move on to the next object on a slide (slide पर next object पर जाने के लिए)
Shift + TabSelect or move to a previous object on a slide (slide पर preview object पर जाने के लिए)
HomeGo back to the beginning of the slide (पहली slide पर जाने के लिए)
EndGo to the end of the slide (अंतिम slide पर जाने के लिए)
PgDnGo to the next slide (next slide पर जाने के लिए)
PgUp Go the previous slide (preview slide पर जाने के लिए)
Ctrl + Up / Down ArrowMove a slide up or down in the presentation document (you will need to click on a slide thumbnail before performing this shortcut) (presentation में एक slide को ऊपर या नीचे ले जाने के लिए)
Ctrl + Shift + Up / Down ArrowMove a slide to the beginning or end of your presentation document (click on a slide thumbnail first) (presentation की शुरुआत और अंत में slide ले जाने के लिए)

PowerPoint Shortcut Keys for Editing and Formatting

इन shortcut keys का use करके आप अपना समय बचा सकते हैं, और अपने presentation को edit व format कर सकते हैं.

Shortcuts KeysDescription
Ctrl + XCut the selected text, object, or slide (select करके text, object और slides को delete कर सकते हैं)
Ctrl + C or Ctrl + InsertCopy the selected text, object, or selected slide (select किये हुए text, और object और slide को copy करने के लिए)
Ctrl + V or Shift + InsertPaste the selected text, object, or slide (copy/cut किये हुए text, object या slide को paste करने के लिए)
Ctrl + Alt + VOpen the Paste Special dialog box (paste special dialog box open करने के लिए)
DeleteDelete the selected text, object, or slide (selected text, slide और object को delete करने के लिए)
Ctrl + BToggle bold on the selected text (select किये हुए text को bold करने के लिए)
Ctrl + IToggle italics on the selected text (select किये हुए text को italic कारने के लिए)
Ctrl + UAdd or remove underline to selected text (select किये हुए text को underline के लिए)
Ctrl + ECenter align the selected text (selected text को center में लाने के लिए)
Ctrl + JJustify the selected text (selected text को justify करने के लिए)
Ctrl + LLeft align the selected text (selected text को लेफ्ट में लाने के लिए)
Ctrl + RRight align the selected text (selected text को right में लेन के लिए)
Ctrl + TDisplay the Font dialog box after text or object is selected (select करके text या object के font dialog box को प्रदर्शित करने के लिए)
Ctrl + KInsert a hyperlink (insert hyperlink पर जाने के लिए)
Ctrl + MInsert a new slide (new slide insert करने के लिए)
Ctrl + DDuplicate the selected object or a slide (for selecting a slide, you will first need to click on a slide thumbnail) (select object या slide को duplicate करने के लिए)

Useful PowerPoint Shortcut Keys for Slideshows

जब हम अपने Document को powerpoint में ready कर लेते हैं एवं वह presentation देखने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो जाते हैं, तब यह keyboard combinations काम में आते हैं.

Shortcuts KeysDescription
F5Play the presentation from the start (presentation को शुरुआत से play करने के लिए)
Shift + F5Play the presentation from the current slide (presentation को current slide से play करने के लिए)
Ctrl + PAnnotate using a Pen tool while playing the slideshow (slideshow के समय pen का use करने के लिए)
N or Page DownMove to the next slide while playing the slideshow (sliddeshow के समय next slide पर जाने के लिए)
P or Page UpReturn to the previous slide while playing the slideshow (slideshow के समय previous slide पर जाने के लिए)
BChange the screen to black during a slideshow (Press B again to return to the slideshow) (slideshow के दौरान screen को काले रंग में change करने के लिए, Slideshow में वापस आने के लिए फिर से “B” को प्रेस करते हैं)
EscEnd the slideshow (Slideshow को end करने के लिए)

MS PowerPoint Shortcut Keys PDF Download

दोस्तों हमने यहाँ पर आपको MS PowerPoint shortcut keys की PDF भी उपलब्ध कराया है, जिसे आप डाउनलोड करके अपने पास Save भी कर सकते हैं जिससे की जरूरत पड़ने पर आप इसे access कर सकें.

[Download PDF]

Conclusion

आज के इस Article में हमनें Useful MS PowerPoint Shortcut Keys क्या हैं इसके बारें में जाना है. Presentation बनाने के लिए use होने वाले shortcut keys के बारे में कुछ महत्वपूर्ण information प्राप्त की हैं. कुछ महत्वपूर्ण Shortcut keys निम्नानुसार हैं जैसे Ctrl+S, Ctrl+V, Ctrl+C, Ctrl+Z, Alt+S इत्यादि.

इसी तरह और भी महत्वपूर्ण जानकारियों से Update रहने के लिए हमारें blog के साथ बनें रहें एवं इस article को अपने दोस्तों के साथ share जरुर करें.

Deepak Singh: नमस्ते, मेरा नाम दीपक सिंह हैं और मैं यहां सभी प्रकार की जानकारियां शेयर करता हूं। मैं यहां Latest Tech News, About Internet, Tips & Tricks और Blogging से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियो को शेयर करता हूं, आप मुझ से किसी भी तरीके की सहायता के लिए कॉन्टैक्ट फॉर्म  के जरिए संपर्क कर सकते हैं।