WhatsApp Conference Call कैसे करे?

WhatsApp Conference Call कैसे करे?

जब भी हमें अपने सभी परुाने मित्रों से एक साथ बात करनी होती है तो ज्यादातर लोग Conference call करते है, जिस से सभी दोस्तो से एक साथ बात भी हो जाती है और समय भी बचाता है।

सबसे पहले हम Conference Call के बारे मै जान लेते है कि Conference Call क्या है, क्या Conference Call करने का Extra Charge लगता है?

Conference Call क्या हैं?

जब दो या दो से अधिक व्यक्ति एक ही समय मै एक साथ बात करते है तो उसे Conference Call कहते है।


इसे हम group call भी कह सकतेहै। पहले Conference Call का इतना ज्यादा trend नहीं था लेकिन पिछले कुछ सालों मै इसका बहुत ट्रेंड बड़ा है। इस से सभी लोग दरू बठै एक साथ बात करसकते है।


आप यही सोच रहे होगे कि Conference Call का कोई Extra Charge तो नहीं लगता है तो हम आपको बता दे की Simple Phone Call से आप जितने लोगो को conference कॉल करते है उतने ही लोगो की कॉलिगं का चार्ज आपको देना होता है।


जसै कि आप अगर 4 लोगो को Conference Call करते है तो उन 4 लोगो पर कोई charge नहीं लगेगा उनका चार्ज आपके Balance में से कट जाएगा।

WhatsApp Conference Call कैसे करें?

जसै की आपको पता है कि WhatsApp Internet से चलता है और इसके लिए आपको कोई Extra Charge नहीं देना पड़ता है।


WhatsApp में विडियो कॉल और वॉयस कॉल का feature बहुत पहले ही आ चुका है। अब WhatsApp पर Group Video call, voice call भी कर सकते है। लेकिन कुछ यजू र्स को पता ही नहीं होता की व्हाट्सएप पर ग्रपु कॉलिगं कैसे करें।


समय के साथ WhatsApp और नये Features ला रहा है जिससे की WhatsApp यजूर को कोई दूसरा App Download ना करना पडे। आप बेहतरीन WhatsApp Group Link यहा से पता कर सकते है।

आज हम आपको बताने वाले है कि:


1) WhatsApp पर Conference Call कैसे करें?

2) WhatsApp पर group video कॉलिगं कैसे करे?


वैसे तो सभी Mobile phone यजूर्स WhatsApp के बारे में बहुत अच्छे से जानते हैं। फिर भी हम आपको WhatsApp से Related कुछ Fact बताते है।


WhatsApp एक Messenger App है। जिसे 2009 में Brian Acton और Jan Koum ने मिल कर बनया था। Whatsapp अमेरिका देश का App है। फेसबकु (मार्क जुकरबर्ग)  ने इसे 2014 में 1 लाख 18 हजार करोड़ रुपए में खरीद लिया।


यह एक फ्री app है जो कि Facebook के द्वारा पैसे कमाता है। WhatsApp का कुल यजूर वेस 5 Billion है। जिन मे से 2.5 Billion Active यजूर्स है। WhatsApp के सभी फीचर्स पर End-to-end encryption है अर्थात् Recipient और Sender ही मसैज को देख सकते है। WhatsApp की इसी Privacy Policy के कारण world wide लोग इसे यूज करते है।

WhatsApp पर Group कॉलिगं कैसे करें?

अब हम WhatsApp Voice कॉल के बारे मै Step by Step बात करेगे की WhatsApp पर Group Voice कॉल कैसे करे?


Step-1) अगर आपने अपने WhatsApp को update नहीं कि या है तो सबसे पहले Play Store पर जा कर WhatsApp search करे और अपडटे कर ले। क्योंकि WhatsApp Conference कॉलिगं का Feature नए अपडटे में काम करेगा। आप एक साथ 8 लोगो के साथ WhatsApp Groups कॉलिगं कर सकते है।


Step-2) WhatsApp को ओपन करे और जिसेआप WhatsApp Voice call करना चाहते हैं उसके Contect पर क्लिक करे अब आपको ऊपर एक फोन का icon दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके वॉयस कॉल करे।


Step-3) जसै ही वॉयस कॉल Pick कर लेते है तो आपको ऊपर एक प्लस का icon दिखेगा उस पर क्लिक करे।


Step-4) प्लस के icon पर क्लिक करते ही आपकी Contect लिस्ट आ जाती है अब आप जिसे भी एड करना चाहते है उसके ऊपर क्लिक करे और अब Ok पर क्लिक कर दे। ऐसे ही आप 8 लोगो को Group call कर सकते है।


अब हम जानेंगे कि WhatsApp पर Group Video कॉलिगं कैसे करे। जब भी हम अपने दोस्तो से video call पर बात करनी होती है तो हम ज्यादातर WhatsApp Group Video कॉलिगं पर ही करते है इसी लिए अब हम आपको बताएंगे कि WhatsApp Group Video कॉल कैसे करे।


जैसे अपने WhatsApp Voice कॉल की थी वसै ही विडियो कॉल भी की जाती है। विडियो कॉल के icon पर क्लिक करे।

जैसे ही आपका कॉन्टेक्ट कॉल उठा लेते है आपको ऊपर प्लस का icon दिखने लगेगा उस पर क्लिक करके और लोगो को भी Add कर सकते है। इस प्रकार आपकी WhatsApp Group विडियो कॉल हो जाएगी।

WhatsApp Conference Call Receive कैसे करे?

हमने Conference call करना तो सीख लिया अब बताते है कि कॉल Receive कैसे करे जसै आप साधारण कॉल Receive करते है वसै ही Conference call Receive की जाती है।

लेकिन कोई आपको पहले कॉल करे और उसके बाद किसी और को Add करेगा तो तब तक आपका कॉल कुछ देर के लिए Hold हों जाएगा और जसै ही 3rd पर्सन Add हो जाता है तो आप का कॉल फिर से कॉन्फ्रेंस हो जाएगा।

Conference Call या Group Calling के फायदे-

1) अगर आपकी कोई कंपनी है और आप अपने इंप्लोइस के बीच कोई Announcement करना चाहते है तो आप सभी को Conference Call करके बता सकते है जिससे आपका Time भी बचेगा। एक-एक करके सभी को फोन नहीं लगाना पड़ेगा।


2) Students इसका उपयोग एक साथ पड़ने के लिए कर सकते है।

3) आप एक साथ WhatsApp पर 8 लोगो को Conference Call कर सकते है।


4) Whatsapp, Conference Call पर कोई Time Limit नहीं लगता है। आप जितना चाहे उतनी देर तक बात कर सकते है।

अन्य Video Conference Call Apps –

वसै तो Whatsapp से ही Conference call हो जाती है। यदि कि सी कारण ने आप WhatsApp Call नहीं कर पा रहे है तो ऐसे बहुत से App है जिनकी मदद से Video Conference call की जा सकती है।


चलिए तो ऐसे ही Apps के बारे मै जानते है। इन Apps से भी बिल्कुल फ्री मै Video Conference call की जा सकती है।इन्हे आप Play Store से डाउनलोड कर सकते है।

  1. Zoom
  2. Google Meet
  3. Skype
  4. Google Hangout
  5. Webex

Final Words –


आपको यह पोस्ट WhatsApp Conference Call कैसे करे, कैसी लगी और अगर फिर भी आपको Conference call करने मै कोई problem आती है तो Comment करके जरूर बताएं हम आपकी problem का हल जरूर बताएंगे।

Deepak Singh: नमस्ते, मेरा नाम दीपक सिंह हैं और मैं यहां सभी प्रकार की जानकारियां शेयर करता हूं। मैं यहां Latest Tech News, About Internet, Tips & Tricks और Blogging से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियो को शेयर करता हूं, आप मुझ से किसी भी तरीके की सहायता के लिए कॉन्टैक्ट फॉर्म  के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

View Comments (1)