[su_dropcap style=”light”]G[/su_dropcap]oogle Pay Kya Hai? : नमस्कार दोस्तों, आज काल के समय में सभी काम Digital हो चुका हैं, चाहे फ़ोन का रिचार्ज करना हो या कुछ और क्योंकि वो समय भी याद है जब फ़ोन में बैलेंस ( रिचार्ज) करने के लिए हमे Balance Card को स्क्रेच करके नंबर डालकर भरना पड़ता था और यह अभी भी है पर अब लोग ज्यादातर Paytm, या अन्य Digital Payment Apps के इस्तेमाल से खुद ही कर लेते हैं।
-: Also Read :-
तो दोस्तों आज मैं आप सभी से ऐसे ही Digital Payment से जुड़े App के बारे में बात करने वाला हु जिसका नाम हैं Google Pay जिसे Tez के नाम से भी जानते हैं। और मैं आप सभी से बात करने वाला हु की Google Pay Kya Hai? ये कैैसे काम करता हैं इसका इस्तेमाल कैसे करें? तो चलिए जानते हैं।
दोस्तों वैसे तो Google PlayStore पर ऐसे बहुत से Digital Payment Apps मौजूद हैं जैसे – PhonePe, Paytm, फ्रीचार्ज Etc. पर आज का यह पोस्ट Google Pay (Tez) के बारे में हैं, जिसकी मदद से आप घर बैठे किसी को भी पैसे भेज या प्राप्त कर सकते हैं साथ ही आप अपना बाकी का अन्य काम भी इसकी मदद से कर सकते हैं , जैसे – Mobile Recharge, Electricity Bill Payment, DTH, Gas, Water Bill Etc. यह सभी काम भी घर बैठे आसानी से कर सकते हैं।
अनुक्रमांक
- 1 Google Pay Kya Hai? ये कैसे काम करता हैं?
- 2 Read Also
- 3 Canva क्या है?
- 4 फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या करें?
- 5 Edge Computing क्या है?
- 6 Supercomputer क्या है? इसकी विशेषताएँ प्रकार?
- 7 गूगल डिजिटल पेमेंट Google Pay का इस्तेमाल कैसे करें?
- 8 गूगल पेमेंट से संबंधित उसके बारे में जानते हैं।
- 9 Google Pay के क्या Features हैं?
- 10 Conclusion (Final Words)
Google Pay Kya Hai? ये कैसे काम करता हैं?
Google Pay क्या हैं? गूगल पे, Google का अपना एक Online Digital Payment Wallet हैं जो कि UPI (Unified Payment Wallet) के जरिए काम करता हैं, और हम इसके जरिये Online किसी से भी Fastly पैसो का लेन देन कर सकते हैं वो भी बहुत ही आसानी से।
- Top 5 PUBG Alternative Games Full Details In – हिंदी
- True Caller Se Apna Naam Kaise Hataye? खुद को ट्रैक होने से बचाए –
इस से पहले Google Pay का नाम Google Tez था जिसको पहली बार September 19 2017 में लांच किया गया था। हालांकि यह App हमारे Country में थोड़ा देर से आया जबकि इस से पहले ये दूसरे देशों में लांच हो चुका था। यह App हमारे देश मे Digital Payment को बढ़ावा देने के लिए लांच किया गया था जिसका अब नाम बदलकर Google Pay रख दिया गया हैं जिसकी मदद से Online Payment से संबंधित सभी काम आसानी से कर पाते हैं।
गूगल डिजिटल पेमेंट Google Pay का इस्तेमाल कैसे करें?
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया है की यह दूसरे ही सभी UPI Payment बेस्ड Apps की तरह ही यह पैसो का लेम देन करने के लिए Online Digital Payment Wallet App हैं जिसके माध्यम से आप पैसों का लेन देन तो कर सकते है इसके अलावा आप अपने बिजली का भुगतान, पानी बिल, मोबाइल रिचार्ज, DTH बिल, Gas सहित अन्य पेमेंट्स से जुड़े कामों को बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।
- Google प्लेस्टोर के Top 3 Offline English To Hindi Dictionary Apps
- Aadhaar Virtual ID Kya Hai? यह कैसे काम करता हैं इसको Online कैसे निकले?
चलिए अब जानते है कि Google Pay को इस्तेमाल कैसे करें, मैं सभी चीजों के बारे में तो नही बात सकता हु पर जो हम नॉर्मली अपने रोज मर्रा के कामो में इसका उपयोग करते हैं।
गूगल पेमेंट से संबंधित उसके बारे में जानते हैं।
- सबसे पहले इसका उपयोग करने के लिए Google Pay App को अपने फ़ोन में Install करें।
- उसके बाद इसको ओपन करके इसको सभी परमिशन्स दे दें ताकि यह काम कर सके उसके बाद अपना यहां पर Language सेलेक्ट करें, फिर नेक्स्ट के आइकॉन पर क्लिक करके आगे बढ़े।
- अब यहां आपको अपना Bank Account वाला नंबर डालना हैं, मतलब जो फ़ोन नंबर आपके Bank Account से जुड़ा हुआ हैं उस नंबर को इसमे एंटर करें।
- नंबर वेरिफिकेशन के लिए अब आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा उसको डाल कर अपना नंबर वेरीफाई करवा ले।
- यहां आप से अब आपका एक “Choose An Account” में एक Gmail Account चुनने को कहेगा, अगर आपका एक से ज्यादा Gmail Login कर रखा हैं तो कोई एक अकाउंट चुनकर Continue पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप ये सभी Steps को कम्पलीट कर लेंगे तो आप Google Pay के साथ Sign Up हो जाएंगे, और इसको सही तरीके से उपयोग कर पाएंगे, पर उस से पहले आपको अपना एक बैंक Account ऐड करना होगा “Add Bank Account” पर क्लिक करके।
- आगे से अब आप New पर क्लिक करके कोई भी नई Online Payments को आसानी से कर सकते है साथ ही उसके साथ आपको आफर के हिसाब से रिवार्ड के तौर पर स्क्रैच कार्ड मिलता रहेगा जिसको स्क्रेच करके आप अपना रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं जो आपके डायरेक्ट बैंक एकाउंट में जुड़ जाएगा।
Google Pay के क्या Features हैं?
Google Pay Kya Hai? ये तो आपने समझ लिया अब Google Pay के क्या Features हैं? यह समझते हैं। इसके पिछले Google Tez में कुछ खास फ़ीचर्स थे जो कि इसमें भी फ़िया गया हैं और साथ ही उसके अलावा आपको और भी नए फ़ीचर्स एंड ऑप्शन्स देखने को मिल जाता है जो समय के साथ और जुड़ता ही रहेगा। तो चलिए इसके कुछ नए फ़ीचर्स के बारे में जान लेते हैं।
- OLED क्या है? OLED और LCD में क्या Difference हैं?
- FaceUnlock क्या हैं यह कैसे काम करता हैं? और यह कितना सुरक्षित हैं?
इस Google Pay का सबसे बढ़िया और सबके लिए अच्छा फ़ीचर तो एक यह है कि इसमें आपको Loan भी मिल जाता हैं जो कि पहले से PreApproved होता हैं जिसको Apply करते ही आपके खाते में पैसे आ जाता हैंं। साथ ही इसका दूसरा बड़ा फायदा यह है कि Online Merchants जिसका उपयोग हर प्रकार के दुकानदार करते हैं वो भुगतान को Google Pay App की मदद से ले सकते हैं।
Conclusion (Final Words)
[su_quote] कुलमिलाकर यह ऐप्प Online Money Transfer Payment, यानी पैसे लेन देन के लिए एक अच्छा जरिया है जिसमे आपको सभी तरह के ऑप्शन्स मिल जाते हैं, साथ ही आपको इसकी मदद से Loan जैसी सुविधा मिलती हैं जो कि एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन हैं।[/su_quote]
- TRP Kya Hota Hai ?टी. आर. पी. कैसे चेक करते हैं
- What is phone root kya hai और इसे rooting क्यों कहते हैं
मुझे उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपके मन मे इस से जुड़ी कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ या बात सकते हैं, Google Pay Kya Hai? ये कैसे काम करता हैं? आशा करता हु आप समझ गए होंगे।
please tell us about
Awesome article thanks for sharing
Nice information about google pay (tez)
please tell us about
Nice information about google pay (tez)
Awesome article thanks for sharing