How To Get UAN Number Kaise Khoje? सबसे आसान तरीका –

How To Get UAN Number Kaise Khoje
नमस्कार दोस्तों, UAN Number Kaise Khoje? हम इसके बारे में जानने वाले हैं। EPF यानी Employee’s Provident Fund जिसका फ़ायदा कर्मचारियों को दिया जाता है।

 

और हम सब जैसा कि जानते है कि कर्मचारियों को मिलने वाले सैलेरी में से कुछ राशि को काटकर EPF Account में जमा किया जाता हैं।

 

 

PF Balance को चेक करने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आपके पास UAN नंबर हो जिसे “Universal Account Number” कहते हैं।

 

यह नंबर EPFO (Employee’s Provident Fund Organization) के द्वारा दिया जाता हैं, जिसके मिलने के बाद अगर आप किसी नई कंपनी में भी जाते है तो वहां भी अपने पहले से मजूद नंबर को शेयर कर सकते हैं।

 

जिसके बाद नई कंपनी में मिल रहा EPF आपके Account में दिखने लगेगा। पर हम आखिर  UAN Number Kaise Khoje? वैसे तो ये आमतौर पर यह मिलने वाली सैलेरी स्लीप पर लिखा हुआ होता है।

 

लेकिन कई बार कुछ परिस्थितियों में ये आपके Salary स्लीप पर नजर नही आता हैं। ऐसे समय मे जब आपके सैलेरी स्लीप पर यह UAN नंबर न मिले तो आप हमारे नीचे बताए गए Steps को Follow करके अपने UAN (Universal Account Number) को ढूंढ सकते हैं।

 

How To Get UAN Number Kaise Khoje? सबसे आसान तरीका –

अपने UAN (Universal Account Number) को ढूंढने के लिए आप आगे बताए गए Steps को Follow करें।

 

  1. इसे ढूंढने के लिए आपको सबसे पहले अपने EPFO के Members Service Portal की (वेवसाइट) पर जाए।
  2. यहां पर आपको Right Side में नीचे की तरफ आपको “Know Your UAN Status” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  3. अब आपके सामबे में तीन ऑप्शन्स आ जायेगा जिसमे 1) Member Id, 2) Aadhaar, 3) Pan Card  का ऑप्शन दिखाई देगा, इसमे से किसी एक पर जो आपको आसान लगे उसे चुन कर आगे बढ़ जाए।
  4. जैसे ही आप इन तीनो में किसी एक को भरकर आगे बढ़ेंगे तब आपका Name, Date Of Birth, Registered Mobile Number और Registered Email Id के साथ Captcha को पूरा करे।
  5. फिर अब आगे आपको “Get Authorization Pin” पर क्लिक करना है।
  6. अगले पेज पर अब आपको “I Agree” के आगे बने बॉक्स पर टिक मार्क करके और आगे बढ़े।
  7. लास्ट में अब इसके बाद आपको EPFO की तरफ से आपके Mobile Number ओर एक SMS के द्वारा OTP आएगा।
  8. जिसको अब Verification के लिए डालकर Validate OTP पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए।
  9. जैसे ही आप OTO नंबर डालकर आगे बढ़ेंगे तब आपके फोन नंबर पर EPFO की तरफ से एक SMS आएगा जिसमे आपको आपका UAN मिल जाएगा।

 

Last Words –

 

तो Finaly आपको इन Steps को फॉलो करने के बाद आपके फ़ोन पर ही SMS के जरिए आपका UAN नंबर मिल जाएगा।

 

 

अगर फिर भी आप किसी दिक्कत का सामना कर रहे है तो आप फ्रीली कमेंट में सवाल पूछ सकते हैं, मुझे उम्मीद है दोस्तो की आप समझ गए होंगे कि UAN Number Kaise Khoje? धन्यवाद।।
Deepak Singh: नमस्ते, मेरा नाम दीपक सिंह हैं और मैं यहां सभी प्रकार की जानकारियां शेयर करता हूं। मैं यहां Latest Tech News, About Internet, Tips & Tricks और Blogging से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियो को शेयर करता हूं, आप मुझ से किसी भी तरीके की सहायता के लिए कॉन्टैक्ट फॉर्म  के जरिए संपर्क कर सकते हैं।