Internet

PFMS क्या है? How To Check PFMS Balance?

How to Check PFMS Balance?

PFMS क्या है (What is PFMS) – दोस्तों जैंसा कि आप सभी को पता है सरकार द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार की सरकारी योजनायें लगातार चलायी जाती हैं. इन सरकारी योजनाओं में से बहुत से ऐसी योजनायें हैं जिनमें आर्थिक लाभ देने का प्रावधान है. सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का आर्थिक लाभ देने की प्रक्रिया को सरल करने के लिए सरकार नें PFMS की शुरुआत की.

 

बहुत से लोग PFMS के बारे में नहीं जानते हैं, इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको PFMS के बारे में विस्तारपूर्वक बताएँगे जिससे कि आप भी इसके बारे में आसानी से जान सकें तथा यदि आप किसी भी ऐसी योजना का आर्थिक लाभ लेने की योग्यता रखते हैं जिनका लाभ PFMS के माध्यम से दिया जाता है तो आपको आपके सवालों का जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगा.

 

Read: अपने Voter ID Card में अपना नाम, फ़ोटो और एड्रेस कैसे बदले?

 

हम इस आर्टिकल सिर्फ यही नहीं जानेंगे कि PFMS क्या है ? बल्कि हम PFMS से जुड़े और भी महत्वपूर्ण सवालों के बारे में भी यहाँ पर जानेंगे, जैंसे – PFMS balance कैंसे check करें, PFMS से क्या – क्या फायदे हैं, PFMS के माध्यम से किन किन सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है तथा PFMS bank lists आदि.

 

PFMS क्या है – What is PFMS in Hindi?

PFMS का full form – Public Financial Management System होता है. जैंसा कि हमने आपको बताया कि विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का आर्थिक लाभ देने की प्रक्रिया को सरल करने के लिए PFMS की शुरुआत की गई थी.

 

PFMS की शुरुआत वर्ष 2016 में भारत सरकार के द्वारा की गई थी. इसमें Finance Ministry और Planning Commission दोनों मिलकर काम करती हैं. PFMS के द्वारा DBT (Direct Bank Transfer) के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का आर्थिक लाभ लाभार्थी को सीधे बैंक खाते में दिया जाता है.

 

DBT की शुरुआत वर्ष 2013 में हुई थी. PFMS की शुरुआत के पहले लाभार्थी को DBT के माध्यम से आर्थिक लाभ पहुंचाया जाता था.

 

PFMS एक तरह का automatic system होता है. बहुत से फायदेमंद उद्देश्य को लेकर सरकार ने इसकी शुरुआत की. इसकी शुरुआत हो जाने से पैसे जनता तक पहुंचे जाने के बीच में होने वाली धोखाधड़ी तथा भ्रष्टाचार को ख़त्म कर दिया गया अर्थात लाभार्थी जितनी धनराशि की योग्यता रखता है उसे उतना पूरा लाभ दिया जाता है.

 

Sytem automatic हो गया जिससे एक बार में सभी को पैसे bank transfer कर दिए जाते हैं जिससे अतिरिक्त समय की बचत होती है।

 

PFMS System कैंसे कार्य करता है ?

 

दोस्तों जैंसा कि हमने आपको बताया कि PFMS एक automatic system है. वर्तमान में हमारा पैन कार्ड हमारे आधार से लिंक होता है तथा बैंक खाता भी आधार से लिंक होता है. इस तरह से हमारे सारे आवश्यक दस्तावेज एक दुसरे से किसी न किसी तरह जुड़े हुए हैं.

 

PFMS system में सरकार की योजनाओं से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की information available रहती हैं जिन्हें एक अवधि उपरान्त update किया जाता रहता है. जब किसी योजना का आर्थिक लाभ देना होता है.

 

तो Planning Commission (नीति आयोग) द्वारा system के माध्यम से सम्बंधित योजना के पात्र सारे लाभार्थियों की सूची तैयार की जाती है तथा DBT के माध्यम से एक बार में सभी को पैसे bank transfer कर दिए जाते हैं.

 

PFMS द्वारा किन – किन सरकारी योजनाओं का आर्थिक लाभ दिया जाता है – PFMS Yojana List

वैसे तो वर्तमान में सरकार द्वारा संचालित बहुत सारी योजनाओं का आर्थिक लाभ PFMS के माध्यम से दिया जाता है लेकिन यहाँ पर हम कुछ मुख्य योजनाओं के नाम बता रहे हैं –

 

  • छात्रवृत्ति (Scholarship)
  • गैस सिलेंडर में छूट (LPG Subsidy)
  • वृद्धा पेंशन
  • कर्जमाफी
  • मनरेगा
  • प्रधानमंत्री आवास योजना

 

इस तरह की और भी बहुत सारी योजनायें हैं जिनका आर्थिक लाभ PFMS के माध्यम से दिया जाता है.

PFMS से होने वाले लाभ

PFMS के आ जाने से बहुत सारे लाभ हुए हैं. चलिए जानते हैं –

 

  1. चूंकि यह एक Automated system है इसीलिए इसमें सरकार के अलावा किसी का हस्तक्षेप नहीं रहता जिस वजह से सरकार से जनता तक पैसे पहुँचने तक बीच में होने वाली धोखाधड़ी तथा भ्रष्टाचार में कमी आई है.
  2. यह एक Software के माध्यम से संचालित किया जाता है इसीलिए प्रक्रिया में लगने वाले समय में काफी कटौती हुई है.
  3. लोगों की भी समय की बचत होती है क्योंकि अब उन्हें किसी सरकारी दफ्तर अथवा बैंक के चक्कर नहीं लगाने होते क्योंकि पैसे सीधे खाते में आते हैं.
  4. पैसे DBT के माध्यम से लाभार्थियों को एक बार में bank transfer कर दिए जाते हैं जिसमें बहुत कम समय लगता है.
  5. पूरा System online software पर आधारित है इसीलिए प्रक्रिया में पारदर्शिता रहती है.

 



 

PFMS  कैंसे देखें – How to Check Scholarship & Subsidy Status ?

 

दोस्तों PFMS balance check करने के दो तरीकें हैं. आइये हम दोनों के बारे में बात करते हैं –

 

1. Know Your Payments

 

इसकी मदद से आप Scholarship और PM Kisan Yojana से सम्बंधित payments की detail check कर सकते हैं. Check करने के लिए –

 

  1. सबसे पहले https://pfms.nic.in/ में visit करें.
  2. Know Your Payments option में click करें.
  3. Bank name तथा account number enter करें.
  4. Image में दिया हुआ captcha fill करें.
  5. अंत में Search button में click करें.

 

इतना करते ही आपके सामने आपकी Scholarship अथवा PM kisan yojana का payment status आपके सामने आ जाएगा.

 

2. Track NSP Payments

 

इसकी मदद से आप उज्ज्वला योजना, जनधन योजना आदि का Payment status track कर सकते हैं. Track करने के लिए –

 

  1. सबसे पहले https://pfms.nic.in/ में visit करें.
  2. Track NSP Payments option में click करें.
  3. Bank name तथा account number enter करें.
  4. अथवा NSP application id enter करें.
  5. Image में दिया हुआ captcha fill करें.
  6. अंत में Search button में click करें.

 

इतना करते ही आपके सामने Payment status आ जाएगा.

PFMS Bank List 2020

 

वर्तमान में सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र के बहुत सारे बैंकों को PFMS support करता है यहाँ तक कि ग्रामीण बैंकों तथा पोस्ट ऑफिस को भी support करता है.

आइये हम यहाँ पर आपको उन सभी बैंकों की list share कर रहे हैं जिन्हें PFMS support करता है. यदि इस List में आपके बैंक का नाम है इसका मतलब आपका बैंक DBT (Direct Bank Transfer) support करता है.

 

  • Abu Dhabi Commercial Bank
  • Allahabad Gramin UP Bank
  • Allahabad Bank
  • Axis bank
  • Andhra bank
  • Andhra Pragathi Grameena bank
  • Bank of Maharashtra
  • Bank of Bahrain and Kuwait
  • Bank of Baroda
  • Bank of India
  • Bassein catholic co-op.bank ltd.
  • Bombay mercantile co-op.bank ltd.
  • Canara bank
  • Catholic Syrian bank ltd.
  • Central bank of India
  • Citibank
  • City union bank ltd
  • Corporation bank
  • Dcb bank limited
  • Dena bank
  • Deutsche bank
  • Dhanlaxmi bank ltd
  • HDFC bank
  • HSBC
  • ICICI bank
  • IDBI bank
  • Indian bank
  • Indian overseas bank
  • Indusind bank limited
  • Jharkhand Gramin bank
  • Karnataka bank
  • Karur vysya bank
  • Kotak Mahindra bank
  • Madhya Bihar Gramin bank
  • Manipur state co-op.bank ltd.
  • New India co-operative bank ltd
  • NKGSB co-op bank ltd
  • Oriental bank of commerce
  • Punjab and Sind bank
  • Punjab National bank
  • RBL bank
  • South Indian bank
  • Standard chartered bank
  • Syndicate bank
  • State bank of India
  • Svc co-operative bank ltd.
  • Tamil Nadu mercantile bank ltd
  • The cosmos co-operative bank ltd.
  • The federal bank ltd
  • The Jammu and Kashmir bank ltd
  • The kalupur commercial co. op. bank ltd.
  • The Lakshmi Vilas bank ltd
  • The Saraswat co-operative bank ltd
  • The Thane Janata Sahakari bank ltd
  • UCO bank
  • Union Bank of India
  • United bank of India
  • Vijaya bank
  • Yes bank ltd

 

PFMS Help Desk

 


Mail Address : O/o Controller General of Accounts, Ministry of Finance, Department of ExpenditurePublic Financial Management System – PFMS 3rd & 4th Floor, Shivaji Stadium Annexe Connaught Place, Shaheed Bhagat Singh Marg, New Delhi – 110001

Toll Free Number: 1800 118 111

Phone / Fax: (011) 23343860


दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आपको यहाँ पर PFMS से सम्बंधित सारे महत्वपूर्ण सवालों के जवाब मिल गए होंगे.

 

जैंसे – PFMS क्या है, PFMS Balance Kaise Check करें (How To Check PFMS Balance ), PFMS Bank List आदि. हमारे इस आर्टिकल को सोशल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकी वे भी इस जानकारी का लाभ ले सकें.
Deepak Singh

नमस्ते, मेरा नाम दीपक सिंह हैं और मैं यहां सभी प्रकार की जानकारियां शेयर करता हूं। मैं यहां Latest Tech News, About Internet, Tips & Tricks और Blogging से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियो को शेयर करता हूं, आप मुझ से किसी भी तरीके की सहायता के लिए कॉन्टैक्ट फॉर्म  के जरिए संपर्क कर सकते हैं।