अनुक्रमांक
- 1 PUBG Mobile Best Emulator For PC –
- 2 Read Also
- 3 गूगल डॉक्स क्या है?
- 4 Canva क्या है?
- 5 फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या करें?
- 6 Edge Computing क्या है?
- 7 Best PUBG Mobile Emulator For Computer –
- 8 Tencent Gaming Buddy For PUBG Mobile –
- 9 Download Official PUBG Mobile Emulator –
- 10 Now Install Tencent Gaming Buddy Emulator On PC/Laptop –
- 11 Final Words –
PUBG Mobile Best Emulator For PC –
Hello, PUBG Game के तो सभी दीवाने हैं, जिसे आज पूरी दुनिया खेल रही हैं। Online खेले जाना वाला यह गेम बहुत फेमस हैं जिसके दीवाने आपको हर जगह मिल जाएंगे।
जब यह Game शुरुवात में आया था तब यह सिर्फ Gaming Console के लिए ही था और अब यह Android Users के लिए भी आ चुका हैं। साथ ही आप इसका PC Emulator Download करके PUBG Mobile को आप अपने PC में भी खेल सकते हैं।
- Mobile Phone Hang Problem को कैसे ठीक करें? Top 5 Easy Ways!
- 5G Kya Hai? 5G Technology India में कब तक आएगा?
- Reliance Jio eSim Ko Activate Kaise Kare?
अगर आप एक Android User है और आप PUBG को खेलना चाहते हैं तो आप इसके “PUBG Mobile” को डाउनलोड करके खेल सकते हैं। हालांकि आज जिसके पास एक अच्छा Android डिवाइस हैं वो PUBG Mobile को एक बार ट्राय जरूर करता हैं और सायद आपने भी जरूर किया होगा।
अब चूंकि यह Game बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो गया हैं तो लोग इसे अपने PC पर भी खेलते हैं, और इस पर खेलने के फ़ायदे भी बहुत हैं जैसे – एक तो आपके Game का Display Size बढ़ जाता हैं साथ ही अगर आप PC पर Game खेलते हैं तब Computer में High Specs का होना भी जरूरी होता हैं।
जिस से गेम ज्यादा लैग नही करता हैं, तो दोस्तों अगर आप भी इस गेम का आनंद अगर अपने PC पर लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके लिए एक Emulator की जरूरत होंगी।
वैसे तो Internet पर आपको कई सारे PUBG Game Emulators मिल जाएंगे पर मैं जिस एमुलेटर के बारे में आपको बताने वाला हु वो One Of The Best PUBG Emulator हैं जो PUBG Game का Official Emulator हैं।
इंटरनेट पर आपको ढेर सारे इसके एमुलेटर मिल जाएगा ढूंढने पर, पर उनमें आपको बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है या हो सकता है कि वो सही से काम ही न करें।
Best PUBG Mobile Emulator For Computer –
तो चलिए दोस्तों इस पोस्ट में हम PUBG के Official Emulator के बारे में जानते हैं, और जानते है कि PUBG के Official Emulator कैसे Download करें? तो चलिए शुरू करते हैं जानना। इसके लिए आपको सबसे पहले इसके Emulator को Download करना होगा, जिसका नाम है –
Tencent Gaming Buddy For PUBG Mobile –
अगर आपके पास एक अच्छा Configuration वाला PC हैं या Laptop हैं और आप इस Game को खेलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसका Official Emulator Download करना चाहिए जो कि इस गेम के लिए खास बनाया गया हैं इसकी कंपनी के द्वारा।
जैसा कि हम सब जानते हैं कि इस गेम को Tencent Company ने बनाया हैं, Android यूज़र्स के लिए इसका PUBG Android Mobile Game को लांच किया गया और इसके विंडोज यानी PC यूज़र्स के लिए Emulator बनाया गया हैं ” Tencent Gaming Buddy” इसका उपयोग केवल PUBG Mobile को PC/Laptop पर यूज़ करने के लिए बनाया गया हैं।
- WiFi का Password Hack Kaise Karte Hai?
- Top 15 Hidden Secret Codes For Android Phone
- एंड्राइड Phone Me Face Unlock Feature Kaise Set Kare?
इस एमुलेटर की सबसे अच्छी बात यह है कि यह साइज में कम है पर Performance में एकदम स्मूथ हैं, हालांकि इसके लिए एक अच्छा PC भी चाहिए होगा जो इसके साइट पर मेंशन होगा जिसे एक बार आप जरूर पढ़ ले।
Download Official PUBG Mobile Emulator –
Tencent Gaming Buddy वैसे तो आपको अब कई सारे वेबसाइट पर मिल जाएगा, जहां से आप इसको बिल्कुल Free में Download कर सकते हैं, लेकिन अगर आप इसके Official Website से डाउनलोड करते है तो आप इसके Future Updates और कई सारी चीजों से जुड़े रहेंगे।
टेनसेंट PUBG Gaming Buddy को डाउनलोड करना बहुत ही आसान हैं आपको बस इसके Official Website पर जाना हैं, जहां आपको सामने ही Download करने का बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हैं।
Now Install Tencent Gaming Buddy Emulator On PC/Laptop –
जब आप इस एमुलेटर को डाउनलोड कर ले फिर इसके बाद इसको अपने Computer में Install कर लें, पर आपको इंस्टॉल करते समय इस बात का ध्यान रखना है कि जब आप इसे Install करें तब आपका Internet ऑन रहे।
क्योंकि एमुलेटर इंस्टॉल करने के साथ ही PUBG Mobile का Data Download होगा, जिसका Size लगभग 1.5 – .6 GB के करीब हैं, जो अपडेट के हिसाब से बदलता रहता हैं। आपको इसको डाउनलोड करने के लिए अपने पास पर्याप्त Data रखना होगा।
- WhatsApp Status Download Aur Save Kaise Kare?
- Top 5 Health And Fitness Apps For Android
- Jio Phone यूज़र्स इस तरह अपने फोन पर कर सकेंगे व्हाट्सएप डाउनलोड और इंस्टॉल
- Whats App से पैसे कैसे कमाए? और इसके Top 3 Best Ways
ताकि आप बिना किसी दिक्कत के इसको पूरी तरह डाउनलोड करके उपयोग में ले पाए, जब यह पूरी तरह डाउनलोड हो जाएगा तब Start बटन पर क्लिक करके गेम को शुरू करें और गेम खेलने का आनंद उठाये।
Final Words –
दोस्तों तो मुझे उम्मीद हैं कि मेरी बताई गई जानकारी आपके बहुत काम मे आयी होगी और आप PUBG Mobile Best Emulator For PC के बारे में जानकार अच्छा लगा होगा, यह गेम एक अच्छा Time Killer हैं But इसको सिर्फ उतना ही खेले जिस से आपका नुकसान न हो।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ मे शेयर जरूर करें।