Hello, क्या आप फ़ोटो खींचने के शौकीन हैं? और आपको फ़ोटो खींचना अच्छा लगता हैं तो आप इस से पैसे कमा सकते हैं जैसा कि आपने टाइटल में पढ़ा हैं की “Top 5 Best Photo Selling Apps“। जहां से आप अपने द्वारा खींचे गए फोटोज को Sell करके पैसे कमा सकते हैं। और अब ये आप कैसे करेंगे और इन Best Photo Selling Apps पर अपने Photos को कैसे Sell करेंगे चलिए इसके बारे में जानते हैं।
अनुक्रमांक
- 1 Top 5 Best Photo Selling Apps For Android Phones
- 2 Read Also
- 3 Canva क्या है?
- 4 फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या करें?
- 5 Edge Computing क्या है?
- 6 Supercomputer क्या है? इसकी विशेषताएँ प्रकार?
- 7 Photo Selling Apps पर Photos कैसे Sell करें?
- 8 1. ShutterStock Contributo
- 9 ShutterStock Contributor App Features
- 10 2. Snapwire
- 11 With SnapWire App You Can
- 12 3. DreamsTime
- 13 4. EyeEm Free Photo App For Sharing & Selling Images
- 14 5. Foap Sell Your Photos
- 15 Final Words –
Top 5 Best Photo Selling Apps For Android Phones
कई लोगो की हॉबी होती है Photos को क्लिक करना चाहे वो Nature हो या कोई वस्तु या जानवर वो फ़ोटो को अपने शौक के लिए खींचते हैं। पर वही कई लोग अपने कमाई के लिए भी ऐसा करते हैं।
एक अच्छे से फ़ोटो को लेने कई चीजो की जरूरत पड़ती हैं, जैसे कि एक तो ढंग का Camera और Location या वस्तु जिसकी तस्वीर हम ले रहे हैं। अगर ये सब ठीक रहा तो एक अच्छा फ़ोटो क्लिक करना आसान हो जाता हैं।
पर अगर सिर्फ कैमरे की बात करे तो अब के Smartphones में ही Cameras इतने अच्छे हो गए है कि हमे DSLR जैसी कैमरों की जरूरत नही पड़ती हैं। हालांकि एक कमरे से लिये गए फ़ोटो और एक फ़ोन के कैमरे से लिए गए फ़ोटो में बहुत अंतर होता हैं।
Photo Selling Apps पर Photos कैसे Sell करें?
क्या आप जानते है कि आप अपने एक फ़ोटो को सेल करके 100$ तक कमा सकते हैं, और ज्यादा नही तो अगर आपके फ़ोटो में दम है तो आप इस से ज्यादा भी कमा सकते हैं.
अगर आप Photos अपने फ़ोन के Camera से खींचते है तो जरूरी नही है एक अच्छा फ़ोन होगा तभी आप एक अच्छा फ़ोटो ले पाएंगे आपका बस फ़ोन का कैमरा अच्छा होना चाहिए और आपको ढंग से खींचना आना चाहिए।
साथ ही आपका खींचा हुआ फ़ोटो Unique होना चाहिए, मतलब यह कि आपका फ़ोटो आपके फ़ोन के Camera से लिया हुआ होना चाहिए, क्योंकि अगर वो फ़ोटो कही और भी हुआ तो उसकी मान्यता नही रह जायेगी।
तो चलिए अब इन Top 5 Best Photo Selling Apps के बारे में जानते हैं, जिसको हमने इन Apps के रेटिंग्स और Uniqueness के हिसाब से डिवाइड कर रखा हैं। Visit web site
1. ShutterStock Contributo
ShutterStock :- यह एक बहुत ही फेमस Website हैं, जहां से आप Free Photos को डाउनलोड भी कर सकते हैं और इस पर अपने Photos को Sell भी कर सकते हैं। अगर बात करे फ़ोटो Selling की तो यह App और वेबसाइट सबसे अच्छा है इस मामले में।
यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप बड़े ही आसानी से अपने Images को बेच सकते हैं, साथ ही यह 15 सालों से इस तरह से काम कर रहा है, जहां इसके लाखों में Contributors हैं, जिसमे आप भी शामिल हो सकते हैं।
वही सबसे पहले सिर्फ यह सब इसके Website के माध्यम से ही होता था और अब जैसे जैसे इसके यूज़र्स बढ़े और यह पॉपुलर हुआ उसके बाद अब इनका Android Application भी लांच कर दिया हैं।
- Top 10 Computer Keyboard ShortCut Keys And Tricks
- Chrome Browser Me Dark Mode Enable Kaise Kare?
- घर बैठे पैसे कमाने के Top 5 Best Online Earning Apps
जहां आप इसके दूसरे App, ShutterStock – Stock Photos App की मदद से आप Free Images को Download कर सकते हैं और साथ ही आप Shutter Stock Contributor पर SignIn करके अपना Account बनाकर इस पर अपने Photos Sell कर सकते हैं। तो चलिए अब इस ऐप्प के फ़ीचर्स पर नजर डालते हैं।
ShutterStock Contributor App Features
- Image Submission :- आप इस बड़े ही आसानी से अपने Photos को Submit और Upload कर सकते हैं वो भी अपने फ़ोन से और पैसे कमा सकते हैं और आपके द्वारा Upload किया हुआ फ़ोटो Google Search Result में दिखेगा।
- Earnings & Activity :- इसकी मदद से आप अपने Earnings पर आसानी से नजर रख सकते हैं और आपने किस दिन कितना कमाया था और कमा रहे है उन सबका Record रख सकते हैं।
- Upload Anytime Any Where :- इस ऐप्प की सबसे बेस्ट थिंग यह है की आप कभी भी किसी भी समय फ़ोटो लेकर इस पर अपलोड कर सकते हैं और आप उसके स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
- आप ऐप्प के अलावा इसके वेबसाइट की मदद से भी यह काम कर सकते हैं बस इसके लिए आपको लॉगिन करना होगा अपने Account से।
2. Snapwire
Snapwire :- यह भी एक अच्छा फ़ोटो Selling App हैं, जिस पर आप अपने द्वारा खिंचे गए फ़ोटो को बेच कर पैसे कमा सकते हैं, हालांकि यह Sutterstock के मुकाबले आपको कुछ चीजो में कमी मिलेगी।
अब अगर इस ऐप्प की बात करे तो इस पर भी आपको अपने Best Photos को बेचने के लिए अपलोड करना होगा, जहां से अगर आप चाहे तो SnapWire Challange में Participate कर सकते हैं।
जहां आपको Levels को Up करना होगा, उसके बाद जैसे जैसे आप आगे बढ़ेंगे आपको Paid Buyers के Request मिलने लगेंगे और आपको Extra Reward भी मिलता हैं। वही अगर आपका फ़ोटो Buyer खरीद लेता है तो आपको तुरंत उसके पैसे मिल जाते हैं।
With SnapWire App You Can
- आप Snapwire Challenges में Participate करके Award Money कमा सकते हैं।
- अपने Photography Level को Up करके आप Exclusive Paid Access को पा सकते है जहां आपको Business Photos को उनके Brands के लियर देने होंगे।
- आप अपने Photos को डायरेक्ट अपने फ़ोन के Gallery, Camera और Cloud Storage से अपलोड कर सकते हैं।
- अपने Best Photos को Sell कर सकते हैं, इसके Stock Photography marketplace पर।
- इसके दुनिया भर के सभी Photographers के साथ जुड़ सकते हैं, बात कर सकते हैं।
- Real Time Notifications आपको आपके फोन पर मिलता हैं।
- आपके Photos के बिकने पर बिना किसी प्रॉब्लम के उसके पैसे आपको मिल जाता हैं।
3. DreamsTime
DreamsTime :- Online Photos Selling के मामले में यह App भी ShutterStock से कम नही है, जहां यह आपको आपके फ़ोटो की सही वैल्यू प्रदान करता है। वही इस पर Shutterstock के मुकाबले Competition भी बहुत ज्यादा नही हैं।
वही कमाई के लिए यह इसलिए भी अच्छा है क्योंकि ये आपको आपके हर फ़ोटो पर 25-50% तक की Revenue Shares को देता हैं, वही अगर आपका फ़ोटो Unique हुआ तो आपको 10% + में Bonus भी देता हैं।
- Many Ways To Upload Images :- इस ऐप्प में आपको Photos Upload करने के बहुत से तरीके मिल जाता है, जिसमे – Google Drive, DropBox, Fotor, Google Photos जैसे बजट से Ways से अपने इमेज अपलोड कर सकते हैं।
- Upload Photos From Phone :- आप डायरेक्ट अपने फ़ोन से फ़ोटो को अपलोड कर सकते हैं।
- Real Time Sales Notification :- जैसे ही आपका फ़ोटो कही Sell होता है, तो यह आपको उसी समय Notification के जरिए बात देगा, उसके बारे में कई आपका फ़ोटो अभी Sell हुआ हैं।
- इसके अलावा आप अपने Earnings को ट्रैक कर सकते हैं, साथ ही आप अपने Images के Statistics को ट्रैक कर सकते हैं उस पर नजर रख सकते हैं।
4. EyeEm Free Photo App For Sharing & Selling Images
EyeEm :- एक बहुत अच्छा Image Selling App हैं, जहां बाकी सबकी तरह ही इसमें सभी फ़ीचर्स मिल जाता है। आप अपने फोटोग्राफी वाले पैशन को Income में बदल सकते हैं।
जिसमे यहां आपको दुनिया भर के लगभग 20M की Creator वाले Community से जुड़ने का आपको मौका मिलता हैं। EyeEm के साथ खोज करने के लिए बहुत सारे तरीके हैं। नए और आने वाले फोटोग्राफरों से Daily और Weekly हाइलाइट्स के साथ-साथ पूरी दुनिया में छवि खरीदारों के लिए प्रदर्शनि, पुरस्कारों के साथ यहां आपको अपने Images को Sell करने का मौका मिलता हैं।
आईईएम मिशन के साथ आप और Prizes Win कर सकते हैं, साथ ही अपनी प्रतिभा को चमकने दो, और मीडिया एजेंसियों और ब्रांडों द्वारा उपयोग के लिए अपनी तस्वीरें जमा कर सकते हैं।
- PERFECT PICTURES :– अगर आपके फ़ोटो में कही कमी रह भी गया होगा तो, इनकी Community और इनके द्वारा Provide किये गए Tutorials आपकी मदद से करेंगे आपके Photography को Improve करने में.
- COMPUTER VISION TECHNOLOGY :– आप इनकी Aesthetic Technology के इस्तेमाल से पता कर सकते हैं कि आपकी कौन सी फ़ोटो Selling में ज्यादा अच्छा काम करेगी।
- SEAMLESS EDITING :– आपको यहां पर Free Full Suit Of Filters भी मिलता है जहां से आप Style और Editing Tools का इस्तेमाल करके अपने फोटो को और अच्छा बना सकते हैं।
5. Foap Sell Your Photos
Foap :- अगर आप एक फ़ोटो Selling के लिए App ढूंढ रहे है तो ये भी एक अच्छा ऐप्प है जहां आप Photos को Sell कर सकते हैं, पर अभी तक जितने भी आपको बताये हैं उनसे थोड़ा कम।
- MX Player Kya Hai? Top 5 Hidden Features Of MX Player पूरी जानकारी हिंदी में
- WhatsApp Status Download Aur Save Kaise Kare?
- FTP Kya Hota Hai और यह कैसे काम करता हैं? FTP को कैसे यूज़ करें?
- Top 5 Health And Fitness Apps For Android
मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हु क्योंकि यह पोस्ट ऐप्प की Review और Ratings के बेहल्फ़ पर सभी Apps को चुना हैं, हालांकि यह ऐप्प भी बाकी सबकी तरह ही आपको सभी ऑप्शन्स और फ़ीचर्स देता हैं। तो चलिए इसके बाकी फ़ीचर्स पर नजर डालते हैं।
- आप इसके वेबसाइट पर भी Foap.com पर जाकर भी Photos Sell कर सकते हैं।
- Foap पर आपको Top Brands मिल जाता है जिन से जुड़कर आप उनको अपने फ़ोटो बेच सकते है।
- साथ ही आप जब अपने Photos यहां अपलोड करते है तब ये अपने पार्टनर्स के साथ भी आपके Photos को शेयर करता है, जैसे – Getty Images जिस से आपके Photos जल्दी सेल होने के चान्सेस बढ़ जाते हैं।
- Sell करने के साथ-साथ आप यहां से Photos को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
- अपने Photos को डायरेक्ट अपने फ़ोन से Upload कर सकते हैं, साथ ही Upload की कोई लिमिटेशन नही है, आप जितने मर्जी फोटोज अपलोड कर सकते हैं।
Final Words –
Apps और Websites तो बहुत सी है Online Photos को Sell करने के लिए पर आपको जिन Apps के बारे में बताया है वो लाखो यूज़र्स के द्वारा Trusted हैं और लोग इन पर अपने Photos Sell करके अच्छे खासे Income कर रहे हैं।
अगर आप भी एक Photographer है या आपको फ़ोटो लेना पसंद हैं, तो आप यहां पर अपने फोटोज को बेच सकते है, बस जिन Photos को आप अपलोड करे वो आपके खुद का होना चाहिए।
कही से लेकर Edit किया हुआ या आप एक Photo को दो जगहों पर Share ना करें, तो बस दोस्तों इस पोस्ट में इतना ही आशा करता हु आपको ये 5 Best Photo Selling Apps की लिस्ट पसंद आई होगी।
ऐसी ही जानकारियों के लिए यहां विजिट करते रहे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले और ऐसे ही आपना प्यार देते रहे मैं मिलूंगा अगले पोस्ट के साथ, तब तक अपना ध्यान रखें। धन्यवाद।।